The Lallantop
Advertisement

हानिया आमिर की कन्ट्रोवर्सी पर पहली बार बोले दिलजीत, कहा - "देशों के बीच लड़ाई चल रही..."

दिलजीत दोसांझ ने कहा कि वो राजनीति पर कमेंट कर के कोई गलती नहीं करना चाहते.

Advertisement
diljit dosanjh, hania aamir, sardaar ji 3
'सरदार जी 3' को इंडिया में रिलीज़ नहीं किया जाएगा.
pic
शुभांजल
24 जून 2025 (Published: 12:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Pahalgam Terror Attack के बाद भारत में सभी पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन कर दिया गया था. उसके बाद खबर आई कि Diljit Dosanjh की अपकमिंग फिल्म Sardaar Ji 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir काम कर रही हैं. हानिया ने Operation Sindoor पर भारत की आलोचना भी की थी. इस बात का जनता ने काफी विरोध किया. बीते रविवार ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर आया. उसमें हानिया को देखकर लोग भड़क गए. दिलजीत को ट्रोल किया जाने लगा. अब इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच दिलजीत ने अपना पक्ष रखा है.

दिलजीत ने इस मुद्दे पर डायरेक्टली तो कमेंट नहीं किया. लेकिन ग्रैमी के प्रेज़ीडेंट पैनोस पनेय से हुई बातचीत में इस ओर इशारा जरूर किया. अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुई इस वीडियो में वो कहते हैं,

"देशों के बीच लड़ाइयां चल रही हैं और इन चीजों पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं. लेकिन मुझे लगता है कि म्यूजिक एक ऐसी चीज है जो देशों को जोड़ती है. मैं खुद को ब्लैस्ड मानता हूं कि मैं ऐसे काम का हिस्सा हूं जो देशों के बीच प्यार फैलाता है."

दिलजीत ने आगे कहा,

"मुझे लगता है कि हमें देशों से आगे बढ़कर धरती मां पर ध्यान देना चाहिए. ये सारे बॉर्डर भी उसी धरती मां का हिस्सा हैं, और मैं भी उन्हीं का हूं."

इस बातचीत के दौरान दिलजीत पॉलिटिक्स पर कमेंट करने से बचते रहे. उन्होंने कहा कि वो राजनीति पर बात करके कोई गलती नहीं करना चाहते. बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से ही इस फिल्म का लगातार विरोध हो रहा है. इसलिए मेकर्स ने इसे भारत में रिलीज करने के अपने फैसले को टाल दिया है. अब वो 27 जून को इसे ओवरसीज ऑडियन्स के लिए ही रिलीज करेंगे. यहां तक कि भारतीय दर्शकों ने फिल्म का ट्रेलर भी इंस्टाग्राम पर देखा, यूट्यूब पर नहीं. क्योंकि भारत में ये ट्रेलर ब्लॉक हो चुका है.  

कुछ दिन पहले BJP चित्रपट कामगार अघाडी समेत कुछ और संगठनों ने भी इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की थी. इसके लिए केवल हानिया ही नहीं, कुछ अन्य पाकिस्तानी एक्टर्स को भी जिम्मेदार ठहराया गया. दरअसल फिल्म में उनके अलावा नासीर चिन्योति, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे पाकिस्तानी एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. इसलिए लोग फिल्म के CBFC सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग कर रहे थे. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज़ (FWICE) ने दिलजीत और फिल्म के प्रोड्यूसर्स को ऑफिशियली बैन करने का फरमान भी जारी कर दिया था. इस पूरे विवाद के बीच ‘सरदार जी 3’ के मेकर्स ने फैसला लिया है कि वो इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं करेंगे.  

वीडियो: दिलजीत की फिल्म 'पंजाब 95' में 100 से अधिक कट्स, सेंसर बोर्ड ने रोकी रिलीज

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement