The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhurandhar 2 vs Toxic: How Salman Khan Starrer Battle of Galwan Becomes the Biggest Winner of This Clash

'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' के बीच क्लैश का सबसे बड़ा फायदा सलमान खान उठाने वाले हैं!

सलमान खान ऐसी चाल चलने जा रहे हैं कि उनकी फिल्म को बिन मांगे भयंकर पब्लिसिटी और रीच मिल जाएगी.

Advertisement
ranveer singh, salman khan, dhurandhar 2, battle of galwan, yash, toxic,
'बैटल ऑफ गलवान' को अपूर्व लाखिया ने डायरेक्ट किया है.
pic
शुभांजल
12 जनवरी 2026 (Updated: 12 जनवरी 2026, 08:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2026 का सबसे तगड़ा क्लैश 19 मार्च को होगा. ईद के इस मौके पर दो बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. पहली है Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar 2. दूसरी है, Yash की Toxic. दोनों फिल्मों में बड़े नाम, बड़ी स्टारकास्ट और बड़ा बजट लगा है. मगर इन सबका फ़ायदा सीधे Salman Khan को हो सकता है. कैसे? बताते हैं.

आपने ग़ौर किया होगा कि सिनेमाघरों में फिल्म देखने के दौरान कुछ अन्य मूवीज़ के ट्रेलर और टीज़र दिखाए जाते हैं. ये ट्रेलर रैंडमली अटैच नहीं किए जाते. बल्कि फिल्म की मार्केटिंग टीम की सोची-समझी प्लानिंग होती है. उदाहरण के लिए, पिछले दिनों 'अवतार: फायर एंड ऐश' के दौरान ‘रामायण’ और 'एवेंजर्स: डूम्सडे' के टीज़र दिखाए जा रहे थे. इससे हुआ ये कि जितने लोग ‘अवतार 3’ देखने गए, सबको मालूम चल गया कि ये दो फिल्में भी आने वाली हैं. उनकी रिलीज़ डेट भी उन्हें पता चल गई. थियेटर के इमर्सिव एक्सपीरियन्स में ट्रेलर्स और टीजर्स दर्शकों का ज़्यादा ध्यान खींचते हैं.  

सलमान भी अपनी अपकमिंग मूवी 'बैटल ऑफ़ गलवान' के लिए यही टेक्टिक अपना रहे हैं. खबर है कि इस फिल्म के ट्रेलर के लिए उन्होंने साल के सबसे तगड़े क्लैश को चुना है. सबसे तगड़ा क्लैश माने 19 मार्च. 19 मार्च यानी 'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' की टक्कर. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान अपनी वॉर-ड्रामा का ट्रेलर इन मूवीज़ के साथ अटैच करेंगे. इन प्रोजेक्ट्स को लेकर इंटरनेट पर अभी से बज़ बना हुआ है. ऐसे में उनके बीच 'बैटल ऑफ गलवान' का ट्रेलर फिल्म को सीधा फ़ायदा पहुंचा सकता है. दूसरी चीज़ ये है कि ये दोनों ही फिल्में बहुत बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने वाली हैं. इसलिए सलमान चाहते हैं कि उनकी फिल्म के बारे में देशभर की उन सभी ऑडियंस को पता चले, जो ‘धुरंधर 2’ और ‘टॉक्सिक’ देखने जा रही हैं.

सलमान को अपनी फिल्म को प्रमोट करने का इससे बेहतर मौका मिलेगा. 17 अप्रैल, 2026 को 'बैटल ऑफ़ गलवान' रिलीज़ होगी. यानी फिल्म का ट्रेलर मिड मार्च से लेकर शुरुआती अप्रैल के बीच आना ही है. 19-20 मार्च को ईद है. इस त्यौहार और सलमान का ट्रैक रिकॉर्ड गज़ब का रहा है. ऐसे में यदि 'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' के दौरान 'बैटल ऑफ गलवान' का ट्रेलर दिखेगा, तो फिल्म की हाइप 
ऑटोमैटिकली ऊपर जाएगी. 

वैसे भी सलमान पहले ईद पर ही अपनी फिल्म को रिलीज़ करना चाहते थे. मगर बाद में उन्होंने अपनी डेट आगे बढ़ा दी. क्योंकि उनका मानना था कि ‘धुरंधर’ और ‘टॉक्सिक’ के मेकर्स ने ये डेट पहले अनाउंस की है. मगर वो ईद पर फैन्स को निराश नहीं करना चाहते. ऐसे में अब वो इस मौके पर अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का ट्रेलर रिलीज़ कर रहे हैं. हालांकि मेकर्स ने अब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है. इसलिए दी लल्लनटॉप इस खबर की पुष्टि नहीं करता.

वीडियो: कर्नल संतोष बाबू की बायोपिक नहीं है सलमान की ‘बैटल ऑफ गलवान’, गलवान झड़प की सच्ची घटना पर आधारित होगी फिल्म

Advertisement

Advertisement

()