"धुरंधर की स्क्रिप्ट नरेंद्र मोदी ने लिखी है"- पाकिस्तानी मीडिया का हैरतअंगेज़ दावा
पाकिस्तान के चर्चित एंकर मुबाशेर लकमन ने कहा कि मरयम नवाज शरीफ को उनकी एक मूवी की फंडिंग करनी चाहिए, जहां वो भारत के इस तथाकथित प्रोपेगैंडा को काउंटर करेंगे.

Aditya Dhar की Dhurandhar पाकिस्तान में भले रिलीज़ न हुई हो, मगर इसके चर्चे वहां खूब हैं. कोई इसके खिलाफ़ पिटीशन फ़ाइल करवा रहा है, तो कोई इसे एंटी-पाकिस्तान प्रोपेगैंडा बताने में लगा हुआ है. मगर हद तो तब हो गई, जब एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने इस फिल्म को लेकर बड़ा ही अजीबोगरीब दावा कर दिया. उनके मुताबिक, 'धुरंधर' की स्क्रिप्ट खुद भारतीय प्रधानमंत्री Narendra Modi ने लिखी है.
ये दावा पाक चैनल RNN टीवी नेटवर्क में किया गया है. इसके शो ‘रेड-ज़ोन’ को नईम हनीफ़ होस्ट करते हैं. वो फिलहाल पंजाब यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रेसिडेंट हैं. एक एपिसोड में उनके साथ चर्चित एंकर मुबाशेर लकमन भी थे. दोनों ने साथ मिलकर 'धुरंधर' को खूब खरी-खोटी सुनाई. साथ ही इस पर एंटी-पाकिस्तान होने के आरोप भी लगाए.
बातों-बातों में लकमन ने पाकिस्तान वाले पंजाब की मुख्यमंत्री मरयम नवाज़ शरीफ़ से एक शिकायत भी कर डाली. उन्होंने कहा कि CM को उनकी एक मूवी की फंडिंग करनी चाहिए, जहां वो भारत के इस तथाकथित प्रोपेगैंडा को काउंटर करेंगे. इतना सुनना भर था कि नईम ने कहा,
"यहां पे मेरी इन्फॉर्मेशन है कि जिस फिल्म की बात कर रहे हैं- ल्यारी वाली (धुरंधर), उसकी स्क्रिप्ट नरेंद्र मोदी ने खुद अप्रूव की है."
इतना भर सुनकर आपको लग सकता है कि शायद उन्होंने ये बात मज़ाक में कही हो. या ये कोई पैरोडी हो. मगर आगे लकमन जो कहते हैं, उससे आपका ये भ्रम टूट जाता है. नईम की बातों का समर्थन करते हुए वो कहते हैं,
"तभी उसे कोई काट नहीं सका और फिल्म साढ़े 3 घंटे की हो गई. क्योंकि मोदी ने लिखी है तो काटेगा कौन? काटेगा तो मारा जाएगा."
वैसे तो 'धुरंधर' को आदित्य धर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. मगर इन दोनों पाकिस्तानी जर्नलिस्ट्स ने जो दावा किया, वो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इस बातचीत पर भारतीय यूजर्स ने भी चटकारे लेने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने लिखा,
"अगर मोदीजी ने स्क्रिप्ट लिखी है तो नाइस वर्क मोदीजी. मुझे नहीं पता था कि उनमें इतना टैलेंट है."

दूसरे ने कहा,
"मोदीजी बी लाइक- 'ना करें जनाब, ना करें."

तीसरे ने लिखा,
"मुझे क्रेडिट ही नहीं दिया. मैं भी शामिल था मोदीजी के साथ."

चौथे ने कमेंट किया,
"धुरंधर मूवी की स्क्रिप्ट अल्बर्ट आइंस्टीन ने लिखी है."

और पाकिस्तानियों से भी बड़ा दावा एक पांचवें यूजर ने किया. उनके मुताबिक,
"मोदीजी ही धुरंधर हैं."

जहां तक फिल्म की बात है, 'धुरंधर' को पाकिस्तान में रिलीज़ ही नहीं किया गया है. वहीं बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और UAE समेत तमाम गल्फ कंट्रीज़ में इसे बैन कर दिया गया है. फिल्म को अंतरराष्ट्रीय महकमों में 'एंटी पाकिस्तान' बताया जा रहा था. इसी वजह से ‘धुरंधर’ को उन देशों में बैन किया गया.
वीडियो: पाकिस्तानी नेता ने आदित्य धर की 'धुरंधर' पर आरोप लगाए, खुद पाकिस्तानी लोगों ने उनका फैक्ट-चेक कर दिया

.webp?width=60)

