'धुरंधर' ने सिर्फ 5 दिनों में शाहरुख की महाकमाऊ 'जवान'-'पठान' को धो डाला!
'धुरंधर' ने मंगलवार को जो कमाई की, उस आंकड़े को साल की सबसे कमाऊ फिल्में 'छावा' और 'सैयारा' भी नहीं छू सकी थीं.

Ranveer Singh की Dhurandhar ने Shahrukh Khan की Pathaan-Jawan को कितने मार्जिन से पीछे छोड़ दिया? Aditya Dhar की ‘धुरंधर’ में Akshaye Khanna के वायरल डांस के पीछे क्या कहानी है? Pathaan 2 के बारे में क्या अपडेट है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# 'धुरंधर' ने 'पठान'-'जवान' सबको धो डाला
बॉक्स आफिस पर 'धुरंधर' की रफ्तार उसके नाम के मुताबिक़ ही देखने को मिल रही है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पांचवें दिन फिल्म ने 28.6 करोड़ रुपये कमाए. साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म 'छावा' भी पांचवें दिन ये आंकड़ा नहीं छू सकी थी. पांचवें दिन 'छावा' 24 करोड़ पर सिमट गई थी. कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर बैठी 'सैयारा' भी पांचवें दिन 25 करोड़ पर आकर रुक गई थी. इस कमाई के साथ 'धुरंधर' ने 'स्त्री 2' और 'जवान' को भी पछाड़ दिया. पहले हफ्ते के मंगलवार को 'स्त्री 2' ने 26.8 करोड़ रुपए की कमाई की थी. और 'जवान' ने 26.52 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, 'पठान' तो पहले मंगलवार 23 करोड़ पर ही सिमट गई थी. आज ये ख़बर लिखे जाने तक 'धुरंधर' 158 करोड़ रुपये कमा चुकी है. ट्रेड का अनुमान है कि पहला हफ्ता खत्म होते-होते 'धुरंधर' भारत में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी. मगर 'धुरंधर' भारत ही नहीं विदेशों में भी तगड़ी कमाई कर रही है. शुक्रवार को 'धुरंधर' ने 7.2 करोड़ का ओवरसीज़ कलेक्शन किया. मगर सोमवार को, जब अमूमन फिल्मों की कमाई कम हो जाती है, तब 'धुरंधर' के कलेक्शन में उछाल आया. सोमवार को फिल्म ने 8 करोड़ का ओवरसीज़ कलेक्शन किया.
# रॉबर्ट-ज़ेंडाया की 'दी ड्रामा' का फर्स्ट लुक आउट
ज़ेंडाया और रॉबर्ट पैटिन्सन स्टारर रोमैंटिक कॉमेडी 'दी ड्रामा' का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया है. फिल्म से आई पहली तस्वीर में दोनों एक्टर्स साथ बैठे हैं और ज़ेंडाया ने एंगेजमेंट रिंग पहनी हुई है. इसे क्रिस्टोफ़र बॉर्गले ने डायरेक्ट किया है. ये 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# अक्षय ने ऑक्सीजन मास्क लगा शूट किया 'धुरंधर' का डांस
'धुरंधर' इस वक्त हर तरफ़ छाई हुई है. और फिल्म में अक्षय खन्ना के डांस स्टेप्स तो महावायरल हैं. बहरीनी रैपर फ्लिपराची के बनाए गाने पर वो जिस तरह झूमते हैं, वो अंदाज़ लोगों को ख़ूब पसंद आ रहा है. मगर कम ही लोगों को पता है कि लद्दाख में ये गाना शूट करते वक्त उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उन्हें हर टेक के बाद ऑक्सीजन मास्क लगाना पड़ रहा था. मिड-डे से चर्चा में फिल्म के कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने कहा,
"स्क्रिप्ट में ये डांस था ही नहीं. ये तो खुद अक्षय ने इम्प्रोवाइज़ किया था. उन्हें डांसर्स के बीच से चलते हुए जाना था और जाकर सिंहासन पर बैठ जाना था. लेकिन उन्होंने खुद कहा कि वो एंट्री लेते हुए डांस करेंगे."
# 'नार्कोस' वाले DoP शूट कर रहे विक्रांत मैसी की 'व्हाइट'
विक्रांत मैसी स्टारर 'व्हाइट' की शूटिंग पिछले दिनों साउथ अमेरिका में चल रही थी. अब टीम बेंगलुरु पहुंच चुकी है. फिल्म का आखिरी शेड्यूल यहीं शूट होगा. पॉपुलर वेब सीरीज़ 'नार्कोस' वाले जुआन कार्लोस गिल 'व्हाइट' के DoP हैं. वो भी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. ये फिल्म आध्यात्मिक गुरु रविशंकर पर आधारित है. इसे मोंटू बस्सी डायरेक्ट कर रहे हैं.
# 'पठान 2' कन्फर्म, और खूंखार लुक में दिखेंगे शाहरुख
ख़बर है कि शाहरुख खान के करियर की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म 'पठान' का सीक्वल बनने जा रहा है. दुबई में जब शाहरुख अपने नाम के टावर Shahrukhz बाय डैन्यूब लॉन्च करने गए, तब वहां 'पठान 2' का जिक्र हुआ. लॉन्च इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें स्टेज पर शाहरुख के साथ खड़े एक प्रॉपर्टी डेवलपर ने कहा,
"कोई ब्लॉकबस्टर मूवी होती है, तो उसका एक सीक्वल होता है. सही है ना? जैसे 'पठान'. अब 'पठान 2' आ रही है."
हालांकि शाहरुख ने इस पर कुछ नहीं कहा. मगर इंटरनेट पर 'पठान 2' की ये ख़बर आग की तरह फैल गई है. फरवरी में मिड-डे ने रिपोर्ट किया था कि 2026 में 'पठान 2' बनेगी. और इसकी शूटिंग चिली में होगी. पिंकविला ने भी 'पठान 2' के बारे में लिखा था. इसमें 'पठान 2' में 'पठान' और 'टाइगर' का ज़बर्दस्त फेस ऑफ होने की बात लिखी गई थी. फैन्स इस वीडियो को देखकर उत्साहित हैं. मगर पुख्ता अपडेट के लिए अभी और इंतज़ार करना होगा.
# पंकज त्रिपाठी ने अनाउंस की 'परफेक्ट फैमिली 2'
पंकज त्रिपाठी के प्रोडक्शन में बनी पहली सीरीज़ 'परफेक्ट फैमिली' 27 नवंबर को रिलीज़ हुई. यूट्यूब पर इसे जैसा रिस्पॉन्स मिला, उसे देखते हुए पंकज ने इसका सीक्वल अनाउंस कर दिया है. को-प्रोड्यूयर अजय राय ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि सीक्वल पर काम शुरू हो चुका है. पहले सीज़न में नेहा धूपिया, गुलशन देवैया, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा और गिरिजा ओक अहम किरदारों में थे. नए सीज़न की कास्ट अभी अनाउंस नहीं की गई है.
वीडियो: अक्षय खन्ना 'धुरंधर' के बाद इन फिल्मों में आएंगे नजर

.webp?width=60)

