मैं टूट गया था, मेरे सेल्फ कॉन्फिडेंस पर इसका बहुत असर पड़ा- अक्षय खन्ना
अक्षय खन्ना बताते हैं कि हेयर लॉस उनके लिए ऐसा था, जैसे किसी पियानिस्ट ने अपनी उंगलिया खो दी हों.

Dhurandhar की रिलीज़ के बाद से Akshaye Khanna हर तरफ़ छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी उनकी क्लिप्स तो वायरल हो ही रही हैं. साथ ही उनके कई पुराने इंटरव्यूज़ भी अचानक चर्चा में आ गए हैं. ऐसे ही एक पुराने इंटरव्यू में अक्षय अपने हेयर लॉस यानी गंजेपन पर बात की है. इस इंटरव्यू में वो कहते हैं कि इतनी उम्र में बाल जाने से उनका कॉन्फिडेंस बहुत प्रभावित हुआ. इस चीज़ उनका दिल तोड़ दिया था.
अक्षय केवल 19 साल के थे, जब उनके बाल झड़ने लग गए थे. तब उनका फिल्मी करियर बस शुरू ही हो रहा था. मगर बाल गिरने से उनका कॉन्फिडेंस भी गिर गया था. मिड-डे से हुई बातचीत में अक्षय ने बताया,
"मुझे हेयरलॉस बेहद कम उम्र में ही शुरू हो गया था. मेरे लिए ये ऐसा था, जैसे एक पियानिस्ट ने अपनी उंगलियां खो दी हों. जब तक आप इसे स्वीकार नहीं कर लेते, ये समस्या आपको परेशान करती रहती है. ये ऐसा है, जैसे एक सुबह आप उठें और कहें कि अरे, मैं तो पढ़ ही नहीं सकता. इसका असर आपका पड़ेगा, है न? या आप सुबह उठें और आपके घुटने दर्द कर रहे हों. मगर वो दर्द बंद होने का नाम ही न ले. आप आराम के लिए दवाई ले सकते हैं. मगर फिर आपको एहसास होता है कि आपको कम उम्र में ही घुटनों की सर्जरी करवानी होगी. आप स्पोर्ट्सपर्सन हो सकते हैं. तो हां, ये बात तकलीफ़ देती है."
अक्षय बताते हैं कि बालों की समस्या ने उन्हें मानसिक तौर पर बहुत परेशान किया. वो कहते हैं,
"ये आपके करियर के साल-दो साल खा सकता है. एक एक्टर के तौर पर आप कैसे दिखते हैं, ये बेहद ज़रूरी है. खासकर आपका सिर. मेरा मतलब है कि आप अपने शरीर को फिर भी ढंक सकते हैं. 19-20 साल की उम्र में बालों का जाना, आपको तोड़ देता है. आपका दिल टूट जाता है. ये मानसिक रूप से आपकी जान ले लेता है. हेयरलॉस का असर मेरे सेल्फ-कॉन्फिडेंस पर पड़ा था. शायद मैं जितना स्वीकारता हूं, उससे कहीं ज्यादा."
बता दें कि प्रीमैच्योर बॉल्डनेस अक्सर 30 साल की उम्र के लोगों को होता है. अक्सर इसकी शुरुआत टीनएज या आपके 20s में ही हो जाती है. इसके तहत बालों का पतला होना, हेयरलाइन का पीछे जाना और स्कैल्प का समय से पहले नज़र आना शुरू हो जाता है. इसके पीछे प्रदूषण, सही खान-पान की कमी और जेनेटिक्स को जिम्मेदार माना जाता है.
अगर बात करें अक्षय खन्ना की, तो वो इन दिनों ‘धुरंधर’ में नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म में उन्होंने रहमान डकैत नाम के पाकिस्तानी गैंगस्टर का रोल किया. इस रोल में उनकी परफॉरमेंस की चहुंओर तारीफ हो रही है. ‘धुरंधर’ को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: 'धुरंधर' में एक सीन के लिए अक्षय खन्ना को पड़े 7 बार थप्पड़?

.webp?width=60)

