The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhurandhar Collection Fake? Bollywood Trade allegations on Ranveer Singh starrer film

नया लफड़ा: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' पर लगे फ़र्ज़ीवाड़े के आरोप!

जनता इस फिल्म पर लहालोट है. मगर ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है कि टीम 'धुरंधर' जनता को गुमराह कर रही है.

Advertisement
Akshaye Khanna, Ranveer Singh in Dhurandhar
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने महज़ ढाई दिन में 100 करोड़ रुपये कमा लिए.
pic
अंकिता जोशी
9 दिसंबर 2025 (Published: 07:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranveer Singh और Akshaye Khanna की Dhurandhar पर फर्जीवाड़े के आरोप क्यों लग रहे हैं? Aamir Khan स्टारर 3 Idiots 2 की शूटिंग कब शुरू होगी? क्या Ajay Devgn ने Aditya Dhar की Dhurandhar 2 से डर कर Dhamaal 4 पोसटपोन कर दी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# "धुरंधर वाले झूठ बोल रहे, जनता को गुमराह कर रहे" 

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई. महज़ ढाई दिन में इसने 100 करोड़ रुपये कमा लिए. ये रणवीर सिंह के करियर की सबसे तेज़ी से 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी. वीकेंड ही नहीं, वीक डेज़ पर भी फिल्म डबल डिजिट में कमाई कर रही है. एक तरफ जहां जनता फिल्म पर लहालोट है. वहीं बॉलीवुड के ट्रेड एनलिस्ट कमाई के आंकड़ों को फ़र्ज़ी बता रहे हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट कहती है कि ये सब कॉर्पोरेट बुकिंग है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर फिल्म का इतना ही क्रेज़ था, तो एडवांस बुकिंग ठंडी कैसे पड़ी रही. बॉक्स ऑफिस इंडिया ने इस बारे में लिखा,

 "फिल्म की कहानी आतंकियों को बेवकूफ बनाकर उनके बीच घुसपैठ की है. मगर यहां तो मल्टीप्लेक्सेस में घुसपैठ हो रही है." 

सीनियर ट्रेड एनलिस्ट और डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल ने टीम 'धुरंधर' की इस रणनीति पर हैरानी जताई. नवनीत मूंदड़ा नाम के फिल्म जर्नलिस्ट ने रिव्यूज़ और कमाई को PR गेम बताया. हालांकि जनता की प्रतिक्रिया इसके बिल्कुल उलट है. लोगों को फिल्म पसंद आ रही है. और सोशल मीडिया पर आ रहे लाखों रिएक्शन इसकी गवाही दे रहे हैं.

# 20 मार्च को OTT पर आएगी 'पीकी ब्लाइंडर्स' फिल्म

फिल्म 'पीकी ब्लाइंडर्स: द इम्मॉर्टल मैन' से किलियन मर्फी का फर्स्ट लुक आया है. इसी के साथ मेकर्स ने इसकी थिएट्रिकल और OTT रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी है. ये फिल्म 6 मार्च को चुनिंदा सिनेमाघरो में रिलीज़ होगी. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक 20 मार्च को ये नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. इसे टॉम हार्पर ने डायरेक्ट किया है.

# '3 इडियट्स' का सीक्वल बनाएंगे राजकुमार हीरानी

आमिर खान स्टारर सुपरहिट फिल्म '3 इडियट्स' का सीक्वल बनने जा रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार हीरानी ने स्क्रिप्ट तैयार कर ली है. कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था. आमिर खान, करीना कपूर, आर माधवन और शरमन जोशी सीक्वल में भी नज़र आएंगे. इसकी शूटिंग 2026 के सेकेंड हाफ में शुरू होगी.

# 'धुरंधर 2' से टक्कर नहीं चाहते अजय, बदली रिलीज़ डेट

रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2', यश की 'टॉक्सिक', सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' और अजय देवगन की 'धमाल 4'. ख़बरें थीं कि ये चारों फिल्में 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होंगी. हालांकि 'बैटल ऑफ गलवान' की रिलीज़ डेट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं हुआ है. मगर 'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' की घोषणा हो चुकी है. अजय देवगन ये टकराव नहीं चाहते. इसलिए उन्होंने कदम पीछे ले लिए हैं. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक उन्होंने 'धमाल 4' की रिलीज़ डेट बदल दी है. अब उनकी फिल्म मई 2026 में रिलीज़ होगी.

# आमिर खान ही करेंगे लोकेश की सुपरहीरो फिल्म

'कुली' रिलीज़ होने से ऐन पहले ख़बरें आई थीं कि आमिर खान को लेकर लोकेश कनगराज एक सुपरहीरो फिल्म बनाएंगे. 'कुली' की एवरेज परफॉर्मेंस के बाद हालात डांवाडोल हुए. और ख़बरें आईं कि ये फिल्म शेल्व हो गई है. हफ्ते भर पहले इसमें अल्लू अर्जुन को कास्ट किए जाने की चर्चा चली. मगर हाल ही में ख़ुद आमिर ने इन बातों का खंडन किया. HT लीडरशिप समिट में उन्होंने कहा, 

"लोकेश और मैं मिलने वाले हैं. पिछले ही महीने ही हमारी बात हुई. उन्होंने कहा कि वो खुद मुंबई आकर मुझे फिल्म का नरेशन देंगे."

# 6 फरवरी को आएगी संजय मिश्रा-नीना गुप्ता की 'वध 2'

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर 'वध' के सीक्वल की रिलीज़ डेट अनाउंस हो गई है. आज 9 दिसंबर को इसका पोस्टर रिलीज़ करते हुए मेकर्स ने ये घोषणा की. 'वध 2' छह फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसे जसपाल सिंह संधू ने डायरेक्ट किया है. लव रंजन इसके प्रोड्यूसर हैं. 

वीडियो: रणवीर सिंह के 'धुरंधर' का मंडे कलेक्शन कैसा रहा?

Advertisement

Advertisement

()