'धुरंधर' के एक्टर ने ध्रुव राठी की बैंड बजा दी, बोले- "उन्हें भी थोड़ा फ़ेम मिल गया!"
ध्रुव राठी ने 'धुरंधर' को 'द ताज स्टोरी' और 'द बंगाल फाइल्स' से भी ज्यादा खतरनाक फिल्म बताया है.

यूट्यूबर Dhruv Rathee ने Aditya Dhar और Dhurandhar की काफ़ी आलोचना की है. पहले उन्होंने X पर फिल्म की तुलना आतंकी संगठन ISIS से की थी. फिर नए यूट्यूब वीडियो में इसे नफ़रत फैलाने वाली फिल्म बता दिया. उसके बाद से लोग लोग ध्रुव पर ही प्रोपेगैंडा फैलाने का आरोप लगाने लगे हैं. लगे हाथ Naveen Kaushik ने भी उन्हें बुरा लताड़ दिया है. नवीन ने 'धुरंधर' में डोंगा का रोल किया था.
इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में नवीन कौशिक ने कहा,
“वो काफ़ी राय खुलकर रखने वाले इंसान हैं. मुझे ऐसे लोग पसंद हैं, जो सवाल उठाते हैं और चैलेंज करते हैं. ये बात हमें बेहतर बनाती है और चीजें इसी तरह से होनी चाहिए. लेकिन फिल्म के बारे में उन्होंने जो कहा है, उससे मैं पूरी तरह सहमत नहीं हूं. क्योंकि मैं इस फिल्म से बहुत करीब से जुड़ा हुआ हूं.”
वो आगे कहते हैं,
"उन्होंने (ध्रुव राठी) कुछ दिन पहले जो वीडियो डाला था, उसे ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. उस पर बहुत सारे व्यूज़ आए हैं. तो मैं बस इतना कहना चाहता हूं- ‘यू आर वेल्कम. आपको भी थोड़ा फेम मिल गया’. वैसे उन्हें इसकी ज़रूरत नहीं थी. लेकिन हमारी फिल्म पर बात करने से उनके चैनल को फायदा हुआ है."
ध्रुव की 'धुरंधर' वाली वीडियो पर उनके सब्सक्राइबर्स ने भी खासा विरोध किया है. इस पर रिएक्ट करते हुए नवीन कहते हैं,
"हमें पता था कि धुरंधर बहुत लोगों की आंखों को खटकने वाली है. लेकिन हमें ये भी भरोसा था कि फिल्म, उसकी कहानी और कलाकार मज़बूत हैं. हालांकि हमें ये अंदाज़ा नहीं था कि इतनी बड़ी संख्या में दर्शक खुद आगे आकर हमारा बचाव करने लग जाएंगे."
नवीन ने बताया कि चाहे आप कितना ही अच्छा क्यों न कर लें, कुछ लोग हमेशा बुरा-भला कहेंगे. यदि फिल्म के तकनीकी पहलुओं की आलोचना की जाए, तो बेशक सामने वाले की बातों को सुना जाएगा. मगर किसी भी बात को प्रोपेगैंडा बताने की कोशिश करना, ये पूरी तरह गलत है. कुछ लोग ‘धुरंधर’ को हिन्दू-मुस्लिम का मुद्दा बना रहे हैं. मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. नवीन के मुताबिक, यदि आदित्य धर की ऐसी कोई मंशा होती, तो फिल्म में इतने सारे मुस्लिम टेक्नीशियंस काम ही नहीं कर रहे होते.
वीडियो: 'धुरंधर' को ध्रुव राठी ने बर्बाद करने की दी थी धमकी, खुद ही ट्रोल हो गए

.webp?width=60)

