The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Diljit Dosanjh Walks Out of No Entry 2 starring Varun Dhawan and Arjun Kapoor

दिलजीत दोसांझ ने वरुण धवन और अर्जुन कपूर की 'नो एंट्री 2' क्यों छोड़ दी?

'नो एंट्री' का सीक्वल लंबे समय से बनाने की तैयारी चल रही है. मगर कुछ न कुछ पेच फंस ही जा रहा है.

Advertisement
diljit dosanjh, no entry 2,
पिछले दिनों दिलजीत अपने मेट गाला डेब्यू की वजह से खबरों में थे.
pic
शुभांजल
15 मई 2025 (Published: 06:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2005 में रिलीज हुई Salman Khan की मल्टी-स्टारर फिल्म No Entry लोगों को आज तक याद है. जब प्रोड्यूसर Boney Kapoor ने इसका सीक्वल अनाउंस किया, तो लोग एक्साइटेड हो गए. मालूम चला कि इस पार्ट को नई स्टारकास्ट के साथ बनाया जाएगा. इसके लिए Varun Dhawan, Arjun Kapoor और Diljit Dosanjh के नाम फाइनल कर लिए गए थे. अगले कुछ समय में शूटिंग शुरू होनी थी. मगग उससे कुछ ऐसा हो गया कि ये फिल्म फिर से लटकती नज़र आ रही है. खबरों के मुताबिक दिलजीत ने ये पिक्चर छोड़ दी है.  

फिल्मफेयर के अनुसार, दिलजीत ने ये फिल्म क्रिएटिव डिफरेंस के चलते छोड़ी है. उन्होंने सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया, 

"दिलजीत, वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ काम करने को लेकर बहुत एक्साइटेड थे. लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में वो फिल्म के क्रिएटिव आइडियाज़ से सहमत नहीं हो पाए. इसी वजह से उन्होंने इस प्रोजेक्ट से अलग होने का फैसला लिया है!"

इस बारे में जब डायरेक्टर अनीस बज़्मी से पूछा गया, तो उन्होंने कुछ भी कमेंट करने से इन्कार कर दिया. उन्होंने कहा,

"मैं अभी इस मुद्दे पर कुछ भी कमेंट नहीं कर सकता. बेहतर होगा यदि आप इस बारे में बोनी (कपूर) से पूछें!"

फिलहाल, न बोनी कपूर ने इस पर कुछ जवाब दिया है, न किसी और ने. दिलजीत फिल्म का हिस्सा रहेंगे या नहीं, इसको लेकर अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. बता दें कि दिलजीत, अर्जुन और वरुण के अलावा तमन्ना भाटिया के भी इस फिल्म से जुड़ने की खबरें आ रही थीं. मगर उस पर मुहर लगनी बाकी है. ‘नो एंट्री 2’ को अगले साल दिवाली पर रिलीज़ किया जाना था. हालांकि दिलजीत के फिल्म से अलग होने के बाद ऐसा होने की संभावना कम ही लग रही है. 

जहां तक 'नो एंट्री' की बात है, उसमें सलमान के अलावा अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बसु, ईशा देओल और लारा दत्ता ने काम किया था. ये 2002 में बनी प्रभु देवा स्टारर तमिल फिल्म 'चार्ली चैप्लिन' का रीमेक थी. 20 करोड़ के बजट में बनी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. 74 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ये 2005 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन भी फिल्म बनी. बोनी कपूर के अनुसार, वो ‘नो एंट्री 2’ में इस पुरानी स्टारकास्ट को दोहराना चाहते थे. मगर उन्होंने ऐसा इसलिए नहीं किया, क्योंकि सब लोग अपने-अपने प्रोजेक्ट में व्यस्त थे.

अगर दिलजीत की बात करें, तो उनकी फिल्म ‘पंजाब 95’ सेंसर बोर्ड के पास फंसी हुई है. CBFC ने उसमें 120 कट्स लगाने की मांग की है. जिस पर मेकर्स राजी नहीं है. दिलजीत ‘सरदार जी 3’ में भी काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स थीं कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. मगर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. जिसकी वजह से ये प्रोजेक्ट फंस गया है. इसके अलावा दिलजीत, सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ में भी काम कर रहे हैं. इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग जोरों-शोंरों से चल रही हैं. इसमें भी दिलजीत के को-स्टार वरुण धवन हैं. दिलजीत ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि वो फिल्म में निर्मलजीत सिंह सेखों नाम के एयर फोर्स ऑफिसर का रोल कर रहे हैं. जिन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया था.

वीडियो: बॉर्डर 2 को लेकर बड़ा अपडेट, बड़े एक्शन सीन वरुण-दिलजीत के खाते में

Advertisement