अनुपमा चोपड़ा ने अपने रिव्यू में 'धुरंधर' की आलोचना की, उनका वीडियो ही डिलीट हो गया
'धुरंधर' के रिव्यू के बाद अनुपमा चोपड़ा को खूब ट्रोल किया गया. मगर उनका रिव्यू वीडियो डिलीट होने के पीछे भी तगड़ा खेल होने की आशंका.
.webp?width=210)
Aditya Dhar की Dhurandhar को आम दर्शकों से लेकर फिल्म क्रिटिक्स तक, सब अपने-अपने ढंग से रीड कर रहे हैं. इन्हीं में से एक नाम सीनियर फिल्म जर्नलिस्ट Anupama Chopra का भी है. उन्होंने Ranveer Singh की मूवी को 'साढ़े तीन घंटे की थकाऊ, निष्ठुर और उन्मादी जासूसी थ्रिलर' बताया था. इस बात के लिए इंटरनेट पर उनकी काफ़ी आलोचना हुई. उन्हें ट्रोल किया गया है. धमकियां दी गईं. मामला इतना बढ़ गया कि उनका रिव्यू ही हट गया. अब ये रिव्यू हटाने का कॉल एडिटोरियल लेवल पर लिया गया या किसी दबाव में, ये अभी स्पष्ट नहीं है.
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के लिए ‘धुरंधर’ का रिव्यू करते हुए अनुपमा चोपड़ा कहती हैं,
"धुरंधर एक थकाऊ, निष्ठुर और उन्मादी जासूसी थ्रिलर है. करिश्माई और मर्डर करने वाले मर्दों के दम पर आगे बढ़ती, काफ़ी ज्यादा टेस्टॉसट्रॉन, अतिराष्ट्रवाद और पाकिस्तान विरोधी भड़काऊ नैरेटिव से सनी हुई."
एक तरफ़ उन्होंने फिल्म को बमुश्किल देखने लायक बताया. वहीं दूसरी तरफ़ उन्होंने इसके टेक्निकल पक्ष की तारीफ भी की. उन्होंने इसकी सिनेमैटोग्रफी से लेकर प्रोडक्शन डिजाइन और ओवरऑल स्केल को सराहा. हालांकि उनके रिव्यू ने इंटरनेट पर कई लोगों को नाराज कर दिया. इनमें से एक नाम परेश रावल का भी है. X पर अनुपमा के रिव्यू के रिप्लाई में उन्होंने लिखा,
"आप मिस इरेलेवेंट (अप्रासंगिक) होकर थकी नहीं हैं?"

एक यूजर ने उनके रिव्यू पर तंज कसते हुए लिखा,
"ठीक है, ठीक है. गहराइयां मास्टरपीस थी. लेकिन धुरंधर को देखना मुश्किल है."

दूसरे ने लिखा,
"आपने उरी की आलोचना की थी और वो ब्लॉकबस्टर रही. यहां भी यही होगा."

तीसरे ने लिखा,
"इनको पसंद नहीं आई तो मस्त पिक्चर होगी."

चौथे ने कमेंट किया,
"सेम महिला ने सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के रिव्यू में जाह्नवी को टैलेंटेड कहा था."

कई लोगों ने अनुपमा को उनके 'पठान' रिव्यू की याद भी दिलाई है. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म की खूब तारीफ़ की थी. यूट्यूब पर उनके 'पठान' रिव्यू के नीचे एक यूजर ने लिखा,
"वाह! इन्हें पठान पसंद आई लेकिन धुरंधर नापसंद है."

कुल जमा बात ये है कि इंटरनेट पर अनुपमा को उनके रिव्यू के लिए खूब ट्रोल किया जा रहा है. इसी बीच खबर आई कि हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया ने उनके 'धुरंधर' रिव्यू को डाउन कर दिया है. यानी अब ये वीडियो जनता को दिखाई नहीं देगा. उन्होंने ऐसा क्यों किया, इस पर कोई स्पष्ट मत नहीं है. कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें धमकी मिली है. कुछ कह रहे कि उन्होंने ट्रोलिंग के कारण ये रिव्यू हटाया है.
मगर इन तमाम कारणों के बीच एक अन्य कारण को भी इस वीडियो को डाउन करने की वजह बताई जा रही है. दरअसल अनुपमा, द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया की सीनियर जर्नलिस्ट हैं. इस मीडिया हाउस को RPSG लाइफ़स्टाइल मीडिया ने इंडिया में लॉन्च किया था. ये कंपनी RP-संजीव गोयनका ग्रुप का हिस्सा है. गोयनका ग्रुप ही सारेगामा म्यूजिक लेबल का मालिक है. इत्तेफाक से सारेगामा के पास ही 'धुरंधर' के म्यूजिक राइट्स हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया ने सारेगामा के दबाव में आकर तो ये वीडियो नहीं हटाया! हालांकि असली सच क्या है, इस पर फिलहाल क्लैरिटी नहीं है.
वीडियो: अक्षय खन्ना 'धुरंधर' के बाद इन फिल्मों में आएंगे नजर

.webp?width=60)

