The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhurandhar Collection: Ranveer Singh led film is going housefull in Kashmir from Shopian to Pulwama

पुलवामा और शोपियां समेत कश्मीर के तमाम सिनेमाघरों में तूफान उठा रही है 'धुरंधर'

एग्जीबिटर ने बताया, कश्मीर के वो इलाके जहां अममून फिल्में ठंडी पड़ी रहती हैं, वहां 'धुंरधर' का हर शो हाउसफुल जा रहा है.

Advertisement
Dhurandhar, Ranveer Singh
'धुरंधर' 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी. इसका सेकेंड पार्ट 19 मार्च को आएगा.
pic
अंकिता जोशी
15 दिसंबर 2025 (Published: 09:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar, यूं तो देश-दुनिया में धूम मचा रही है. मगर Kashmir के छोटे शहरों-कस्बों में इसकी परफॉर्मेंस ग़ौरतलब है. ख़ास तौर पर Pulwama और Shopian जैसे शहरों में. Aditya Dhar की फिल्म का हर शो वहां हाउसफुल जा रहा है. इन शहरों में मल्टीप्लेक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है. फिर भी ‘धुरंधर’ धांसू कमाई कर रही है. Jammu & Kashmir में छोटे फॉर्मैट के थिएटर्स को Citara नाम की मल्टीप्लेक्स चेन हैंडल करती है. अमूमन फिल्में कश्मीर में बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाती हैं. इनमें वो फिल्में भी शामिल हैं, जो देशभर में अच्छी कमाई कर रही होती हैं. मगर कश्मीर में टिकट खिड़की ठंडी पड़ी रहती है. मगर ‘धुरंधर’ यहां तेज़ रफ्तार से दौड़ रही है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर के एग्जीबिटर्स का कहना है कि सालों बाद कोई फिल्म कश्मीर में इस क़दर पसंद की जा रही है. हालांकि यहां 100 से 150 की कैपेसिटी के ही सिनेमाघर हैं. मगर दिन के सारे शो सोल्ड आउट रहते हैं. इस बारे में सितारा के MD राहुल नेहरा ने कहा,

“हमारा फोकस यहां के मार्केट साइज़ के मुताबिक सिनेमाघर बनाना रहा है. पुलवामा जैसे छोटे शहरों से ‘धुरंधर’ को जो रिस्पॉन्स मिल रहा है, वो सुखद आश्चर्य है. इससे हमारा भरोसा इस बात पर बढ़ गया है कि अफोर्डेबल और उनके जनजीवन के आसपास सिनेमाघर होंगे, तो लोग ज़रूर जाएंगे. पुलवामा और शोपियां के नंबर्स तो हैरान करने वाले हैं. ‘धुरंधर’ के सारे शो हाउसफुल हैं.”

रही बात ‘धुरंधर’ के कलेक्शन की, तो पहले वीकेंड तक भारत में इसने 103 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पहला हफ़्ता बीतने तक फिल्म ने 207.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया था. आमतौर पर जब फिल्में पहले हफ़्ते में इतना बड़ा कलेक्शन कर लेती हैं, तो दूसरे हफ़्ते में उनमें गिरावट आने लगती है. मगर 'धुरंधर' के केस में ऐसा नहीं हुआ. दूसरे फ्राइडे को इसने 32.5 करोड़ रुपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया. दूसरे शनिवार को ये नंबर बढ़कर 53 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका था. और फिर रविवार या यूं कहें कि रिलीज़ के बाद सेकेंड संडे को इसने देश भर से 59 करोड़ रुपये की कमाई की. ये एक ऐसा कारनामा है, जो आज तक कोई भी इंडियन फिल्म नहीं कर सकी. इस तरह  ‘धुरंधर’ ने दूसरे वीकेंड पर डोमेस्टिक मार्केट में 144.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये पहले हफ़्ते से भी ज्यादा है. सेकेंड मंडे रात 9 बजे तक इसने 19.05 करोड़ रुपये कमा लिए थे, जिसे जोड़कर भारत में इसका नेट कलेक्शन 369.8 करोड़ हो जाता है.  

‘धुरंधर’ को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे एक्टर्स ने काम किया है. ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में लगेगी.

वीडियो: ‘धुरंधर’ से बौखलाया पाकिस्तान, जवाब में सिंध सरकार ने अनाउंस की ‘मेरी ल्यारी’

Advertisement

Advertisement

()