The Lallantop
Advertisement

'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ ने छोड़ी एक्टिंग

दीपिका ने कहा-''अब मैं एक्टिंग नहीं करना चाहती. मेरा हो गया. मै आगे की ज़िंदगी एक मां और एक हाउसवाइफ के तौर पर जीना चाहती हूं.''

Advertisement
dipika kakar, sasural simar ka,
'ससुराल सिमर का 2' के एक सीन में दीपिका कक्कड़.
font-size
Small
Medium
Large
29 मई 2023 (Updated: 29 मई 2023, 16:21 IST)
Updated: 29 मई 2023 16:21 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sasural Simar Ka फेम एक्टर Dipika Kakar ने एक्टिंग छोड़ दिया है. दीपिका का कहना है कि उन्होंने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. 15-20 साल काम कर चुकी हैं. अब वो इस पेशे से दूर हाउसवाइफ और मां के तौर पर ज़िंदगी में आगे बढ़ना चाहती हैं. दीपिका कक्कड़ आखिरी बार 2020 में आए टीवी शो 'कहां हम कहां तुम' में नज़र आई थीं. वो Bigg Boss 12 की विनर भी रह चुकी हैं. 

दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने इसी साल इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया कि वो प्रेग्नेंट हैं. अब दीपिका ने एक इंटरव्यू में ये कंफर्म कर दिया है कि वो एक्टिंग करियर छोड़ने जा रही हैं. टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने इस फैसले पर बात करते हुए कहा-

''मैं प्रेग्नेंसी वाला ये फेज़ एंजॉय कर रही हूं. अलग लेवल का एक्साइटमेंट है. मैंने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. लगातार 10-15 साल तक काम करना जारी रखा. जैसे मेरी प्रेग्नेंसी वाली जर्नी शुरू हुई, मैंने शोएब को बोल दिया कि अब मैं एक्टिंग नहीं करना चाहती. मैं ये पेशा छोड़ना चाहती हूं. मेरा हो गया. मुझे और काम नहीं करना है. मैं अपनी आगे की ज़िंदगी एक मां और एक हाउसवाइफ के तौर पर जीना चाहती हूं.'' 

दीपिका ने अपना करियर एयर होस्टेस के तौर पर शुरू किया था. कुछ समय तक वो काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग का रुख किया. 2010 में उन्होंने इमैजिन टीवी पर आने वाले शो 'नीर भरे तेरे नैना देवी' से दीपिका का एक्टिंग करियर शुरू हुआ. उसके बाद वो हिट शो 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में काम किया. मगर उन्हें असली सफलता मिली, 'ससुराल सिमर का'. 6 साल तक चले इस शो में उन्होंने सिमर भारद्वाज का टाइटल कैरेक्टर प्ले किया था. इस शो के बाद उन्होंने फुल टाइम किसी फिक्शन शो में काम नहीं किया.

dipika kakar, sasural simar ka,
‘ससुराल सिमर का’ के पोस्टर पर दीपिका कक्कड़.

दीपिका कक्कड़ ने आगे अपने करियर में 'नच बलिए 8', 'झलक दिखला जा 8' और 'बिग बॉस 12' जैसे रियलिटी शोज़ में हिस्सा लिया. 'नच बलिए' की फाइनलिस्ट बनीं. 'बिग बॉस' की विजेता रहीं. 2019 में उन्होंने स्टार प्लस के शो 'कहां हम कहां तुम' में काम करना शुरू किया. 2020 में ये शो खत्म हो गया. उसके बाद उन्होंने कई शोज़ में गेस्ट रोल्स किए. 2018 में उनका फिल्म डेब्यू हुआ. दीपिका ने जे.पी.दत्ता की फिल्म 'पलटन' में कैप्टन पृथ्वी सिंह डागर की मंगेतर का रोल किया था.  

'ससुराल सिमर का' के सेट पर उनकी मुलाकात शोएब इब्राहिम से हुई. जो कि उनके को-एक्टर थे. 2018 में दोनों ने शादी कर ली. 2023 में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया कि वो मां बनने जा रही हैं. अब उन्होंने एक्टिंग छोड़ने की घोषणा कर दी है. 

वीडियो: 10 मज़ेदार भौचक्का करने वाले फैंटसी ड्रामा टीवी शो

thumbnail

Advertisement

Advertisement