अक्षय खन्ना ने 'धुरंधर' में अपने वायरल डांस की शूटिंग ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर की!
अक्षय खन्ना का डांस वाला सीक्वेंस फिल्म में कहीं था ही नहीं. अक्षय ने खुद उसे प्लान किया था.
.webp?width=210)
Aditya Dhar की Dhurandhar इस वक्त इंटरनेट पर हर तरफ़ छाई हुई है. सबसे अधिक वायरल हैं Akshaye Khanna, जिनकी परफॉर्मेंस और डांस ने गर्दा उड़ा दिया है. वो फिल्म के एक सीक्वेंस में Flipperachi के बनाए गाने Fa9la पर डांस करते हुए एंट्री मारते हैं. मगर कम लोगों को ही पता है कि इस डांस को शूट करते वक्त उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इस वजह से उन्हें हर वक्त ऑक्सीजन मास्क और सिलेंडर का सहारा लेना पड़ रहा था.
फिल्म में अक्षय ने पाकिस्तानी गैंगस्टर रहमान डकैत का रोल किया है. उनका किरदार एक बलोचिस्तानी लीडर से हथियारों की डील करता है. ऐसी ही एक डील के लिए रहमान बलोचिस्तान जाता है, जहां उसके स्वागत में गाना-बजाना चल रहा है. सीन में जो गाना बजता है, उसका नाम 'फ़ासला' है. 'फ़ासला' मतलब ग्रूव या मौज करना होता है.
खलीजी स्टाइल का ये बहरीन गाना यूट्यूब पर आपको FA9LA नाम से मिल जाएगा. इसे चर्चित अरबी रैपर फ्लिपराची ने लिखा और परफ़ॉर्म किया है. वहीं डीजे आउटलॉ इसके कम्पोज़र हैं. फिल्म में आमतौर पर अक्षय खन्ना का किरदार सीरियस रहता है. मगर इस सीन में वो भी हंसते और नाचते हुए महफ़िल में एंट्री लेते हैं.
मिड-डे से हुई बातचीत में फिल्म के कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने बताया कि ओरिजिनल स्क्रिप्ट में ये डांस कभी था ही नहीं. उसे खुद अक्षय ने इम्प्रोवाइज़ किया था. विजय बताते हैं,
“ओरिजिनल सीन में अक्षय को एंट्री लेनी थी. डांसर्स के बीच से चलते हुए जाना था और फिर जाकर सिंहासन पर बैठ जाना था. लेकिन सीन का माहौल और डांसर्स की परफॉर्मेंस देखकर उन्होंने खुद कहा कि वो एंट्री करते वक्त थोड़ा डांस करेंगे. किसी को नहीं पता था कि वो क्या करने वाले हैं. अक्षय सेट पर आए, सीन संभाला और वहीं मौके पर तुरंत डांस परफॉर्म कर दिया.”
आदित्य धर ने बलोचिस्तान के इस सीन को लद्दाख में शूट किया था. लोकेशन की ऊंचाई और कम ऑक्सीजन के कारण अक्षय की तबीयत बिगड़ गई थी. इस वजह से उन्हें हर वक्त ऑक्सीजन मास्क और सिलेंडर लेकर चलना पड़ता था. विजय बताते हैं,
"अक्षय अपने साथ एक छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर रखते थे. जब इस गाने की शूटिंग हो रही थी, तब उनका ऑक्सीजन लेवल गिर गया था. इसलिए हर शॉट के बाद वो ऑक्सीजन मास्क लगा लेते थे. इसके बावजूद उन्होंने पूरा सीन बिना रुके और पूरी गंभीरता से शूट किया, और फिर अपने घर चले गए."
विजय ने बताया कि अक्षय अपने काम को लेकर काफ़ी सीरियस रहते हैं. सेट पर रहते वक्त वो काम के अलावा कोई और बात नहीं करते. वो अपने रोल में पूरी तरह डूब जाते हैं और हर वक्त यही सोचते हैं कि सीन को बेहतर कैसे किया जाए. अक्षय खन्ना के अलावा ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, राकेश बेदी और आर. माधवन और सारा अर्जुन जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: आदित्य धर की 'धुरंधर' में परफेक्ट कास्टिंग में ये 3 सपोर्टिंग एक्टर्स भी हैं शामिल

.webp?width=60)

