'धुरंधर' के सामने प्रभास की 400 करोड़ी फिल्म निपट जाएगी!
प्रभास की फिल्म को भारी-भरकम बजट पर खड़ा किया गया है. लेकिन इस फिल्म का कोई खास बज़ नहीं बन पा रहा है.
.webp?width=210)
Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar की लहर में कई फिल्मों को नुकसान झेलना पड़ा है. इनमें Tere Ishq Mein, Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri और Kis Kisko Pyaar Karoon 2 जैसी मूवीज़ शामिल हैं. रिलीज़ के चौथे हफ़्ते में भी ‘धुरंधर’ को अच्छी-खासी ऑडियंस मिल रही है. ऐसे में ट्रेड एक्स्पर्ट्स का अनुमान है कि Prabhas की अपकमिंग फिल्म The Raja Saab को भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.
'द राजा साब' 09 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इसे करीब 400 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनाया गया है. हाल ही में मेकर्स ने इसका नया ट्रेलर रिलीज़ किया है. बावजूद इसके, फिल्म के इर्द-गिर्द कोई हाइप नज़र नहीं आ रही है. कम-से-कम हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच, जहां प्रभास की बड़ी फैन फॉलोइंग है, फिल्म की कोई खास चर्चा नहीं है. इसके पीछे 'धुरंधर' को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है.
बॉलीवुड हंगामा से हुई बातचीत में बिहार के फिल्म एग्जीबिटर रोशन सिंह बताते हैं,
"द राजा साब, धुरंधर को टक्कर नहीं दे पाएगी. कम-से-कम हिंदी और नॉर्थ बेल्ट में तो बिल्कुल नहीं. हिंदी पट्टी में द राजा साब को लेकर ना बराबर बज़ है. यहां तक कि साउथ में भी लोग 09 जनवरी को द राजा साब की जगह धुरंधर को देखना पसंद करेंगे."
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श का भी 'धुरंधर' बनाम 'द राजा साब' को लेकर यही मत है. वो कहते हैं,
"धुरंधर जैसी बड़ी हिट फिल्म के सामने द राजा साब का टिक पाना बहुत मुश्किल होगा. धुरंधर सिर्फ़ अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह छाई हुई है. ये फिल्म सिंगल स्क्रीन से लेकर मल्टीप्लेक्स तक हर जगह चल रही है. हफ्तों बाद भी इस फिल्म की रफ़्तार कम नहीं हुई है. मुझे पूरा भरोसा है कि धुरंधर की ये लहर अभी कुछ हफ्ते और चलेगी."
'धुरंधर' की रिलीज़ को अभी 4 हफ़्ते भी पूरे नहीं हुए हैं. मगर फिल्म ने 1078 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. रिलीज़ के इतने दिन बाद भी फिल्म ने भारत में एक बार भी 10 करोड़ रुपये से नीचे का कलेक्शन नहीं किया है. हर वीकेंड पर फिल्म को बड़ी संख्या में दर्शक मिल रहे हैं. ऐसे में अनुमान है कि आगे न्यू ईयर और मकर संक्रांति की छुट्टी के दौरान फिल्म का कलेक्शन और बढ़ेगा. ऐसे में नॉर्थ बेल्ट में 'द राजा साब' के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. वहीं साउथ में उसे थलपति विजय की 'जन नायगन' से भी दोहरा नुकसान झेलना पड़ सकता है.
वीडियो: 'धुरंधर' को ध्रुव राठी ने बर्बाद करने की दी थी धमकी, खुद ही ट्रोल हो गए

.webp?width=60)

