The Lallantop
Advertisement

स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीजन 2 के सेट पर सबके फोन टैप करवाए?

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीज़न आ रहा. स्मृति की Z+ सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स के चलते ये फैसला लिया गया है.

Advertisement
smriti irani, Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi,
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने समय का सबसे हिट धारावाहिक था.
pic
शुभांजल
30 मई 2025 (Updated: 30 मई 2025, 10:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2000 से लेकर 2008 तक स्टार प्लस का एक सीरियल बहुत पॉपुलर हुआ. नाम- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi. Ekta Kapoor के प्रोडक्शन में बना ये डेली सोप लगातार 7 सालों तक TRP के मामले में टॉप पर रहा. Smriti Irani भी इसी शो की वजह से चलते घर-घर में पॉपुलर हो गईं. इसलिए हाल ही में जब इसका दूसरा सीजन अनाउंस हुआ, तो लोग एक्साइटेड हो गए. पता चला कि इस सीजन में शो की OG कास्ट- स्मृति और Amar Upadhyay, टीवी पर वापसी करने वाले हैं. स्मृति ने जेड प्लस सिक्योरिटी के बीच इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है. साथ ही सुरक्षा कारणों से शो के सेट पर लोगों के फोन टैप करवाए जा रहे हैं.

इंडिया फोरम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्मृति के कारण सेट पर टाइट सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स हैं. इस वजह से शूटिंग लोकेशन के आसपास बस सीमित लोगों की आवाजाही है. शो से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया, 

"सेट पर मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन को टैप किया जाएगा. बस अमर सर, स्मृति मैम और एकता मैम को छोड़कर. सभी को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से रोका जाएगा. स्मृति मैम Z प्लस सिक्योरिटी के साथ शूटिंग कर रही हैं. इसलिए सेट पर मौजूद हर किसी को स्ट्रिक्ट सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा."

कुछ दिन पहले एकता कपूर ने खुद भी इशारा किया था कि इस शो के दूसरे सीजन में किसी 'पॉलिटिशियन' को कास्ट किया जाएगा. इससे लोगों को ये अनुमान लगाते देर नहीं लगी कि वो स्मृति की ही बात कर रही हैं. हालांकि, इस पर अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी बाकी है. बावजूद इसके, लोगों के बीच इस सीरियल की हाइप अभी से बनने लगी है.

जहां तक ओरिजिनल शो की बात है, तो साल 2000 में प्रीमियर होने के कुछ ही समय में टीवी का सबसे हिट शो बन गया था. स्मृति ने तुलसी विरानी के किरदार में लगातार 5 साल तक बेस्ट एक्ट्रेस-पॉपुलर का इंडियन टीवी अकेडमी अवॉर्ड जीता था. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ इतना सक्सेसफुल शो था कि इसकी TRP हमेशा डबल डिजिट्स में रही. शो में स्मृति और अमर उपाध्याय के अलावा रोनित रॉय, मंदिरा बेदी, इन्दर कुमार, जया भट्टाचार्य और सुधा शिवपुरी जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था. 8 साल तक चले इस शो में कुल 1833 एपिसोड्स थे.  

वीडियो: Smriti Irani ने अमेठी में फोन पर किसे डांटा? Viral Video सामने आ गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement