The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhurandhar: Cinema Owners Defy the World’s Biggest Film Avatar: Fire And Ash

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के लिए सिनेमाघर मालिक दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म से लड़ गए

इससे पहले 'अवतार 2', रणवीर सिंह की फिल्म को पूरी तरह धोकर सुखा चुकी है.

Advertisement
ranveer singh, dhurandhar, avatar fire and ash,
'धुरंधर' साल 2025 की तीसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन चुकी है.
pic
शुभांजल
19 दिसंबर 2025 (Published: 08:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Dhurandhar ने रिलीज़ के दो हफ़्ते में ही 700 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है. तीसरे हफ़्ता शुरू होने को है. मगर इस फिल्म की रफ्तार थमती नज़र नहीं आ रही. इस सबके बीच इसे James Cameron की Avatar: Fire And Ash से कड़ी टक्कर मिल सकती है. ऐसे में सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर मालिकों ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर Ranveer Singh का दिल बाग-बाग हो जाएगा. खबर है कि सिंगल स्क्रीन थियेटर्स ने दोनों फिल्मों की लड़ाई में 'धुरंधर' के साथ जाना चुना है.

आदित्य धर की फिल्म 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इसमें बिग थियेटर एक्सपीरियन्स देने की क्षमता है. इसी वजह से इस फिल्म को IMAX स्क्रीन पर भी रिलीज़ किया गया था. यहां मूवी को 18 दिसंबर तक का रन टाइम मिला. 19 दिसंबर को 'अवतार 3' रिलीज़ हुई है. चूंकि इसे IMAX के लिए ही बनाया गया है, इसलिए 'धुरंधर' को इन स्क्रीन्स से उतार दिया गया. जैसी उम्मीद थी, 'अवतार 3' की IMAX सीट्स धड़ाधड़ भरती चली गईं.

मगर असली भिड़ंत हुई सिंगल और डबल स्क्रीन थियेटर के लिए. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'धुरंधर' और 'अवतार 3' में ज्यादा-से-ज्यादा शोज़ पाने के लिए बकझक होने लगी थी. इस वजह से रिलीज़ के एक दिन पहले तक कई सिंगल और डबल स्क्रीन थियेटर्स में ‘अवतार 3’ की अड्वांस बुकिंग शुरू नहीं हो पाई थी. रिलीज़ के दिन तक भी ये मसला नहीं सुलझा. इस वजह से कई सिनेमाघरों में इन फिल्मों के शोज़ चल नहीं पाए थे.

सोर्स के मुताबिक, 

"डिज़्नी अपनी फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश को लेकर थियेटर्स पर ज्यादा शो देने का दबाव बना रही थी. कंपनी चाहती थी कि सिंगल-स्क्रीन सिनेमाघरों में सिर्फ़ अवतार ही चले. वहीं डबल स्क्रीन वाले थियेटर्स में इसके 5 या 6 शो रखे जाएं. लेकिन थियेटर मालिक इस मांग से सहमत नहीं थे. उनका कहना था कि रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर अभी भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. तीसरे हफ्ते में भी इसे दर्शक मिल रहे हैं. वीक डेज़ (सोमवार से गुरुवार) में भी अच्छी भीड़ देखकर थियेटर मालिकों को भरोसा है कि धुरंधर आगे भी बढ़िया कमाई करती रहेगी."

उम्मीद की जा रही थी कि इस मसले का कोई मिडल ग्राउंड ढूंढा जाएगा. मगर ऐसा हुआ नहीं. एक ट्रेड सोर्स ने जानकारी देते हुए कहा कि डिज़्नी, ‘अवतार 3’ के लिए सभी शोज़ अपने नाम करवाना चाहती थी. वहीं सिंगल-स्क्रीन सिनेमाघर दोनों फिल्मों के बीच शो बांटने की मांग कर रहे थे. कोई रास्ता न निकलने पर सिंगल-स्क्रीन थिएटर्स ने 'अवतार 2' को दिखाने का प्लान छोड़ दिया. उन्होंने फैसला किया है कि वो 24 दिसंबर तक सारे के सारे शोज़ ‘धुरंधर’ को ही देंगे.

 सिंगल और डबल स्क्रीन थियेटर्स का रणवीर सिंह के साथ जाना, उनके करियर को एक बड़ा कैरेक्टर आर्क देता है. 2022 में जब उनकी 'सर्कस' रिलीज़ हुई थी, तो उसका सामना 'अवतार 2' से हुआ था. रणवीर की फिल्म जेम्स कैमरन की मूवी के हफ़्ते भर बाद आई और बुरी तरह पिट गई थी. 2025 में 'अवतार 3' रणवीर की 'धुरंधर' से दो हफ़्ते बाद रिलीज़ हुई है. मगर इस बार उसे अपने शोज़ पाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ रहा है.

वीडियो: जेम्स कैमरन की 'अवतार 3' से होगा रणवीर की 'धुरंधर' का क्लैश

Advertisement

Advertisement

()