The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhurandhar: Ranveer Singh Film Struggles to Break Into 2025 Top 10 Advance Bookings

अडवांस बुकिंग में रणवीर की धुरंधर के पसीने छूट गए!

धुरंधर 2025 की टॉप 10 अडवांस बुकिंग में भी नहीं पहुंच सकी. तेरे इश्क में से भी पिछड़ी.

Advertisement
dhurandhar, ranveer singh,
'धुरंधर' की टोटल लेंथ 3 घंटे 34 मिनट 1 सेकेंड की है.
pic
शुभांजल
4 दिसंबर 2025 (Updated: 4 दिसंबर 2025, 05:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Dhurandhar को सोशल मीडिया पर जो हाइप मिली, वैसी हाइप फिल्म की अडवांस बुकिंग में नज़र नहीं आ रही है. Ranveer Singh की फिल्म ने टिकट सेल में Aamir Khan की Sitaare Zameen Par को पीछे ज़रूर छोड़ा है. मगर इस साल रिलीज़ हुई हिंदी फिल्मों की लिस्ट में ये अब भी 10वें नंबर पर है.

बुक माय शो के मुताबिक, 'धुरंधर' ने 'सितारे ज़मीन पर' को पीछे छोड़कर टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है. आमिर की फिल्म ने प्रीसेल के दौरान 92 हज़ार टिकटें बेची थीं. खबर लिखे जाने तक 'धुरंधर' ने 1 लाख 15 हज़ार से ज्यादा टिकटें बेची हैं. ये एक खराब आंकड़ा है, खासकर ये जानते हुए कि इस फिल्म में इंडस्ट्री के कुछ सबसे बेहतरीन कलाकार साथ आए हैं.

अडवांस बुकिंग के अंतिम दिन, यानी 4 दिसंबर को, फिल्म प्रति मिनट 49 टिकटें ही बेच पाई है. इसे टॉप 5 में एंट्री लेने के लिए भी कम-से-कम 1 लाख 85 हज़ार टिकट्स बेचनी होंगी. 2025 में बुक माय शो की टॉप 10 अडवांस बुकिंग पाने वाली फिल्में इस प्रकार हैं,

1. वॉर 2 - 8 लाख 6 हज़ार 
2. छावा - 7 लाख 77 हज़ार 
3. सैयारा - 3 लाख 94 हज़ार 
4. सिकंदर - 2 लाख 81 हज़ार 
5. हाउसफुल 5 - 1 लाख 85 हज़ार 
6. तेरे इश्क में | बागी 4 - 1 लाख 50 हज़ार 
7. स्कायफोर्स - 1 लाख 48 हज़ार 
8. थामा - 1 लाख 40 हज़ार 
9. रेड 2 - 1 लाख 34 हज़ार 
10. धुरंधर - 1 लाख 15 हज़ार

सैकनिल्क के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक 'धुरंधर' केवल 2.59 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन ही कर पाई है. ब्लॉक सीट्स को जोड़ने के बावजूद ये आंकड़ा 4.24 करोड़ पर ही पहुंचता है. ये किसी एवरेज बजट की फिल्म के लिए बड़ा आंकड़ा होता, मगर 'धुरंधर' के लिए नहीं. हफ़्ते भर पहले रिलीज़ हुई 'तेरे इश्क में' ने भी प्रीसेल में 9.26 करोड़ रुपये की टिकटें बेच दी थीं. ऐसे में कहने की जरूरत नहीं कि रणवीर की फिल्म कितना पिछड़ गई है. देखा जाए तो इस मूवी का भविष्य अब काफ़ी हद तक इसके स्पॉट बुकिंग पर निर्भर रहने वाला है. 

वीडियो: धनुष, कृति की 'तेरे इश्क में' की वजह से 'धुरंधर' पर आया संकट?

Advertisement

Advertisement

()