The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhurandhar: Aditya Dhar reacts on Dhruv Rathi remarks for this Ranveer Singh starrer film

'धुरंधर' पर आदित्य धर का जवाब- "धुरंधर एक सुनामी है, जो भी रास्ते में आएगा उसे बहा ले जाएगी"

'धुरंधर' के ट्रोल्स को आदित्य धर का क़रारा जवाब, कहा- "कॉर्पोरेट बुकिंग का रोना रोने वालों के मुंह पर ताले लग गए हैं."

Advertisement
Dhruv Rathi, Ranveer Singh, Aditya Dhar
'धुरंधर' को ट्रोल करने वाले यूट्यूबर ध्रुव राठी सहित सभी आलोचकों को आदित्य धर ने ज़बर्दस्त जवाब दिया है.
pic
अंकिता जोशी
24 दिसंबर 2025 (Published: 07:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar के बारे में Dhruv Rathi के कमेंट्स पर Aditya Dhar  ने क्या रिएक्शन दिया है? क्या Salman Khan की Battle of Galwan Dhurandhar 2 के कारण पोस्टपोन हो गई है? Oscar 2026 में शॉर्टलिस्टेड Homebound किस कानूनी पचड़े में पड़ गई है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# "धुरंधर एक सुनामी है, जो भी रास्ते में आएगा उसे बहा ले जाएगी"

'धुरंधर' की रिलीज़ से पहले से ही यूट्यूबर ध्रुव राठी को ये फिल्म खल रही थी. उन्होंने इसकी तुलना आतंकी संगठन ISIS से कर दी थी. तमाम आलोचनाओं से बेअसर 'धुरंधर' ने 800 करोड़ का पहाड़ खड़ा कर दिया. मगर ध्रुव राठी तब भी नहीं रुके. एक और पोस्ट में उन्होंने बताया कि वो इस फिल्म के 'सो कॉल्ड प्रोपगैंडा' को बर्बाद कर देंगे. 'धुरंधर' को तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. मगर ध्रुव पर उन्हीं का दांव उल्टा पड़ गया. उनके फॉलोअर्स ही उन्हें ट्रोल करने लगे. अब तक तो टीम 'धुरंधर' की तरफ़ से इन आलोचनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी. मगर अब आदित्य धर के सब्र का बांध टूट गया है. मंगलवार को इंस्टाग्राम पर उन्होंने इसका क़रारा जवाब दिया. 'धुरंधर' फैन्स की लिखी हुई कुछ पोस्ट्स उन्होंने अपनी स्टोरी में रीपोस्ट कीं. इसमें लिखा है,

"वो लोग जिनके दिल में अपने देश के लिए प्यार है, आग है, उन्होंने इंडियन सिनेमा के लिए नया इतिहास रच दिया है. वो सब जो शुरुआती हफ्ते में कॉर्पोरेट बुकिंग का रोना रो रहे थे, उनके मुंह पर ताले लग गए हैं. एक वीडियो मेकर ने फिल्म की बुराई की, मगर उसका ये दांव उसी पर उल्टा पड़ गया. 'धुरंधर' आज का क्रेज़ है. एक सुनामी है. जो भी रास्ते में आएगा, ये उसे बहा ले जाएगी."

# भारत में 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी 'एनाकोंडा'

साल 1997 में की फिल्म 'एनाकोंडा' का नया वर्जन कल रिलीज़ हो रहा है. 'धुरंधर' और 'अवतार 3' के थिएटर्स में लगे होने के बावजूद इसे भारत में हज़ार स्क्रीन्स मिली हैं. जैक ब्लैक और पॉल रड इसमें लीड रोल में है. ये पुरानी फिल्म का रीमेक नहीं है. कहानी कुछ यूं कि है कुछ दोस्त 1997 वाली 'एनाकोंडा' के ज़बर्दस्त फैन्स हैं. वो इसका रीबूट बनाना चाहते हैं. उनका बजट कम है और इसलिए फिल्म बनाने में उन्हें कई मुश्किलें आएंगी. यही इस फिल्म का प्लॉट है. इसे टॉम गॉर्मिकैन ने डायरेक्ट किया है.

# ऑस्कर में शॉर्टलिस्टेड 'होमबाउंड' पर लगे चोरी के आरोप

नीरज घेवान की 'होमबाउंड' ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हुई है. मगर ये कॉपीराइट की उलझनों में फंस गई है. पत्रकार और लेखिका पूजा चांगोईवाला का दावा है कि इसके मेकर्स ने साल 2021 के उनके नॉवेल 'होमबाउंड' से कॉन्टेंट लिया है. इसके लिए उनसे कोई बात नहीं की गई. जल्द ही वो कोर्ट में पीटिशन फाइल करने जा रही हैं. और धर्मा प्रोडक्शंस को लीगल नोटिस भी भेज चुकी हैं. इंडिया टुडे से चर्चा में धर्मा प्रोडक्शंस ने कहा कि लीगल नोटिस का जवाब वो लीगली ही देंगे.

# कल नेटफ्लिक्स पर आ जाएगी 'बाहुबली: द एपिक'

'बाहुबली' के दोनों पार्ट्स को मिलाकर बनाई गई फिल्म 'बाहुबली: द एपिक' की OTT रिलीज़ डेट आ गई है. ये कल क्रिसमस के दिन नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. दोनों फिल्मों से कुछ सीन हटाए गए हैं और थोड़ा नया फुटेज जोड़ा गया है. ये तीन घंटे 45 मिनट की फिल्म है.

# 'धुरंधर' के कारण सलमान ने टाल दी 'बैटल ऑफ गलवान'!

आम तौर पर ईद का स्लॉट सलमान खान की फिल्मों के लिए बुक रहता है. 'बैटल ऑफ गलवान' को भी ईद पर ही रिलीज़ करने की चर्चा थी. मगर हालिया रिपोर्ट्स की मानें, तो 'धुरंधर 2' की वजह से सलमान ने अपनी फिल्म पोस्टपोन कर दी है. इस बारे में बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा, "ईद पहले भी एक ऑप्शन था और अब भी है. मगर 'धुरंधर 2' भी ईद पर आएगी. सलमान खान क्लैश से बचना चाहते हैं. उनका मानना है कि अगर किसी फिल्म ने पहले से कोई तारीख ले रखी है, तो उसी दिन अपनी फिल्म रिलीज़ करना सही नहीं है. इसलिए अब टीम जून या जुलाई की किसी तरीख पर विचार कर रही है."

# 'जन नेता' है 'जन नायगन' का हिंदी टाइटल

KVN प्रोडक्शंस ने बुधवार को थलपति विजय स्टारर 'जन नायगन' का हिंदी टाइटल अनाउंस किया. हिंदी वर्जन का नाम 'जन नेता' होगा. फिल्म में पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, प्रकाश राज और प्रियमणि ने भी ज़रूरी किरदार निभाए हैं. इसे एच विनोद ने डायरेक्ट किया है. हिंदी सहित पांच भाषाओं में ये फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: 'धुरंधर' को ध्रुव राठी ने बर्बाद करने की दी थी धमकी, खुद ही ट्रोल हो गए

Advertisement

Advertisement

()