फिर उलझी 'धुरंधर', अब एक डायलॉग पर मचा बवाल, होगी कानूनी कार्रवाई!
'धुरंधर' की रिलीज़ के पहले से शुरू हुआ विवादों का सिलसिला फिल्म के आने के बाद भी थमा नहीं है.

क्या Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar पर कानूनी कार्रवाई होने जा रही है? क्या धुरंधर ने Saiyaara और Kantara Chapter 1 को पछाड़ दिया है? Akshay Kumar Saif Ali Khan Haiwaan पर क्या अपडेट है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# 'धुरंधर' पर लीगल एक्शन लेंगी चौधरी असलम की पत्नी
'धुरंधर' की रिलीज़ से पहले शुरू हुए विवाद फिल्म आने के बाद तक रुके नहीं हैं. ताज़ा मामला फिल्म में संजय दत्त के कैरेक्टर चौधरी असलम से जुड़ा है. दुनिया से गुज़र चुके SP चौधरी असलम की पत्नी नूरीन ने फिल्म पर आपत्ति जताई है. पाकिस्तानी पॉडकास्ट 'डायलॉग पाकिस्तान' पर नूरीन ने कहा कि फिल्म में जिन्न और शैतान की औलाद वाले डायलॉग पर उन्हें कड़ी आपत्ति है. उन्होंने कहा,
"ये शब्द न सिर्फ मेरे पति, बल्कि उनकी मां का भी अपमान है. मुझे हैरानी है कि भारतीय फिल्ममेकर्स को पाकिस्तानियों को बदनाम करने के सिवाय कोई और विषय नहीं मिलता. मैं तो लीगल एक्शन लूंगी."
# प्राइम सीरीज़ 'दी बॉयज़' सीज़न 5 का ट्रेलर रिलीज़
पॉपुलर सुपरहीरो सीरीज़ 'दी बॉयज़' के पांचवें और आखिरी सीज़न का ट्रेलर आया है. मेकर्स ने ब्राज़ील में हुए CCXP इवेंट में इसे रिलीज़ किया. इस बार बिली बुचर और उसकी टीम पहले से भी मुश्किल मिशन पर काम करेगी. 8 अप्रैल 2026 को इस सीज़न के दो एपिसोड एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होंगे. और फिर 20 मई तक हर हफ्ते एक एपिसोड प्रीमियर किया जाएगा.
# 'शोले' के डायलॉग बदले, नाराज़ हुए जावेद अख़्तर
इंडियन सिनेमा की कल्ट फिल्म 'शोले' 12 दिसंबर को थिएटर्स में री-रिलीज़ होने वाली है. इस बार फिल्म 4K पिक्चर और डॉल्बी 5.1 साउंड के साथ रिलीज़ की जाएगी. इस रीस्टोर्ड वर्जन का टाइटल है 'शोले: द फाइनल कट'. वीकेंड पर इसका ट्रेलर आया. ट्रेलर में वो सीन भी है, जिसमें वीरू बसंती को निशाना लगाना सिखाता है. और जय बोलता है, "हां जेम्स बॉन्ड के पोते हैं ये". ट्रेलर में जेम्स बॉन्ड की जगह तात्या टोपे का नाम सुनने में आ रहा है. 'शोले' के को-राइटर जावेद अख़्तर इससे सख़्त नाराज हैं. बॉलीवुड हंगामा से चर्चा में उन्होंने कहा, "मुझे इस बदलाव की जानकारी नहीं थी. और ये तो सिर्फ एक डायलॉग है. इस तरह तो उन्होंने कई सवांदों के साथ छेड़छाड़ की होगी. पब्लिक को ये रास नहीं आएगा. क्या उन्होंने डायरेक्टर रमेश सिप्पी साहब से इसकी इजाज़त ली? 'शोले' जिसके डायलॉग लोगों को रटे हुए हैं, उसमें छेड़खानी कैसे कर सकते हैं?"
# 'धुरंधर' और 'उरी' का यूनिवर्स बनेगा!
साल 2019 में आदित्य धर ने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बनाई. 2025 में वो 'धुरंधर' लेकर आए. दोनों फिल्मों में एक तगड़ा कनेक्शन है. 'उरी' में विकी कौशल का किरदार विहान जब पारिवारिक विवशताओं के चलते ऑफिस वर्क शुरू करता है, तो वहां उसे एयरफोर्स पायलट सीरत कौर मिलती है. वो किरदार जो कीर्ति कुल्हारी ने निभाया था. सीरत, विहान को बताती है कि उसके पति पंजाब रेजिमेंट मे थे. और नौशेरा में हुई लड़ाई में वो शहीद हो गए. सीरत के पति का नाम था जसकीरत सिंह रांगी. 'धुरंधर' में रणवीर के किरदार का असली नाम भी यही है. जसकीरत ही हम्ज़ा नाम से रहमान डक़ैत की गैंग में शामिल होता है. 'उरी' का ये सीन सोशल मीडिया पर वायरल है. और अब कयासों के दौर चल पड़े हैं, कि आदित्य धर अपना यूनिवर्स बनाने जा रहे हैं. ये कनेक्शन जो पब्लिक ने ढूंढ निकाला है, अगर वो मेकर्स ने सोच-समझकर दिखाया है, तो 'धुरंधर 2' में रणवीर के किरदार की मौत हो जाएगी. हालांकि अब तक टीम 'धुरंधर' की तरफ से इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. मगर 'उरी' में जिस किरदार का जिक्र हुआ, उसी का 'धुरंधर' में होना, एक बड़े हिंट की तरह दिख रहा है.
# 'धुरंधर' की धाक: 'सैयारा', 'कांतारा' सबको धो डाला!
'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा पैसा कमा रही है. फिल्म ने महज़ तीन दिन में 103 करोड़ रुपये कमा लिए. साल की सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल 'सैयारा' ने दो दिन में 47.5 करोड़ रुपये कमाए थे. जबकि 'धुरंधर' ने दो दिन में 60 करोड़ का इंडिया नेट कलेक्शन किया. ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर वन' भी धुरंधर से पिछड़ गई. 'कांतारा चैप्टर वन' के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन 12.5 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. जबकि 'धुरंधर' ने दूसरे दिन इसके दोगुने से भी ज्यादा 32 करोड़ रुपए कमाए. ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन की बात करें, तो 'धुरंधर' सिर्फ दो फिल्मों से पिछड़ी है. वो हैं 'वॉर 2' और 'छावा'. 14 अगस्त को रिलीज़ हुई 'वॉर 2' का ओपनिंग वीकेंड 4 दिन का था. और 4 दिन में इसने 179.25 करोड़ रुपये कमाए थे. 'छावा' ने पहले वीकेंड पर 121.43 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'धुरंधर' इस फेहरिस्त में तीसरी है. इतना ही नहीं 'धुरंधर' सुपरस्टार्स की फिल्मों से आगे निकल गई है. सलमान की 'सिकंदर', आमिर की 'सितारे ज़मीन पर', अजय देवगन की 'रेड 2' और अक्षय की 'हाउसफुल 5' भी 'धुरंधर' से पिछड़ गई है. पहले वीकेंड पर इनमें से कोई भी 100 करोड़ नहीं कमा सकी थी.
# अक्षय-सैफ़ की 'हैवान' का शूट ख़त्म, रिलीज़ अगले साल
अक्षय कुमार और सैफ़ अली खान की 'हैवान' की शूटिंग खत्म हो गई है. रविवार को मेकर्स ने सोशल मीडिया पर सेट पर आखिरी दिन की तस्वीर पोस्ट की. फिल्म में संयमी खेर और श्रिया पिलगांवकर भी हैं. ये मलयालम फिल्म 'ओप्पम' का हिंदी रीमेक है. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी.
वीडियो: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने 3 दिन में ही कमा लिए 100 करोड़

.webp?width=60)

