देवी को भूत कहने से भड़की जनता ने कहा, "रणवीर सिंह अव्वल दर्जे के मूर्ख हैं, हम धुरंधर का बॉयकॉट करेंगे"
हिंदु जनजागृति समिति ने रणवीर की पुलिस कम्प्लेंट की, रणवीर ने माफ़ी तो मांग ली. मगर पब्लिक का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है

Ranveer Singh Dhurandhar के लिए सोशल मीडिया पर #boycottdhurandhar मुहिम क्यों चलाई जा रही है? Shoojit Sircar Manoj Bajpayee और Rajkumar Rao को लेकर किस तरह की फिल्म बनाने जो रहे हैं?Madhuri Dixit की वेब सीरीज़ Mrs Deshpande का ट्रेलर कैसा है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# रणवीर को थर्ड क्लास एक्टर बता लोग बोले- "बॉयकॉट धुरंधर"
'कांतारा 2' के देवी वाले सीन की नकल वाली हरक़त से रणवीर सिंह ही नहीं, 'धुरंधर' भी मुश्किल में पड़ गई है. सोशल मीडिया पर 'बॉयकॉट धुरंधर' नाम का हैशटैग ट्रेंड करने लगा है. कन्नडिगा कम्यूनिटी ही नहीं, हिंदी भाषी भी उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं. और उनकी फिल्म 'धुरंधर' का बहिष्कार करने की बात ज़ोर पकड़ रही है. सवाल ऋषभ शेट्टी पर भी उठ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि वो भी रणवीर की इस हरक़त पर हंस रहे थे. उन्होंने एक बार भी गंभीरता से रणवीर को नहीं रोका. इस बारे में सनातन कन्नड़ा नाम के अकाउंट से X पर लिखा गया,
“रणवीर सिंह. एक थर्ड क्लास एक्टर. उन्होंने हमारे आराध्य देवताओं का अपमान किया. इसके लिए हिंदु उन्हें कभी माफ़ नहीं करेंगे. हम आपकी फिल्म का बहिष्कार करेंगे. #boycott dhurandhar”

इंडिक ओपिनियन नाम के यूज़र ने लिखा,
"रणवीर सिंह अव्वल दर्जे के मूर्ख हैं. अपनी पत्नी की तरह वो भी वामपंथी हैं. दोनों ही देवी-देवताओं का सम्मान नहीं करते. उन्हें दैव और भूतनी के बीच फर्क नहीं पता."

बॉलीगप नाम के हैंडल से लिखा गया,
"ऋषभ शेट्टी भी रणवीर की हरक़त के मज़े ले रहे थे. हंस रहे थे. फिर सिर्फ रणवीर का विरोध क्यों? ऋषभ से सवाल क्यों नहीं किया जा रहा. नकल पर हंस कर वो इसमें बराबरी के भागीदार बने."
# 5 दिसंबर से शुरू होगी 'अवतार 3' की अडवांस बुकिंग
जेम्स कैमरन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अवतार: फायर एंड एश' 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी. 5 दिसंबर से भारत में इसकी अडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक डिज़्नी ने इसके लिए इंडियन फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स से दो हफ्ते की एक्सक्लूजिव डील की है. इस डील के अनुसार दो हफ्तों तक भारत के सभी प्रीमियम मल्टीप्लेक्स में इसके शोज़ रहेंगे. ये डील 3D, IMAX 3D, ScreenX और 4DX फॉर्मैट के लिए की गई है.
# माधुरी दीक्षित की 'मिसेज़ देशपांडे' का ट्रेलर आया
माधुरी दीक्षित स्टारर वेब सीरीज़ 'मिसेज़ देशपांडे' का ट्रेलर आया है. ये एक सायकोलॉजिकल थ्रिलर है. इसमें माधुरी दो बिल्कुल अलग अवतारों में नज़र आ रही हैं. एक तरफ़ वो विशुद्ध गृहिणी दिख रही हैं, और दूसरी तरफ़ कोल्ड ब्लडेड मर्डरर. आगे चलकर वो एक और सीरियल किलर को ढूंढने में पुलिस की मदद करती नज़र आ रही हैं. मगर सब कुछ बड़ा पेचीदा है. नागेश कुकुनूर ने इसे डायरेक्ट किया है. ये 19 दिसंबर को जियो हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी.
# मनोज बाजपेयी, राजकुमार को लेकर फिल्म बनाएंगे शूजित
शूजित सरकार एक अनोखे जॉनर की फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये मायथोलॉजिकल कॉमेडी होगी, जिसमें मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव लीड रोल करेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये महाभारत से प्रेरित है. मगर कहानी मॉडर्न है और उसे बिल्कुल नए तरीके से, हास्य के पुट के साथ दिखाया जाएगा. इसकी शूटिंग अगस्त 2026 में शुरू होगी.
# बुरे फंसे रणवीर सिंह, पुलिस कम्प्लेंट हुई तो मांगी माफ़ी
रणवीर सिंह ने गोवा में हुए फिल्म फेस्ट के मंच पर 'कांतारा 2' के एक सीन का मज़ाक बनाया. वो सीन जिसमें ऋषभ शेट्टी के शरीर में देवी की आत्मा प्रवेश करती है. रणवीर ने मंच से देवी को भूत कहा. ऋषभ शेट्टी उन्हें ऐसा करने से रोकते रहे. मगर रणवीर नहीं रुके. उनकी मंशा चाहे जैसी भी रही हो, मगर उनकी इस हरक़त ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर उनकी जो किरकिरी हो रही है, वो तो अपनी जगह है ही. मगर रणवीर कानूनी पचड़े में भी फंस गए हैं. हिंदु जनजागृति समिति ने उनके खिलाफ़ पुलिस कम्प्लेंट कर दी है. PTI की रिपोर्ट के अनुसार शिकायत में समिति ने लिखा है कि रणवीर ने चामुंडा देवी का अपमान किया है. देवी को भूतनी कहा है. उन्हें सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी होगी. रणवीर ने माफ़ी मांग ली है. आज सुबह रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपना माफ़ीनामा जारी किया. उन्होंने लिखा,
"मेरा इरादा 'कांतारा' में ऋषभ की शानदार परफॉर्मेंस को रेखांकित करने का था. एक एक्टर होने के नाते, मैं जानता हूं कि उन्होंने जिस तरह उस सीन को निभाया, उसके लिए कितनी मेहनत लगती है. मैंने हमेशा हमारे देश की संस्कृति, परंपरा और आस्था का सम्मान किया है. अगर मेरी किसी बात से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं दिल से माफी चाहता हूं."
# कार्तिक-करण की तीसरी फिल्म एक्शन एंटरटेनर होगी
कार्तिक आर्यन ने करण जौहर की लगातार तीसरी फिल्म में साइन कर ली है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक ये एक वॉर ड्रामा और एक्शन एंटरटेनर होगी. कार्तिक इसके लिए इंटेंस फाइट सीन शूट करेंगे. 'आर्या' और 'दी नाइट मैनेजर' वाले संदीप मोदी इसे डायरेक्ट करेंगे. इसकी शूटिंग मार्च 2026 में शुरू होगी.
वीडियो: ‘तेरे इश्क़ में’ की शर्तों से फंसी ‘धुरंधर’, सिनेमाघरों में शो बंटवारे पर बढ़ी मकर्स की टेंशन


