The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhurandhar: Ranveer Singh and Akshaye Khanna Left Speechless for an Hour After Hearing Films Most Painful Scene

'धुरंधर' का सबसे दर्दनाक सीन सुनकर रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना घंटे भर सन्न रह गए!

अर्जुन रामपाल ने भी इस सीन को अपने करियर का सबसे कठिन सीक्वेंस बताया था.

Advertisement
dhurandhar, ranveer singh, akshaye khanna, ranveer singh,
'धुरंधर' के इस सीन को लाल स्क्रीन और टेक्स्ट-ऑडियो फॉर्म में दिखाया गया है.
pic
शुभांजल
23 दिसंबर 2025 (Published: 09:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Dhurandhar असली घटनाओं के इर्द-गिर्द रची गई फिल्म है. Aditya Dhar ने इसमें 2001 के संसद हमले और 26/11 के मुंबई हमले के रियल फुटेज का इस्तेमाल किया है. 26/11 वाला सीन देखते वक्त सिनेमाघरों में सन्नाटा छा जाता है. इस दौरान आदित्य इस हमले में शामिल आतंकियों और उनके पाकिस्तानी हैंडलर्स के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सुनाते हैं. फिल्म में डोंगा के किरदार में नज़र आए Naveen Kaushik ने इस सीन की बैकस्टोरी सुनाई है. 

नवीन कौशिक के मुताबिक, रिकॉर्डिंग सुनते वक्त Ranveer Singh, Akshaye Khanna और Arjun Rampal घंटे भर सन्न बैठे रह गए थे. फिल्म में ये सीन केवल 2-3 मिनट का है. मगर नवीन बताते हैं कि आदित्य ने टीम को टोटल 45 मिनट का ऑडियो सुनाया था. इस दौरान हर कोई चुप बैठा था. यही नहीं, लोग ऑडियो खत्म होने के 15 मिनट बाद तक भी कुछ नहीं बोले थे. नवीन बताते हैं, 

"फिल्म में तो उन्होंने मेरे ख्याल से केवल 2-3 मिनट सुनाया है. जब हम वो सीक्वेंस शूट कर रहे थे, तो वो पूरी रिकॉर्डिंग करीब 45 मिनट की थी. हम सब बैठकर उसे सुन रहे थे. उसमें इतना कुछ था कि आप उसे स्क्रीन पर नहीं दिखा सकते. वो आपको हिलाकर रख देता है."

नवीन आगे कहते हैं,

"हम इसके लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने गाने में एक लाइन बहुत सही डाली है कि यू आर नॉट रेडी फॉर दिस. रणवीर सिंह वहां थे. अर्जुन रामपाल जी और अक्षय खन्ना सर भी थे वहां. आदित्य सर ने कहा कि मैं आपको बस ये बताना चाहता हूं कि ये सीन कितना सीरियस है."

ये पूछे जाने पर कि रिकॉर्डिंग सुनने के बाद सेट का माहौल कैसा था, नवीन कहते हैं,

"पूरी रिकॉर्डिंग सुनने के बाद सेट पर सन्नाटा पसर गया था. रूम में अगले 15 मिनट तक चुप्पी छाई रही. सबने एक-दूसरे को देखा और महसूस किया कि वो कहां हैं और क्या बना रहे हैं."

ये फिल्म का सबसे इम्पैक्टफुल सीन था. खुद अर्जुन रामपाल भी इससे इत्तेफाक रखते हैं. वो फिल्म में ISI ऑफिसर मेजर इकबाल बने थे. इकबाल को 26/11 हमले के पीछे का मास्टरमाइंड बताया जाता है. हाल ही में एक यूजर ने X पर उनसे इस बाबत सवाल किया था. उनसे पूछा गया कि बतौर भारतीय, इस सीन को शूट करना कैसा था? इस पर अर्जुन ने बताया कि ये उनके फिल्म करियर का सबसे कठिन सीन था.

वीडियो: 'धुरंधर' को ध्रुव राठी ने बर्बाद करने की दी थी धमकी, खुद ही ट्रोल हो गए

Advertisement

Advertisement

()