The Lallantop
Advertisement

सनी देओल के साथ 'बॉर्डर 2' का शूट शुरू करेंगे दिलजीत दोसांझ

पहले शेड्यूल में दिलजीत और सनी देओल साथ में शूट करेंगे और दूसरे शेड्यूल में वरुण धवन के साथ उनके सीन्स फिल्माए जाएंगे.

Advertisement
Diljit dosanjh
रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म में दिलजीत का रोल बहुत दमदार है.
pic
गरिमा बुधानी
29 मई 2025 (Published: 07:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kajol की थ्रिलर फिल्म Maa का trailer आया, Hera Pheri 3 में कार्तिक की कास्टिंग पर बोले Suniel Shetty, जून में Border 2 का शूट शुरू करेंगे Diljit Dosanjh. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'मून नाइट' के दूसरे सीज़न का अपडेट आया

मार्वल के शो 'मून नाईट' के दूसरे सीज़न से जुड़ा अपडेट आया है. कॉमिकबुक को दिए इंटरव्यू में 'मून नाइट' के क्रिएटर जेरेमी स्लेटर ने कहा, "इस बारे में केविन फाइगी या ऑस्कर आइज़ैक से बात कीजिए. सब उनके हाथ में है."

2. क्लोई ओकुनो की फिल्म में ओलिविया कुक

'वॉचर' फेम डायरेक्टर क्लोई ओकुनो की फिल्म में ओलिविया कुक लीड रोल में होंगी. फिल्म का नाम है 'ब्राइड्स'. ये एक थ्रिलर फिल्म है. पहले ये रोल माइका मोनरो करने वाली थीं लेकिन उन्होंने डेट्स के चलते इस फिल्म को करने से मना कर दिया था.

3. काजोल की थ्रिलर फिल्म 'मां' का ट्रेलर आया

काजोल की फिल्म 'मां' का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि अपनी बेटी को शैतानी ताकतों से बचाने के लिए एक मां किस हद तक जा सकती है. फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

4. 'हेरा फेरी 3' में कार्तिक की कास्टिंग पर बोले सुनील

कुछ सालों पहले जब 'हेरा फेरी 3' अनाउंस हुई थी तब इसमें अक्षय नहीं थे. परेश रावल, सुनील शेट्टी और अभिषेक बच्चन होने वाले थे. फिर खबर आई कि इसमें कार्तिक आर्यन को कास्ट किया जाएगा. अब इस बारे में सुनील शेट्टी ने बात की है. ज़ूम को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''एक पिक्चर आइकॉनिक तब बनती है, जब जनता को उसके किरदार याद हों. राजू, श्याम और बाबू भैया को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. जब फिल्म में कार्तिक को रखने की बात चल रही थी, तब भी उन्हें अक्षय वाला किरदार नहीं दिया जा रहा था. वो कोई दूसरा किरदार निभाने वाले थे.''

5. जाह्नवी-सिद्धार्थ की 'परम सुंदरी' का टीज़र आया

जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' का फर्स्ट लुक टीज़र आ गया है. ये एक रोमांटिक फिल्म है, जहां नॉर्थ के लड़के को साउथ की लड़की से प्यार हो जाता है. फिल्म को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है. 'परम सुंदरी' 25 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी.

6. जून में 'बॉर्डर 2' का शूट शुरू करेंगे दिलजीत

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ भी ज़रूरी रोल में नज़र आएंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 जून से दिलजीत फिल्म का शूट शुरू करेंगे. पहले शेड्यूल में दिलजीत और सनी देओल साथ में शूट करेंगे और दूसरे शेड्यूल में  वरुण धवन के साथ उनके सीन्स फिल्माए जाएंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म में दिलजीत का रोल बहुत दमदार है.

वीडियो: दिलजीत दोसांझ ने वरुण धवन और अर्जुन कपूर की 'नो एंट्री 2' क्यों छोड़ दी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement