The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhurandhar: Ram Gopal Verma says this Ranveer Singh film is a bad dream for so called Bollywood biggies

"बॉलीवुड वाले धुरंधर को बुरे सपने की तरह याद करेंगे"

राम गोपाल वर्मा ने 'धुरंधर' को हॉरर फिल्म कहा, वजह जान कर हैरान रह जाएंगे.

Advertisement
Danish Pandor and Akshaye Khanna, Ranveer Singh in Dhurandhar
बकौल राम गोपाल वर्मा, 'धुरंधर' हॉरर फिल्म है. X पर उन्होंने इस बारे में लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी.
pic
अंकिता जोशी
26 दिसंबर 2025 (Published: 07:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranveer Singh की Dhurandhar को Ram Gopal Verma ने Horror Film क्यों कहा? क्या Shahrukh Khan King के बाद रिटायरमेंट ले लेंगे? Dhurandhar 2 के बारे में Donga का किरदार निभाने वाले Naveen Kaushik ने कौन सा सीक्रेट बता दिया? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# "बॉलीवुड वाले धुरंधर को बुरे सपने की तरह याद करेंगे"

'धुरंधर' आम दर्शकों को ही नहीं, इंडस्ट्री के ए-लिस्टर्स की तारीफें भी बटोर रही है. हालांकि फिल्म फ्रेटर्निटी से कुछ ही लोगों ने इसकी खुल कर तारीफ़ की है. संदीप रेड्डी और राम गोपाल वर्मा भी उनमें शामिल हैं. 25 दिसंबर को राम गोपाल वर्मा ने 'धुरंधर' के बारे में एक और पोस्ट लिखी. और ये ख़ासी चर्चा में है. उन्होंने लिखा,

“जब 'धुरंधर' जैसी कोई बड़ी भारी हिट आ जाती है ना, तो इंडस्ट्री के लोग उसे नज़रअंदाज़ करते हैं. क्योंकि वो इसके लेवल को मैच करने की अपनी असमर्थता से डर जाते हैं. वो तो इसे बुरे सपने की तरह याद करते हैं जो उनकी फिल्में आने से धुंधला हो जाएगा. 'धुरंधर' की धुआंधार सफलता तो उनके लिए चिंताजनक है ही, मगर 50 साल में किसी फिल्म पर इतनी चर्चा नहीं हुई. हर प्रोडक्शन ऑफिस जहां सो-कॉल्ड बड़ी फिल्में बन रही हैं, वहां 'धुरंधर' का ख़ौफ़ दाखिल हो चुका है. वो इसका जिक्र करने से भी बचेंगे, मगर ये उनके ज़ेहन में लगातार कौंधती रहेगी. जो लोग अब तक हैवी VFX, महंगे सेट, आयटम सॉन्ग और हीरो-ओनरशिप टेम्प्लेट पर फिल्में बनाते रहे हैं, उनके लिए तो ये हॉरर फिल्म है.”

# किलियन मर्फी की 'पीकी ब्लाइंडर्स' का टीज़र आया

किलियन मर्फी स्टारर 'पीकी ब्लाइंडर्स: द इम्मॉर्टल मैन' का टीज़र आया है. बम विस्फोट, हिंसा, एक्शन और सस्पेंस. टीज़र में से सब है. किलियन के साथ बैरी किओगन और रेबेका फरग्यूसन भी इसमें ज़रूरी किरदारों में हैं. ये फिल्म 6 मार्च को चुनिंदा सिनेमाघरो में रिलीज़ होगी. और 20 मार्च को ये नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. इसे टॉम हार्पर ने डायरेक्ट किया है.

# 'किंग' के बाद रिटायरमेंट ले लेंगे शाहरुख खान!

शाहरुख खान के बारे में बड़ी ख़बर आ रही है. बॉलीवुड मशीन नाम के इंस्टाग्राम पेज की रिपोर्ट है कि 'किंग' के बाद वो लंबा ब्रेक लेने वाले हैं. और इस रिपोर्ट के मुताबिक इसका कारण सेहत से जुड़ी परेशानियां हैं. शाहरुख पिछले कुछ सालों से लगातार काम कर रहे हैं. 'किंग' के शूट के दौरान उनका हाथ चोटिल हो गया था. मगर कुछ ही दिन बाद शाहरुख काम पर लौट आए. अब वो अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना चाहते हैं. परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. कुछ फैन्स उनके इस फैसले की तारीफ़ कर रहे हैं, तो कुछ इससे दुखी हैं. सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चल पड़ी हैं. रेडिट पर एक यूज़र ने लिखा,

"ब्रेक या रिटायरमेंट? नेशनल अवॉर्ड भी मिल गया है. बेटा भी काम पर लग गया है. बेटी भी 'किंग' के बाद हीरोइन बन जाएगी. अब शाहरुख आराम से रिटायर हो सकते हैं."

इसी के जवाब में शाहरुख के एक फैन ने लिखा,

"नेशनल अवॉर्ड तो शाहरुख तो 'स्वदेस' या 'चक दे' के समय ही मिल जाना चाहिए था. तो क्या तब रिटायर हो जाते? वो इंसान लगातार काम कर रहा है. अब ब्रेक लेना चाहता है. चोट लगी है. रिकवरी ज़रूरी है. अभी तो शाहरुख को कई अवॉर्ड लेने हैं. और काम करने का जितना जुनून शाहरुख में है, रिटायर तो वो मरते दम तक नहीं होंगे."

# रजनीकांत की 'जेलर 2' में शाहरुख का कैमियो कन्फर्म

पिछले दिनों ख़बर आई थी कि रजनीकांत की 'जेलर 2' में कैमियो के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया गया है. मगर अब शाहरुख का कैमियो कन्फर्म हो गया है. और इसकी पुष्टि फिल्म की कास्ट में शामिल मिथुन चक्रवर्ती ने की है. सिटी सिनेमा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म के बारे में ज़रूरी डीटेल्स दीं. उन्होंने बताया कि 'जेलर 2' में मोहनलाल, राम्या कृष्णन, शिव राजकुमार और शाहरुख खान भी हैं. साथ ही मिथुन ये भी बता गए कि वो फिल्म के विलन हैं. डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार ने 'जेलर 2' में मल्टीपल कैमियो रखे हैं. इनमें से एक शाहरुख करेंगे. ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# "धुरंधर तो ट्रेलर था, धुरंधर 2 पचास गुना ज्यादा ख़तरनाक है"

'धुरंधर' कैसी फिल्म है, ये तो उसकी कमाई के आंकड़े हर रोज़ बयां कर रहे हैं. मगर 'धुरंधर 2' कैसी होगी, ये अब तक कल्पनाओं में ही है. हालांकि फिल्म में डोंगा का किरदार निभाने वाले नवीन कौशिक ने कुछ ज़रूरी जानकारी दी है. जस्ट टू फिल्मी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,

"मैंने 'धुरंधर 2' देखी है. एक चीज़ मैं बोल सकता हूं. और वो ये, कि आपने जो पार्ट वन में देखा है ना, एक्शन, सस्पेंस, षड्यंत्र... ये सब पार्ट टू में 50 गुना ज्यादा है. क्योंकि मैंने फिल्म देख रखी है, इसलिए कह सकता हूं कि वो इस पार्ट से 50 गुना ख़तरनाक और ख़ूंखार है. मैं सेकेंड पार्ट में नही हूं. मगर मुझे पता है कि उसमें क्या होने वाला है. वो सीन जिसमें हम्ज़ा हाथ में बम लिए जा रहा है. उसके पीछे कुछ लोग हैं. वो तूफ़ानी सीन है. और ऐसा बहुत कुछ है 'धुरंधर 2' में."

हम बता दें कि 'धुरंधर' ने 21 दिन में हज़ार करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जियो स्टूडियोज़ की पोस्ट के मुताबिक इसने दुनियाभर से 1006.7 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इस कलेक्शन के साथ इसने 'कांतारा चैप्टर वन' को पछाड़ दिया है. और अब 'धुरंधर' इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है.

# 'लग जा गले' में होगा टाइगर और लक्ष्य का डांस ऑफ

टाइगर श्रॉफ़ और लक्ष्य लालवानी स्टारर 'लग जा गले' के लिए एक मेजर डांस सीक्वेंस शूट हो रही है. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक असल में ये लक्ष्य और टाइगर के बीच डांस ऑफ है. लक्ष्य और टाइगर के अलावा इसमें 100 प्रोफेशनल डांसर्स हैं. कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने ये सीक्वेंस डिज़ाइन किया है. इसकी शूटिंग 29 दिसंबर तक चलेगी. इस फिल्म को जय मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं. 
 

वीडियो: ध्रुव राठी की आलोचनाओं पर आदित्य धर का करारा जवाब, फैन्स की पोस्ट की रीपोस्ट.

Advertisement

Advertisement

()