The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhurandhar 2 Will Push Salman Khan Starrer Battle of Galwan Away from the Eid Slot?

रणवीर की 'धुरंधर 2' के लिए ईद की रिलीज़ डेट छोड़ेगी सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान'?

सलमान से पहले अजय देवगन भी 'धुरंधर 2' की वजह से अपनी 'धमाल 4' को पोस्टपोन कर चुके हैं.

Advertisement
dhurandhar, ranveer singh, battle of galwan, salman khan,
'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर 870 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
pic
शुभांजल
23 दिसंबर 2025 (Published: 05:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डायरेक्टर Apoorva Lakhia ने कन्फर्म किया है कि Battle Of Galwan का टीज़र 27 दिसंबर को रिलीज़ होगा. उस दिन Salman Khan का 60वां जन्मदिन है. इसी दिन फिल्म की रिलीज़ डेट भी अनाउंस की जाएगी. पहले चर्चा थी कि मूवी अगले साल ईद, यानी 19 मार्च, 2026 को रिलीज़ होगी. इस दिन Yash की Toxic और Ranveer Singh की Dhurandhar: Revenge भी आने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो Dhurandhar 2 की वजह से सलमान ने ईद स्लॉट को छोड़ने का फ़ैसला किया है.

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से बताया,

"अगर सब कुछ ठीक रहा, तो बैटल ऑफ गलवान के टीज़र में ही इसकी रिलीज़ डेट बता दी जाएगी. इससे प्रोमो को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. सिर्फ़ फैन्स ही नहीं, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री और ट्रेड भी ये जानने के लिए उत्सुक है कि सलमान खान अपनी वॉर फिल्म आखिर कब सिनेमाघरों में लेकर आएंगे."

पहले चर्चा थी कि 'बैटल ऑफ गलवान' को जून 2026 में रिलीज़ किया जाएगा. बाद में खबर आई कि सलमान ईद 2026 की डेट पर विचार कर रहे हैं. इस दिन यश की 'टॉक्सिक' और रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2' रिलीज़ होंगी. अजय देवगन की 'धमाल 4' के लिए भी यही डेट फाइनल की गई थी. मगर ‘धुरंधर 2’ के कारण उन्होंने अपनी मूवी पोस्टपोन कर दी. सलमान के केस में भी ऐसा ही होता दिख रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक,

"बैटल ऑफ गलवान की टीम अभी कई रिलीज़ डेट्स पर विचार कर रही है. ईद पहले भी एक ऑप्शन था और अब भी है. मगर धुरंधर 2 भी ईद पर रिलीज़ होगी. इसलिए अब इसकी संभावना कम लग रही है. सलमान खान क्लैश से बचना चाहते हैं. उनका मानना है कि अगर किसी फिल्म ने पहले से कोई तारीख ले रखी है, तो उसी दिन अपनी फिल्म रिलीज़ करना सही नहीं है. इसी वजह से टीम अब बैटल ऑफ गलवान जैसी बड़ी फिल्म के लिए कोई बेहतर डेट तलाश रही है."

चर्चा है कि मेकर्स दोबारा जून-जुलाई की डेट पर विचार कर रहे हैं. मगर फिलहाल कुछ भी तय नहीं है. सलमान हड़बड़ी में कोई फ़ैसला नहीं लेना चाहते हैं. टीम के पास केवल एकाध दिन का समय है कोई ठोस डेट ढूंढ फाइनल करने के लिए. हालांकि इस दौरान यदि कोई बेहतर तारीख नहीं मिली, तो संभावना है कि टीज़र बिना किसी रिलीज़ डेट के ही रिलीज कर दिया जाए.

वीडियो: सलमान खान ने बैटल ऑफ़ गलवान के सेट पर कुछ ऐसा किया जो बॉलीवुड के लिए मिसाल बन गया

Advertisement

Advertisement

()