The Lallantop
Advertisement

''हानिया आमिर की वजह से दिलजीत की 'सरदार जी 3' को बहुत नुकसान होगा''

दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की फिल्म 'सरदार जी 3' के प्रोड्यूसर गुनबीर सिंह सिद्धू ने कहा, अब कभी किसी पाकिस्तानी एक्टर के साथ काम नहीं करेंगे.

Advertisement
sardar ji 3
'सरदार जी 3' इंडिया में रिलीज़ नहीं होगी.
pic
मेघना
27 जून 2025 (Published: 08:32 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Diljit Dosanjh की Sardaar Ji 3 को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म में Pakistani actress Hania Aamir के होने से लोग ख़फा हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम अटैक के बाद लोगों के अंदर आक्रोश है. इसी वजह से लोगों को दिलजीत का हानिया के साथ काम करना पसंद नहीं आ रहा. इंडिया में इस फिल्म की रिलीज़ को लेकर विरोध हो रहा है. अब 'सरदार जी 3' के प्रोड्यूसर ने कहा कि इन सब चक्करों में फिल्म का रेवेन्यू करीब आधा हो जाएगा. इसी की वजह से पिक्चर को बहुत नुकसान भी होगा.

बीते दिनों सिंगर मीका सिंह, गुरु रंधावा जैसे सितारों ने दिलजीत के विरोध में बातें लिखी थीं. हानिया आमिर के साथ काम करने और खासकर इस वक्त फिल्म को रिलीज़ करने के दिलजीत के फैसले पर सवाल उठाया था. अब फिल्म के प्रोड्यूसर गुनबीर सिंह सिद्धू ने हानिया की कास्टिंग और उनकी वजह से फिल्म को होने वाले नुकसान पर बात की. NDTV से बात करते हुए गुनबीर ने कहा,

''जो लोग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं वो जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग फरवरी-मार्च 2025 में ही की गई थी.हमने इसे यूके में शूट किया था. उस समय ऐसा कोई माहौल नहीं था. दोनों देशों के बीच सामान्य रूप से काम चल रहा था. भारत सरकार या किसी अन्य संस्था की ओर से कोई रोक-टोक नहीं थी.''

गुनबीर ने कहा कि पहलगाम अटैक के बाद पूरी टीम ने तय किया कि फिल्म को इंडिया में रिलीज़ नहीं करेंगे. बोले,

''जब हमें इस हमले के बारे में पता चला तो हमने तय किया कि फिल्म को भारत में रिलीज़ नहीं करेंगे. हम किसी भी तरह से अपने लोगों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे. इस घटना से हम भी आहत थे. इसी सम्मान को ध्यान में रखते हुए हमने तय किया कि फिल्म को सिर्फ विदेश में ही रिलीज़ किया जाएगा. विदेश में किसी सरकार की तरफ से कोई प्रतिबंधन नहीं था. हमने भारत में यू-ट्यूब पर इसका ट्रेलर तक नहीं रिलीज़ किया. ना ही किसी तरह की प्रमोशनल एक्टिविटीज़ की.''

उन्होंने आगे कहा,

''मेरी पिछली फिल्म 'जट्ट एंड जुलिएट 3' पिछले साल रिलीज़ हुई थी. इसमें दिलजीत और नीरू थे. ये पहली पंजाबी फिल्म थी जिसने 100 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. इसका 40 प्रतिशत बिज़नेस इंडिया से आया था. वहीं 60 प्रतिशत ओवरसीज़ मार्केट से. तो आप ये अंदाज़ा लगा सकते हैं कि हमने इंडिया से करीब 40 करोड़ रुपये कमाए थे. ऐसी स्थिती में क्लियर है कि हमें 40 प्रतिशत का नुकसान होने जा रहा है.''

गुनबीर ने ये भी कहा है कि उन्होंने अब तय कर लिया है कि वो कभी भी किसी भी पाकिस्तानी एक्टर के साथ काम नहीं करेंगे. वैसे दिलजीत की इस फिल्म की वजह से कई दूसरे प्रोड्यूसर्स और प्रोजेक्ट्स पर भी असर पड़ रहा है. बीते दिनों FWICE ने 'बॉर्डर 2' के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, सनी देओल और इम्तियाज़ अली को नोटिस भेजा. उनका कहना है कि दिलजीत को 'बॉर्डर 2' से हटाया जाए. साथ ही इम्तियाज़ की फिल्म से भी उन्हें बाहर किए जाने की मांग की गई है.

ख़ैर, 'सरदार जी 3' की बात करें तो फिलहाल इस पिक्चर को इंडिया में रिलीज़ नहीं किया जाएगा. 27 जून को ये फिल्म सिर्फ ओवरसीज़ मार्केट्स में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: दिलजीत दोसांझ ने वरुण धवन और अर्जुन कपूर की 'नो एंट्री 2' क्यों छोड़ दी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement