The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhurandhar: Has Aditya Dhar Struck a Loss-Making Deal for Ranveer Singh Film?

आदित्य धर ने रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के लिए नुकसान भरा सौदा कर लिया!

ये रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी ओटीटी डील है. मगर इसमें भी एक बड़ा ट्विस्ट है.

Advertisement
aditya dhar, r madhavan, sara arjun, ranveer singh, dhurandhar,
'धुरंधर 2' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
pic
शुभांजल
9 दिसंबर 2025 (Published: 02:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aditya Dhar के लिए Dhurandhar पैसा छापने वाली मशीन बन चुकी है. पहले वीकेंड पर 100 करोड़ रुपए पीटने के बाद सोमवार को भी फिल्म ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है. वहीं दूसरी तरफ़ इसे Netflix से ओटीटी डील भी मिल चुकी है. ये Ranveer Singh के करियर की सबसे बड़ी डील है. मगर पूरा मामला जानने के बाद ये नुकसान भरा सौदा नज़र आ रहा है.

फिल्म की शुरुआत में नेटफ्लिक्स का लोगो देखकर इतना तो तय था कि इसके डिजिटल राइट्स रिलीज़ से पहले ही बेचे जा चुके हैं. इसके लिए मेकर्स को कितने पैसे मिले, इसकी जानकारी देते हुए बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट में लिखा,

"नेटफ्लिक्स ने धुरंधर की स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए 130 करोड़ रुपये चुकाए हैं. इसमें फिल्म के दोनों पार्ट शामिल हैं. साफ़ तौर पर कहा जाए तो धुरंधर पार्ट 1 और पार्ट 2 के राइट्स करीब 65-65 करोड़ रुपये में बिके हैं."

सोर्स ने आगे कहा,

“आज के समय में जब ओटीटी डील्स की कीमतें काफी गिर चुकी हैं, ये रकम बहुत बड़ी मानी जाएगी. साथ ही, ये रणवीर सिंह के लिए एक बड़ा बूस्ट है. अगर ‘धुरंधर’ के दोनों पार्ट्स की रकम को जोड़ा जाए, तो यह अब तक की उनकी सबसे बड़ी ओटीटी डील बन जाती है.”

ये रणवीर के करियर की सबसे बड़ी ओटीटी डील ज़रूर है. मगर इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए 65 करोड़ रुपये मिलना, बहुत फायदेमंद डील तो नहीं लग रही. फिल्म के सेकेंड पार्ट को लेकर लोग अभी से एक्साइटेड हैं. ऐसे में महसूस होता है कि इस मूवी को और बड़ी और बेहतर डील मिल सकती थी. 65 करोड़ की ओटीटी डील तो आजकल एक एवरेज फिल्म को भी मिल जाती है. रणवीर की पिछली रिलीज़ 'रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी' को भी अमेजन प्राइम वीडियो ने 80 करोड़ रुपये में खरीदा था. जबकि वो बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के मामले में ‘धुरंधर’ के आसपास भी नहीं फटकती.

ऐसे में आदित्य धर इतने कम पैसों के लिए कैसे माने, इसके पीछे एक टेक्निकल दिक्कत हो सकती है. 'धुरंधर' पहले सिंगल पार्ट में ही आने वाली थी. हो सकता है कि मेकर्स ने तभी नेटफ्लिक्स को 130 करोड़ रुपये में इसके ओटीटी राइट्स बेच दिए हों. बाद में इसकी लेंथ को देखकर इसे दो पार्ट में डिवाइड करने का फैसला लिया गया था. इसी वजह से 130 करोड़ की डील 65-65 करोड़ में डिवाइड हो गई. हालांकि अभी ये केवल एक कयास है. हो सकता है फिल्म की कमाई बढ़ने के बाद मेकर्स दोबारा नेटफ्लिक्स से बात करें. और डील में कुछ बदलाव हो.  

वीडियो: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने 3 दिन में ही कमा लिए 100 करोड़

Advertisement

Advertisement

()