The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhurandhar Casting Director Mukesh Chhabra shares how Akshaye Khanna got Rahman Dakait role

"धुरंधर की कहानी सुनने के बाद बस दो शब्द बोले अक्षय खन्ना, वो इनकार करने..."

डेढ़ साल चली 'धुरंधर' के लिए एक्टर्स की तलाश. अक्षय के अलावा कोई भी एक्टर नहीं था मेकर्स की पहली पसंद.

Advertisement
Rakesh Bedi, Ranveer Singh, Akshaye Khanna in Dhurandhar
'धुरंधर' के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बताया कि इस फिल्म की कास्टिंग में डेढ़ साल का वक्त लग गया.
pic
अंकिता जोशी
17 दिसंबर 2025 (Published: 07:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Dhurandhar में जितनी तारीफ़ Ranveer Singh की हो रही है, उतना ही मजमा Akshaye Khanna ने भी लूटा. उनका अंदाज़, उनके तेवर, डायलॉग डिलीवरी और उनका डांस भी इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. Aditya Dhar की फिल्म का हर एक्टर Lyari के रियल लाइफ कैरेक्टर्स के इतना क़रीब दिखा, कि लोग कास्टिंग की तारीफ़ करते थक नहीं रहे. ये काम मशहूर Casting Director Mukesh Chhabra ने किया. मुकेश ने अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एक्टर्स को चुनने के पीछे क्या कहानी है. 

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में मुकेश छाबड़ा ने बताया कि उनका सबसे विचित्र अनुभव अक्षय खन्ना से मीटिंग का रहा. आखिर तक तक उन्हें अंदाज़ा नहीं लगा था कि अक्षय के मन में चल क्या रहा है. एक पल को तो उन्हें लगा कि अक्षय इस फिल्म और रोल में ख़ास रुचि नहीं ले रहे हैं. शायद इनकार कर देंगे. मगर हुआ कुछ और ही. इस बारे में मुकेश कहते हैं,

“इस फिल्म की कास्टिंग प्रोसेस बहुत लंबी थी. पूरी प्रक्रिया में तकरीबन डेढ़ साल लग गया. हर कैरेक्टर के लिए हम एक-दो नहीं, कई एक्टर्स से मिले. उन्हें परखा. उनका मन टटोला. न मैं जल्दबाज़ी करना चाहता था, न ही आदित्य. हम सही चुनाव पर ही रुकना चाहते थे. ये प्रक्रिया बेशक़ लंबी तो थी, मगर मज़ेदार भी थी.”

रहमान डकैत के लिए मुकेश छाबड़ा और टीम ने सबसे ज़्यादा ख़ाक छानी. पूरा मामला बताते हुए उन्होंने कहा,

“सच कहूं, तो रहमान डकैत के लिए हमारे ज़ेहन में कई नाम आए. इन नामों पर विचार-विमर्श में ही कई महीने बीत गए. हमने कई सीनियर एक्टर्स से बात की. उनसे सुझाव लिए कि इस किरदार के लिए कौन सा एक्टर सही रहेगा. उन सभी नामों में से पहला कॉल हमने अक्षय खन्ना को किया. हमने सोचा, कहीं से तो शुरुआत करें. फिर देखते हैं, क्या होता है.”

अक्षय के साथ नरेशन के लिए हुई मीटिंग का किस्सा भी दिलचस्प है. वो सुनाते हुए मुकेश छाबड़ा ने कहा,

“पहले ही कॉल पर अक्षय ने हमें मीटिंग के लिए बुला लिया. हम नरेशन देने पहुंचे. नरेशन शुरू हुआ. वो बिल्कुल ख़ामोशी से, सिर झुकाए सुन रहे थे. मैं उनके बगल में ही बैठा था. न उन्होंने कहीं कुछ पूछा, न टोका. बस सब कुछ जज़्ब किया. नरेशन ख़त्म हो गया. वो अब भी ख़ामोश ही बैठे थे. कुछ पल बाद उन्होंने मेरी तरफ़ देखा, और सिर्फ दो शब्द कहे... ‘मुकेश, फैंटास्टिक’. उन्होंने उसी दिन स्क्रिप्ट भी पढ़ डाली. अगली सुबह ही मुझे कॉल किया और बताया कि उन्हें कहानी और किरदार, दोनों ही पसंद आए. उनके जवाब के बाद इस किरदार पर हमने कोई चर्चा नहीं की.”

रहमान डकैत के लिए तो अक्षय खन्ना पहली पसंद थे. मगर हर किरदार में लिया गया एक्टर फर्स्ट चॉइस नहीं था. इस बारे में मुकेश ने कहा,

“हर एक्टर हमारी पहली पसंद नहीं था. हमने काग़ज़ों पर कई नाम लिखे. उनकी तस्वीरें साथ लगाईं. उनका बॉडी ऑफ वर्क भी नोट किया. फिर हर एक्टर के नाम पर लंबी चर्चा हुई. बहस भी हुई. और इसी से हमें क्लैरिटी मिली. शुरुआत में कई नाम दिमाग में आए, मगर एक बार नाम फाइनल करने के बाद कोई पसोपेश मन में नहीं आया. गौरव गेरा और राकेश बेदी पब्लिक के लिए हमारे सरप्राइज़ थे. उन्होंने पहले ऐसा रोल नहीं किया है. इसलिए इन दो नामों को लेकर हम बहुत उत्साहित थे.”

बहरहाल, ‘धुरंधर’ के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें, तो 17 दिसंबर शाम 7 बजे तक इसने 14 करोड़ रुपये कमा लिए थे. रात के शोज़ के बाद ये आंकड़ा लगभग दोगुना होने का अनुमान है. ‘धुरंधर’ अब तक 425.52 करोड़ रुपये का इंडिया नेट कलेक्शन कर चुकी है. 

वीडियो: जेम्स कैमरन की 'अवतार 3' से होगा रणवीर की 'धुरंधर' का क्लैश

Advertisement

Advertisement

()