The Lallantop
Advertisement

दिलजीत के दिल्ली वाले कॉन्सर्ट की टिकटें मिनटों में हवा, पता है बाद में कितने की बिकीं?

Diljit Dosanjh के Dil-Luminati कॉन्सर्ट की टिकटें बेचकर लोग एक महीने की सैलेरी जितना प्रॉफिट कमा रहे.

Advertisement
Diljit Dosanjh, Dil-Luminati
दिलजीत दोसांझ दो महीने के इंडिया टूर में करीब 10 शहरों में अपनी परफॉर्मेंस देंगे.
pic
मेघना
13 सितंबर 2024 (Updated: 13 सितंबर 2024, 12:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कल मेरी दोस्त अंकिता का मेरे पास कॉल आया. बोली- ''यार तुझसे एक काम है.'' मैंने कहा- बताओ... (वैसे भी दोस्त बगैर काम के फोन करें, असंभव). ख़ैर, अंकिता ने कहा- ''मुझे Diljit Dosanjh के शो का टिकट दिला दे.'' मैंने कहा - ''मैं कहां से दिलाऊं, बुक करवा लो फलाना-फलाना ऐप से." तो बोली - ''अगर टिकट मिल रही होती तो तुम्हारे पास फोन क्यों करती? (देखा, आ गया ना मतलब) तुम पत्रकार हो, तुम्हारे कॉन्टैक्ट होंगे, जुगाड़ लगवा दे यार, दो टिकट दिलवा दे.''

मेरा माथा ठनका. इसके बाद मैंने थोड़ी छानबीन की. बुकिंग ऐप्स को खंगालना शुरू किया. मगर मुझे दिलजीत के कॉन्सर्ट Dil-Luminati India Tour की टिकटें कहीं नहीं नज़र आईं. पता चला ये टिकटें तो सोल्ड आउट हो चुकी हैं. मतलब सारी की सारी टिकटें कुछ मिनटों में ही बिक गईं. कई जगहों पर तो ये दावा किया जा रहा है कि लोग इन टिकटों को बल्क में खरीदकर, ब्लैक में बेच रहे हैं. और बहुत ज़्यादा प्रॉफिट कमा रहे हैं.

12 सितंबर को दोपहर एक बजे पब्लिक के लिए टिकट सेल ओपन की गई. HDFC Pixel Credit Card होल्डर्स के लिए ये सेल सबसे पहले खोली गई. टिकट के दाम भी कोई कम नहीं थे. कॉन्सर्ट की सबसे कम रेट की टिकट का दाम 1,499 रुपये था. ये सिल्वर टिकट था. वही जिसे खरीदकर लोग भीड़ में सबसे पीछे खड़े होकर बड़ी स्क्रीन पर कॉन्सर्ट को इंजॉय करते हैं. फिर गोल्डन टिकट थी 3999, 4999 और 5999 के अलग-अलग दाम पर. इसके बाद दो कैटेगरी की टिकटें और थीं. 9999 और 12,999 रुपये की. इतने महंगे टिकट होने के बाद भी मिनटों में कॉन्सर्ट के सारे टिकट बिक गए.

कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइज़र और Saregama India Ltd के बिज़नेस हेड जन्मजय सहगल ने NDTV से बात करते हुए बताया,

''हमने ऑलरेडी 1.5 लाख टिकट्स बेच दी हैं. वेन्यू की भी लिमिटेशन्स हैं. मगर हमारे पास अभी भी टिकट के लिए बहुत डिमांड आ रही है. मगर नियम और रेग्युलेशन्स के चलते हम इससे ज़्यादा टिकट नहीं बेच रहे. हमें 10 वेन्यू में करीब 2 लाख की भीड़ की उम्मीद है.''    

उन्होंने आगे बताया,

''पहले दिन प्री-सेल में 8 से 10 हज़ार का ट्रांसेक्शन एक मिनट में किया गया. सिर्फ 15 मिनट में एक लाख टिकटें बिक गईं. दिल्ली वाले शो की बुकिंग ने तो हमें सरप्राइज़ ही कर दिया. हम इस कॉन्सर्ट के लिए एक बहुत बड़ा सेटअप प्लान कर रहे हैं. जैसा आज तक लोगों ने नहीं देखा होगा.''

दिल्ली में इस कॉन्सर्ट की सिर्फ दो कैटेगरी की टिकटें बिक रही हैं. इसकी टिकट 12,999 और 19,999 रुपये की बिक रही है. ये टिकटें भी मिनटों में हवा हो गईं. वैसे सोशल मीडिया पर कई ऐसे मामले आए हैं जिनमें लोगों ने शिकायत की है कि कॉन्सर्ट की टिकटें ब्लैक में बिक रही हैं. लोग बल्क में इन टिकट्स को खरीद कर दोगुने-तीन गुने दामों पर बेच रहे हैं. जो टिकट 12,999 या 19,999 के थे, वो 30 से 35 हज़ार के बिक रहे हैं. लोग ये तक कह रहे हैं कि इन टिकटों को बेचकर वो निफ्टी और सेंसेक्स से ज़्यादा रिटर्न ले रहे हैं.

अब ये भी जान लीजिए कि ये कॉन्सर्ट कब और कहां हो रहा है -

26 अक्टूबर - दिल्ली 
15 नवंबर - हैदराबाद 
17 नवंबर - अहमदाबाद 
22 नवंबर - लखनऊ 
24 नवंबर - पुणे 
30 नवंबर - कोलकाता 
06 दिसंबर - बैंगलुरू 
08 दिसंबर - इंदौर 
14 दिसंबर - चंडीगढ़ 
29 दिसंबर - गुवाहाटी

इस दो महीने लंबे शेड्यूल में दिलजीत भारत के 10 शहरों में जाएंगे. इसके बीच 09 नवंबर को उनका टूर अबु धाबी में भी होगा. जहां वो इसी कॉन्सर्ट के अंडर परफॉर्म करेंगे.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ की एंट्री, आयुष्मान खुराना भी हो सकते हैं हिस्सा

Advertisement