The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhurandhar Effect: Mukesh Khanna Becomes Ranveer Singh Fan, Shaktimaan Revival Soon?

रणवीर ने 'शक्तिमान' के लिए हाथ जोड़े, तो नहीं माने, 'धुरंधर' के बाद उनके फैन हो गए मुकेश खन्ना!

मुकेश खन्ना ने उन लोगों को भी हड़का दिया, जो 'धुरंधर' में रणवीर की आलोचना कर रहे थे.

Advertisement
ranveer singh, shaktimaan, mukesh khanna,
रणवीर सिंह फिलहाल फरहान अख्तर की 'डॉन 3' पर काम करने वाले हैं.
pic
शुभांजल
22 दिसंबर 2025 (Updated: 22 दिसंबर 2025, 07:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Dhurandhar की सफलता ने Ranveer Singh के प्रति इंडस्ट्री का नज़रिया बदल दिया है. कल तक जो Mukesh Khanna, रणवीर को घंटों तक इंतज़ार करवा रहे थे. Shaktimaan में उनकी कास्टिंग के खिलाफ थे. आज वो उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. उन्होंने ‘धुरंधर’ में रणवीर के काम की तारीफ तो की. साथ ही उन लोगों को आड़े हाथ भी लिया, जो रणवीर के काम की आलोचना कर रहे थे.  

मुकेश ने 'धुरंधर' की तारीफ़ करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड की है. इसमें उन्होंने रणवीर सिंह की तारीफ़ करते हुए कहा,

"मैं तारीफ़ करना चाहूंगा इस फिल्म के हीरो और धुरंधर रणवीर सिंह की. आप कहेंगे कि मैंने उन्हें शक्तिमान के लिए मना किया है. पर साहब मैंने शक्तिमान के लिए भले मना किया हो, मगर एक्टर वो अच्छा है- ये मैं हमेशा बोलता आया हूं. फिल्म में उनकी एनर्जी कमाल की है. कमाल का उनका जोश दिखता है. उनकी आंखों में वो गंभीरता दिखती है, जो इधर से उधर लोगों को देखती रहती है."

मुकेश ने उन सोशल मीडिया पोस्ट्स का भी ज़िक्र किया, जहां ये कहा जा रहा था कि अक्षय खन्ना ने रणवीर को ओवरशैडो कर दिया. इस बारे में उन्होंने कहा, 

"यूट्यूबर्स तो कमाल के होते हैं. एक जगह पर था कि देखिए साहब, वो (अक्षय खन्ना) नाच रहा है. उसके पीछे हीरो (रणवीर) को कोई देखता नहीं है. लेकिन सबके रोल अलग हैं. धुरंधर को जो रोल दिया है, वो धीरे-धीरे ग्रो कर रहा है. मैं जानता हूं कि सीक्वल में उसके ऊपर पूरी कहानी जाएगी."

मुकेश खन्ना के इन शब्दों ने एक बार फिर 'शक्तिमान' प्रोजेक्ट को हवा दे दी है. लोगों का मानना है कि इस फिल्म को हरी झंडी देने का इससे बेहतर मौका और नहीं हो सकता. हालांकि कुछ महीने पहले डेक्कन क्रॉनिकल ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि 'शक्तिमान' को शेल्व कर दिया गया है. इसके पीछे रणवीर और डायरेक्टर बेसिल जोसफ़ के क्रिएटिव डिफरेंस को जिम्मेदार ठहराया गया था. साथ ही फिल्म के बजट और मुकेश खन्ना के अड़ंगे ने भी इसे काफ़ी नुकसान पहुंचाया.

2022 में सोनी पिक्चर्स इंडिया ने ‘शक्तिमान’ पर एक फिल्म अनाउंस की थी. उन्होंने इसका अनाउंसमेंट टीज़र भी रिलीज़ कर दिया था. तब से ही ये चर्चा शुरू हो गई कि इसमें लीड रोल कौन करेगा. टीवी सीरीज में ओरिजिनल शक्तिमान का किरदार मुकेश खन्ना ने ही निभाया था. इसके तमाम राइट्स भी उनके पास ही हैं. मगर फिल्मी वर्जन के लिए नए नामों पर चर्चा शुरू हो गई. रणवीर सिंह का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर था. मगर मुकेश ने उनके न्यूड फोटोशूट का हवाला देते हुए उनके साथ ‘शक्तिमान’ बनाने से इन्कार कर दिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि रणवीर इस रोल के लिए उनके ऑफिस भी आए थे. इस दौरान उन्होंने 3 घंटों तक इंतज़ार किया, मगर मुकेश तैयार नहीं हुए. बाद में ये फिल्म किसी-न-किसी कारण से अटकती ही रही. हालांकि, मुकेश खन्ना के इस बदलते सुर ने एक बार फिर 'शक्तिमान' के अंधेरे को लौ दिखा दी है. 

वीडियो: अल्लू अर्जुन नहीं रणवीर सिंह के साथ ही बनेगी शक्तिमान, बेसिल जोसेफ ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()