ध्रुव राठी ने 'धुरंधर' के खिलाफ वीडियो बनाई, तो अब पाकिस्तानियों ने भी लताड़ना शुरू कर दिया!
पाकिस्तानी जर्नलिस्ट का आरोप है कि आदित्य धर ने ध्रुव राठी को पैसे दिए हैं.

यूट्यूबर Dhruv Rathee ने हाल ही में Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar को बर्बाद करने की धमकी दी थी. उन्होंने फिल्म की आलोचना करते हुए लंबी वीडियो बनाई. इसमें उन्होंने मूवी के अलावा Aditya Dhar और Narendra Modi सरकार के खिलाफ़ भी काफ़ी कुछ कहा. उन्हें उम्मीद थी कि इस पर उन्हें जनता से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलेगा. मगर हुआ ठीक उलट. अन्य लोग तो दूर की बात है, उनके खुद के सब्सक्राइबर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. मजबूर होकर उन्हें लोगों के कमेंट तक डिलीट करने पड़े. और अब तो पाकिस्तानी लोग भी उन्हें लताड़ रहे हैं. इन्हीं में से एक नाम चर्चित पाक जर्नलिस्ट और यूट्यूबर Arzoo Kazmi का भी है. आरज़ू ने ध्रुव को तो फटकारा. और ‘धुरंधर’ की तारीफ़ कर डाली. पूरा मामला बताते हैं.
‘धुरंधर’ पर ध्रुव राठी की वीडियो का एक हिस्सा काफी विवाद में रहा है. इसमें उन्होंने बताया कि ‘धुरंधर’ जैसी फिल्मों के ज़रिए मेकर्स ये बता रहे हैं कि भारत अपने जासूस पाकिस्तान भेजता है. उन्होंने तर्क दिया कि भारत सरकार हमेशा इस बात से इन्कार करती है कि उसने अपने स्पाय अन्य मुल्कों में प्लांट किए हैं. ध्रुव के इस तर्क पर भारत से लेकर पाकिस्तान तक, कई लोगों ने उनकी खिल्ली उड़ाई. पाकिस्तानी जर्नलिस्ट आरज़ू काज़मी अपने यूट्यूब चैनल से उन पर तंज कसते हुए कहती हैं,
"ध्रुव राठी की वीडियो मैंने देखी और उसे देखने के बाद यकीन करिए मेरी आंखों में आंसू आ गए. मुझे पता चला कि भारत जो है, हमारी कंट्री में जासूस भेज रहा है. इन्होंने बताया, वरना तो हमें पता ही नहीं था. इनको लगता है कि यहां सब के सब, खासकर वो भाई लोग, यानी हमारी एजेंसी (ISI) वाले, वो बस बैठकर मटर छीलते रहते हैं. उन्हें कोई खबर नहीं जैसे कि क्या हो रहा है पाकिस्तान में."
आरज़ू आगे कहती हैं,
"इन्होंने (ध्रुव राठी) ने अपनी वीडियो में हमें बताया कि ये (धुरंधर) एंटी-पाकिस्तानी फिल्म है. और इनके हिसाब से इसमें भारत ने मान लिया कि उनके यहां के एजेंट्स पाकिस्तान में आते रहते हैं. तो भैया, ये कौन सी नई बात है? आपके हिसाब से तो आपने हमारी आंखें खोल दी. ये तो होता ही है कि एक-दूसरे के देश में एजेंट्स का आना-जाना लगा रहता है. इसमें कोई नई बात नहीं है. उस दौरान कौन पकड़े गए, कौन नहीं, ये अलग बात है. मगर फिल्म में कुछ मसाला-वसाला भी तो डाला ही जाएगा, वरना उसे देखेगा कौन!"
आरज़ू ने 'धुरंधर' की काफ़ी तारीफ़ भी की है. उन्होंने बताया कि फिल्म में ल्यारी गैंगवॉर, रहमान डकैत और चौधरी असलम वगैरह से जुड़े सारे किस्से बिल्कुल सही थे. फिल्म की घटनाएं, यहां तक कि 26/11 वाला रेफरेंस भी सही था. अज़मल कसाब पाकिस्तान से था, इस बात को पहले भी कई बार स्वीकारा जा चुका है.
ध्रुव राठी पर तंज कसते हुए पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने कहा कि ध्रुव ने 'धुरंधर' के नाम पर 9-10 मिलियन व्यूज़ ले लिए हैं. फिल्म ज़बरदस्त है. मगर इसकी खामियां गिनाने के चक्कर में ध्रुव ने उसका प्रमोशन ही कर दिया है. कहीं उन्हें प्रोड्यूसर्स-डायरेक्टर्स की तरफ़ से तो पैसा नहीं मिला? आरज़ू के मुताबिक, ध्रुव राठी की बात सुनकर अगर किसी ने फिल्म न भी देखी हो, तो वो भी उसे देख आया. इस हिसाब से उन्होंने फिल्म को बर्बाद करने की जगह उसका फ़ायदा ही करवा दिया है.
वीडियो: 'धुरंधर' ने पाकिस्तान में बैन के बावजूद कौन-सा रिकॉर्ड बना दिया?

.webp?width=60)

