The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhurandhar: The Real-Life Inspirations Behind The Characters of Ranveer Singh Starrer Film

रणवीर की 'धुरंधर' में अर्जुन, संजय और अक्षय खन्ना के किरदार इन पाकिस्तानी आतंकियों से प्रेरित हैं!

जिस दौर में चौधरी असलम, ल्यारी में ये ऑपरेट कर रहे थे, उस दौरान लोग उनसे अक्सर ये कहते कि वो संजय दत्त की तरह दिखते हैं. अब संजय खुद उनका रोल कर रहे हैं.

Advertisement
ranveer singh, major mohit sharma, sanjay dutt, dhurandhar,
'धुरंधर' क दो पार्ट में रिलीज़ किया जाएगा.
pic
शुभांजल
20 नवंबर 2025 (Updated: 20 नवंबर 2025, 06:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंटरनेट से कुछ भी छिप नहीं सकता. ये बात Dhurandhar के मामले में बिल्कुल सटीक बैठती है. Aditya Dhar पिछले डेढ़-दो साल से जिस फिल्म की कहानी छिपाए घूम रहे थे, वो ट्रेलर आते ही खुल गई. पब्लिक ने Ranveer Singh से लेकर Arjun Rampal से लेकर Akshaye Khanna और Sanjay Dutt के सभी के किरदारों के रियल लाइफ इंस्पिरेशन ढूंढ निकाले हैं.   

ट्रेलर की शुरुआत में बताया जाता है कि 'धुरंधर' की कहानी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है. इसलिए किरदारों के बारे में पता चलते ही लोगों ने उनके रियल लाइफ़ कनेक्शन तलाशने शुरू कर दिए. कौन हैं वो लोग, वो आप नीचे जानेंगे-  

# रणवीर सिंह- मेजर मोहित शर्मा

ट्रेलर में रणवीर के कैरेक्टर को केवल Wrath of God यानी ईश्वर का प्रकोप बताया गया है. इंटरनेट पर काफ़ी पहले से ही ये चर्चा शुरू हो गई थी कि उनका किरदार अशोक चक्र अवॉर्डी मेजर मोहित शर्मा पर आधारित है. फिल्म में रणवीर का लुक ठीक वैसा ही नज़र आ रहा है, जैसा मोहित शर्मा ने अपने खुफिया ऑपरेशन्स के दौरान रखा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहित ने अपना नाम इफ्तिखार भट्ट रखकर हिजबुल मुजाहिदीन के कैंप में घुसपैठ की थी. वहां उन्होंने अकेले ही दो कुख्यात कमांडर्स को मार डाला था. 2009 में उन्होंने कुपवाड़ा में एक और सैन्य ऑपरेशन को अंजाम दिया. वहां आतंकियों से हुई एक भिड़ंत के दौरान उन्होंने घायल रहते हुए भी 4 आतंकियों को मार गिराया था. हालांकि इस लड़ाई में वो खुद भी शहीद हो गए.

major mohit sharma
रणवीर सिंह और मेजर मोहित शर्मा.
# अर्जुन रामपाल- इलियास कश्मीरी

ट्रेलर में अर्जुन रामपाल ISI के खूंखार मेजर इक़बाल के रोल में नज़र आ रहे हैं. उनका किरदार पाकिस्तानी आतंकी इलियास कश्मीरी से मिलता-जुलता नज़र आ रहा है. एक समय पर उसे 'नया ओसामा बिन लादेन' तक कहा जाता था. इलियास भारत में हुए कई आतंकी हमलों से जुड़ा था, जिनमें 2008 का मुंबई हमला भी शामिल है.

arjun rampal
अर्जुन रामपाल और इलियास कश्मीरी.
# आर माधवन- अजित डोवाल

फिल्म में माधवन के फर्स्ट लुक से ही लोगों को हिंट मिल गया था कि उनका रोल नेशनल सिक्योरिटी एड्वाइजर अजित डोवाल से प्रेरित है. डोवाल खुद भी रॉ के इंटेलिजेंस ऑफिसर रह चुके हैं. वो सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयरस्ट्राइक समेत कई बड़े ऑपरेशन्स के मास्टरमाइंड रह चुके हैं. फिल्म में माधवन उन्हीं की तरह चश्मे और हेयरस्टाइल में दिखलाई पड़ रहे हैं.

r madhavan
आर माधवन और NSA अजित डोवाल.
# अक्षय खन्ना- रहमान डकैत

अक्षय का किरदार पाकिस्तानी गैंगस्टर और पॉलिटिशियन अब्दुल रहमान बलोच उर्फ रहमान डकैत से प्रेरित है. उसके बारे में ये कहावत मशहूर थी कि वो लोगों को कसाई की तरह मारता है. फिल्म के एक सीन में अक्षय का किरदार ऐसा करता भी नज़र आता है. ड्रग तस्करों के घर जन्मे रहमान ने पहले अंडरवर्ल्ड में अपना दबदबा बनाया. और आगे चलकर पीपल्स अमन कमेटी नाम का आतंकी संगठन भी खड़ा किया. वैसे, साल 2009 में एक पुलिस एनकाउंटर में उसकी मौत हो गई थी.

akshaye khanna
अक्षय खन्ना और रहमान डकैत.
# संजय दत्त- चौधरी असलम खान

संजय का किरदार SP चौधरी असलम, रियल लाइफ़ पाकिस्तानी पुलिस ऑफिसर चौधरी असलम खान से प्रेरित बताया जा रहा है. दोनों का गेटअप काफ़ी हद तक एक जैसा ही नज़र आ रहा है. असलम एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में कई गैंग्स और ड्रग कार्टल्स को जड़ से खत्म किया. उनका सबसे बड़ा एक्शन ल्यारी शहर में गैंग वॉर के खिलाफ़ माना जाता है. खास बात ये है कि जिस दौर में चौधरी असलम ल्यारी में ऑपरेट कर रहे थे, उस दौरान लोग उनसे अक्सर ये कहते थे कि वो 'शूटआउट एट लोखंडवाला' वाले संजय दत्त की तरह दिखते हैं. अब 15 साल बाद संजय दत्त, खुद चौधरी असलम से प्रेरित किरदार कर रहे हैं.  

sanjay dutt
संजय दत्त और चौधरी असलम खान

हालांकि ये अनुमान सिर्फ ट्रेलर आधार पर लगाए जा रहे हैं. फिल्म आने के बाद ही ये पूरी तरह साफ हो पाएगा कि कौन सा किरदार, किस रियल लाइफ इंसान से प्रेरित या उस पर आधारित है. ‘धुरंधर’ को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट मई 2026 में रिलीज़ हो सकता है.  

वीडियो: 22 साल के लड़के ने बनाया धुरंधर का धांसू ट्रेलर, आदित्य धर का दावा है कि ये इंडिया का टॉप डायरेक्टर बनेगा

Advertisement

Advertisement

()