The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhurandhar 2: Vicky Kaushal To Make a Powerful Cameo in Ranveer Singh Starrer?

रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2' में विकी कौशल का ज़बरदस्त कैमियो होगा!

आदित्य धर ने विकी कौशल की 'उरी' में ही रणवीर सिंह के 'धुरंधर' वाले किरदार का हिंट दिया था. 'धुरंधर 2' में हम्जा और मेजर विहान साथ आएंगे.

Advertisement
uri the surgical strike, vicky kaushal, ranveer singh, dhurandhar 2,
'धुरंधर 2' 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
pic
शुभांजल
21 जनवरी 2026 (Published: 02:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aditya Dhar की Dhurandhar 2 को लेकर मार्केट में अभी से फैन थ्योरिज़ तैरनी शुरू हो गई हैं. पहले कहा गया कि Akshay Kumar इसमें बड़े साहब का रोल करेंगे. फिर बताया गया कि Akshaye Khanna का इसमें कमबैक होने वाला है. अब खबर है कि Ranveer Singh की इस मूवी में Vicky Kaushal कैमियो करेंगे. दावा किया जा रहा है कि वो Uri: The Surgical Strike से अपने किरदार Major Vihan Shergill का रोल प्ले करेंगे. इससे 'धुरंधर' सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत होगी. जिसमें आगे कई स्पिन-ऑफ फिल्में बन सकती हैं.

मिड-डे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विकी 'धुरंधर 2' में अपना 'उरी' वाला किरदार ही निभाएंगे. ये एक एक्सटेंडेड कैमियो हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक,

"आदित्य धर धुरंधर 2 में किन-किन बड़े स्टार्स को जोड़ने वाले हैं, इसे लेकर उन्होंने अबतक कुछ भी साफ़ नहीं किया है. वो इस फ्रैंचाइज़ को आगे बढ़ाकर धुरंधर यूनिवर्स बनाना चाहते हैं. इसी योजना के तहत उन्होंने बेहद सलीके से उरी की कहानी का एक सिरा धुरंधर 2 से जोड़ा है."

यहां लोगों के मन में एक बड़ा सवाल फिल्म की टाइमलाइन को लेकर उठ सकता है. दरअसल, 'धुरंधर' की टाइमलाइन 1999 से शुरू होकर 2008-09 तक जाती है. 'धुरंधर 2' का प्लॉट 2009 से शुरू होगा. दूसरी तरफ़ 'उरी' पूरी तरह 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी है. ऐसे में सवाल उठता है कि आदित्य दोनों मूवीज़ को कनेक्ट कैसे करेंगे? क्या 'धुरंधर 2' को 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी से भी जोड़ा जाएगा? या विकी को फिल्म में लाने के लिए कुछ और तिकड़म भिड़ाया गया है?

रिपोर्ट है कि दोनों कहानियों में पाकिस्तान कनेक्शन का एक कॉमन पॉइंट है. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं कि विकी और रणवीर का किरदार इस दौरान स्क्रीन शेयर करेगा या नहीं. बताया जा रहा है कि विकी ने पिछले साल 'धुरंधर' की रिलीज़ से पहले ही अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली थी. आदित्य धर ने उस दौरान उनके साथ कुछ एक्शन ब्लॉक फिल्माए थे. संभव है कि भविष्य में उनके किरदार का एक स्पिन-ऑफ प्रोजेक्ट भी शुरू किया जाए. हालांकि मेकर्स ने अपनी तरफ़ से इस बाबत कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब 'धुरंधर' और 'उरी' के एक दूसरे से जुड़े होने की बात उठी हो. 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के किरदार का असली नाम जसकीरत सिंह रांगी था. उसे भारत की सुरक्षा एजेंसी अपना जासूस बनाकर पाकिस्तान भेजती है. मिशन के लिए जसकीरत को बलोचिस्तान से आए हम्ज़ा अली मज़ारी की पहचान दी जाती है.

मगर उनके किरदार का हिंट आदित्य धर ने 'उरी' में ही दिया था. दरअसल, उस मूवी में विकी का किरदार एयरफोर्स की फ्लाइट लेफ्टिनेंट सीरत कौर से मिलता है. सीरत का रोल मूवी में कीर्ति कुल्हारी ने किया है. एक सीन में सीरत, विहान को बताती हैं कि उनके पति पंजाब रेजिमेंट के आर्मी ऑफिसर थे. नौशेरा में हुए एक आतंकी हमले में वो शहीद हो गए थे. हालांकि फिल्म में उनके किरदार को कभी दिखाया नहीं गया था. मगर सीरत उनका नाम जसकीरत सिंह रांगी बताती है. मतलब, 'उरी' में सीरत कौर के पति और 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के किरदार, दोनों का नाम जसकीरत सिंह रांगी ही है. अब ये इत्तेफाक है या आदित्य धर की सोची-समझी प्लानिंग, ये तो वक्त ही बताएगा. 

वीडियो: 'धुरंधर 2' के टीजर को मिली हरी झंडी, 'बोर्डर 2' के साथ सिनेमाघरों में होगा रिलीज

Advertisement

Advertisement

()