6 जुलाई 2025 (Updated: 6 जुलाई 2025, 03:36 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
Ranveer Singh की Dhurandhar का फर्स्ट लुक फाइनली आ गया है. कुछ दिनों पहले 'धुरंधर' के सेट से रणवीर की कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं. जिसे देखने के बाद लोग इसके फर्स्ट लुक का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी और फुल स्वैग के साथ रणवीर इस फर्स्ट टीज़र में बहुत खूंखार दिख रहे हैं. इसे देखने के बाद जनता ने इंटरनेट पर तारीफ के पुल बांध दिए. फिल्म की कास्टिंग, एक्टर्स के लुक्स को देखकर जनता बौरा गई है. लोग यहां तक कह रहे हैं कि बॉलीवुड में रणवीर से अच्छा ये रोल शायद ही कोई निभा पाता.
करीब दो मिनट 39 सेकेंड का ये टीज़र रणवीर सिंह के साथ शुरू होता है. फिल्म और फिल्म का एक्शन स्केल टॉप नॉच का है. पूरे टीज़र में सिर्फ एक्शन और खून-खराबा हो रहा है. कौन सा किरदार पॉज़िटिव है, कौना सा नेगेटिव और कौन सा ग्रे-शेड का कुछ समझ नहीं आ रहा है. रणवीर, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन सभी के एक्शन और स्वैग ने जनता की उम्मीदों को अलग लेवल पर पहुंचा दिया है.
वैसे तो रणवीर ने अपने करियर में कई अलग-अलग तरह के रोल्स निभाएं हैं. मगर डायरेक्टर आदित्य धर उन्हें 'धुरंधर' में जिस तरह से प्रेज़ेंट कर रहे हैं, फिलहाल तो वो कमाल का लग रहा है. इस फर्स्ट लुक कम टीज़र की सबसे खास बात इसका बैकग्राउंड म्यूज़िक है. रैपर Hanumankind का रैप और Jasmine Sandlas, Sudhir Yaduvanshi की आवाज़ हर सीन का मज़ा दोगुना कर रहे हैं. सिर्फ टीज़र देखकर ये कहना गलत नहीं है कि एक्शन डायरेक्टर्स Aejaz Gulab, Sea Young Oh, Yannick Ben, Ramazan Bulut ने इस पिक्चर में अपनी जान झोंक दी है.
टीज़र को इतनी चालाकी से काटा गया है कि फिल्म के प्लॉट या कहानी को लेकर कुछ भी पता नहीं चलता. बस शुरुआत में एक नोट लिखकर आता है कि कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. मगर कौन सा एक्टर क्या रोल निभा रहा है, कौन किससे लिए काम कर रहा है, ये कुछ भी पता नहीं चलता. मगर बावजूद इसके 'धुरंधर' का टीज़र देखकर की इंटरनेट की जनता जोश में आ गई है. रणवीर का रोल देखकर एक यूज़र ने लिखा,
''रणवीर सिंह, इस आदमी को बस एक अच्छी स्क्रिप्ट और एक अच्छा डायरेक्टर दे दो, फिर इसे कोई नहीं रोक सकता. वो एक अलग ब्रीड के एक्टर हैं और बस यही 'धुरंधर' में उनके साथ हुआ है.''
"Ranveer Singh" just give this man a proper script and director, and no one can stop him. He's a different breed of actor🔥And that's exactly what happened with #Dhurandharpic.twitter.com/rjvVn152G9
एक ने तो रणवीर की तुलना रणबीर कपूर से कर दी. (हालांकि दी लल्लनटॉप ऐसी तुलना में विश्वास नहीं रखता) कहा,
''ये परफॉर्मेंस प्रूफ है कि रणवीर सिंह, रणबीर कपूर से बहुत ऊपर हैं. आज की जनरेशन का कोई भी एक्टर इस तरह के रेंज को टच नहीं कर सकता. ये एक्टर इस बात को प्रूफ कर रहा है. 400 करोड़ लोडिंग...''
This performance just proves y Ranveer Singh is miles ahead of Ranbir Kapoor. No one in this generation touches his range. Been saying it, nd he’s proved it again. 400 Cr loading. #Dhurandharpic.twitter.com/5g30jd8o4J
'' 'धुरंधर' की क्या कास्ट है, धांसू कैरेक्टर्स...''
धुरंधर की स्टारकास्ट
कुल जमा बात ये है कि आज कल सिनेमा में जिस तरह मार-धाड़ और खून-खराबे वाली फिल्में चल रही हैं, आदित्य धर ने वही फॉर्मूला चुना है. रणबीर कपूर की 'एनिमल' को भले ही पोलराइज़िंग रिव्यूज़ मिले रहे हों मगर उसके एक्शन की तारीफ हुई थी. वैसा ही आदित्य धर 'धुरंधर' के साथ भी चाह रहे होंगे. तभी तो उन्होंने फुल टू एक्शन फिल्म बनाई है. अब देखना होगा, 05 दिसंबर को बड़े पर्दे पर ये फिल्म जनता को कितनी पसंद आती है. बताते चलें, फिल्म का क्लैश प्रभास की 'द राजा साब' से होगा.
बाकी, रणवीर सिंह की बात करें तो वो 'धुरंधर' से फारिग होने के बाद 'डॉन 3' पर काम शुरू कर सकते हैं. कई दिनों से ये भी खबर चल रही है कि रणवीर, सोनी पिक्चर्स वाली सुपरहीरो फिल्म 'शक्तिमान' पर भी काम करेंगे. मगर कब करेंगे, इस पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है.
वीडियो: 'धुरंधर' का सबसे धाकड़ सीन शूट करने के लिए Ranveer Singh तैयार