The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhurandhar: Ranveer Singh will not take part in any further promotional event of this Aditya Dhar film

रणवीर सिंह ने 'धुरंधर' को हिट कराने का फॉर्मूला ढूंढ निकाला

रणवीर सिंह ने तीन साल पुरानी गलती से सीख ले ली है. वो उसे दोहराना नहीं चाहते.

Advertisement
Ranveer Singh in Cirkus, Dhurandhar
रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
pic
अंकिता जोशी
25 नवंबर 2025 (Updated: 25 नवंबर 2025, 08:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या Shahrukh Khan Rajinikanth की Jailer 2 में कैमियो करने वाले हैं? Dhurandhar में Ranveer Singh कौन सी पुरानी ग़लती दोहराने से बच रहे हैं? Khosla ka Ghosla 2 में किसे हीरोइन कास्ट किया गया है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'धुरंधर' के साथ 'सर्कस' वाली ग़लती नहीं करेंगे रणवीर

रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' का ट्रेलर 18 नवंबर को रिलीज़ किया गया. रणवीर सिंह सहित पूरी कास्ट लॉन्च इवेंट में मौजूद थी. मगर अब रणवीर फिल्म के किसी भी प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगे. न वो टीवी शोज़ में फिल्म प्रमोट करेंगे. न ही इंटरव्यूज़ देंगे. इसके पीछे मेकर्स की रणनीति है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक साल 2022 में 'सर्कस' के समय रणवीर ने हर जगह जाकर अपनी फिल्म को प्रमोट किया. तरह-तरह की फैन एक्टिविटीज़ रखी गईं. मगर इससे फिल्म को नुकसान ही हुआ. रणवीर और मेकर्स ये ग़लती दोहराना नहीं चाहते. इसलिए इस बार उन्हें फिल्म प्रमोशन की सभी एक्टिविटीज़ से दूर रखा जाएगा. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# नई 'एक्सॉर्सिस्ट' में स्कारलेट जोहैन्सन होंगी लीड

हॉरर जॉनर की लैंडमार्क 'दी एक्सॉर्सिस्ट' फ्रैंचाइज़ की नई फिल्म बनने जा रही है. यूनिवर्सल स्टूडियोज़ ने फिल्म की लीड एक्टर का नाम भी अनाउंस कर दिया है. इसमें स्कारलेट जोहैन्सन बतौर लीड कास्ट की गई हैं. माइक फ्लेनेगन इस फिल्म के राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं.

# 'क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम' का टीज़र आया

मशहूर एक्टर सचिन खेड़ेकर को लेकर एक मराठी फिल्म बनी है. टाइटल है 'क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम'. मेकर्स ने इसका टीज़र रिलीज़ किया है. कहानी एक गांव में बनी मराठी पाठशाला की है. सचिन खेड़ेकर का एक्टिंग इसे और भावपूर्ण बनाती दिख रही है. इसमें प्राजक्ता कोली भी ज़रूरी किरदार में नज़र आ रही हैं. इस फिल्म को हिट मराठी फ्रैंचाइज़ 'झिम्मा' के डायरेक्टर हेमंत धोमे डायरेक्ट कर रहे हैं. ये 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# कल आएगा 'किस किस को प्यार करूं 2' का ट्रेलर

कपिल शर्मा स्टारर फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' का सीक्वल बनकर तैयार है. कल 26 नवंबर को इसका ट्रेलर आएगा. फिल्म में हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, आएशा खान और मनजोत सिंह भी ज़रूरी किरदारों में है. अनुकल्प गोस्वामी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में लगेगी.

# रजनीकांत की 'जेलर 2' में शाहरुख खान का कैमियो!

रजनीकांत के करियर की सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल 'जेलर' का सीक्वल बन रहा है. फिल्म का कुछ हिस्सा शूट भी हो चुका है. बड़ी ख़बर ये है कि 'जेलर 2' में शाहरुख खान के कैमियो की बात सामने आ रही है. ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक 'जेलर 2' में शाहरुख छोटा, मगर महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले हैं. साल 2023 में आई 'जेलर' में भी डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार ने कैमियो रखे थे. मोहनलाल, शिवा राजकुमार और जैकी श्रॉफ़ इसमें स्पेशल रोल में थे. ये छोटे-छोटे, मगर ख़ास किरदार कहानी में इस तरह बुने गए थे, कि इससे कहानी की रोचकता बढ़ी. अब 'जेलर 2' में भी नेल्सन ने मल्टीपल कैमियो रखे हैं. जिनमें से एक शाहरुख खान करेंगे. हालांकि अभी बातचीत का दौर जारी है. अगर शाहरुख की तरफ़ से हरी झंडी मिलती है, तो उनके हिस्से की शूटिंग दिसंबर में होगी. इस रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन शाहरुख को लेकर पॉजीटिव है. हालांकि अभी शाहरुख की तरफ़ से ऑफिशियल स्टेटमेंट आना बाक़ी है.

# 'खोसला का घोसला 2' में तान्या माणिकतला की एंट्री

'खोसला का घोसला 2' की हीरोइन फाइनल हो गई है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार इस फिल्म में 'किल' फेम तान्या माणिकतला को कास्ट किया गया है. अनुपम खेर और बोमन ईरानी सहित पूरी ओरिजनल कास्ट भी सीक्वल में नज़र आएगी. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर बदल गए हैं. दिबाकर बैनर्जी के इनकार के बाद 'पगलैट' वाले उमेश बिष्ट इसे डायरेक्ट करने वाले थे. मगर अब ख़बर है कि इसे मैडॉक की 'रूमी की शराफ़त' बनाने वाले प्रशांत भागिया डायरेक्ट करेंगे. 

वीडियो: धुआं ही धुआं...Dhurandhar के टीजर पर लोगों ने क्यों लगाए गंभीर आरोप

Advertisement

Advertisement

()