The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhurandhar 2 Toxic clash: Yash led film beats Ranveer Singh starrer on Book my Show

'टॉक्सिक' ने रिलीज़ से पहले ही रणवीर की 'धुरंधर 2' को धो डाला!

दोनों फिल्मों की असली परीक्षा तो टिकट खिड़की पर होगी. फिलहाल तो 'टॉक्सिक', 'धुरंधर 2' से काफी आगे निकल गई है.

Advertisement
Yash in Toxic, Ranveer Singh in Dhurandhar
'टॉक्सिक' और 'धुरंधर 2' 19 मार्च को रिलीज़ होगी.
pic
अंकिता जोशी
13 जनवरी 2026 (Published: 07:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Yash की Toxic ने Ranveer Singh की Dhurandhar 2 को किस मामले में पछाड़ दिया है? किस मामले में Dhurandhar, North America में Prabhas की Baahubali 2 और Shahrukh Khan की Pathaan से आगे निकल गई है? Rani Mukerji स्टारर Mardaani 3 का ट्रेलर कैसा है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# लोगों के बीच 'टॉक्सिक' का क्रेज़ 'धुरंधर 2' से 7 गुना ज़्यादा

19 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक टक्कर होने वाली है. रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर 2' और यश की 'टॉक्सिक'... दोनों इसी दिन रिलीज़ होने वाली हैं. एक तरफ़ 'धुरंधर' ने तगड़ा क्लिफहैंगर छोड़ा है, जो दूसरे पार्ट में पूरा होगा. वही, दूसरी तरफ़ यश का मज़बूत फैन बेस. कौन सी फिल्म क्या कारनामा करेगी, ये तो वक्त ही बताएगा. मगर फिलहाल तो 'टॉक्सिक' 'धुरंधर 2' से काफी आगे चल रही है. ये हम नहीं, बुक माय शो पर पब्लिक के इंट्रेस्ट के आंकड़े बता रहे हैं. 'धुरंधर 2' के लिए बुक माय शो पर 48 हज़ार लोगों ने इंट्रेस्टेड ऑप्शन को मार्क किया है. जबकि 'टॉक्सिक' के लिए ये आंकड़ा 3 लाख 19 हज़ार से भी ज्यादा है. यानी 'धुरंधर 2' से तकरीबन सात गुना ज्यादा लोग 'टॉक्सिक' में रुचि ले रहे हैं. हालांकि बुक माय शो के आंकड़े इस वक्त के रुझान बता रहे हैं. मगर इन दोनों की असली परीक्षा तो टिकट खिड़की पर ही होगी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि 'धुरंधर 2' 'धुरंधर' से भी ज्यादा पैसा बटोरेगी. इसका क्रेज़ तो एक वजह है ही, मगर दूसरा बड़ा कारण है इसका हिंदी के साथ कन्नड़ा, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज़ होना. इससे साउथ में इसके दर्शक बढ़ेंगे. वहीं, यश की 'टॉक्सिक' इन पांच भाषाओं के साथ इंग्लिश में भी रिलीज़ होगी.

# 'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' की स्क्रिप्ट ChatGPT से लिखी गई!

नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपने शो 'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' की मेकिंग पर बनी डॉक्यूमेंट्री रिलीज़ की. टाइटल है 'वन लास्ट एडवेंचर'. इसके आते ही 'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' की आलोचना होने लगी. और वजह है डॉक्यूमेंट्री का एक सीन जिसमें मेकर्स में से कोई लैपटॉप पर काम करते दिख रहा है. और लैपटॉप की स्क्रीन पर ChatGPT के कई टैब्स खुले हुए हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस बात की आलोचना कर रहे हैं. कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि अगर AI इतनी एंगेजिंग स्क्रिप्ट लिखने में मदद कर रहा है, तो क्या बुराई है.

# US में 'धुरंधर' ने 'पठान' को पछाड़ा, 'बाहुबली 2' पर निशाना

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने भारत ही नहीं, अमेरिका में भी झंडे गाड़ दिए हैं. नॉर्थ अमेरिका में इसने 20 मिलियन डॉलर क्लब में एंट्री ले ली है. अब तक इसमें एक ही भारतीय फिल्म थी, और वो है 'बाहुबली 2'. मगर अब 'धुरंधर' भी इसमें दाखिल हो गई है. 'बाहुबली 2' के नौ साल बाद कोई फिल्म इस बेंचमार्क को छू सकी है. 'बाहुबली 2' ने नॉर्थ अमेरिका में 20.77 मिलियन डॉलर्स यानी 187 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए. वहीं 'धुरंधर' ने 38 दिन में वहां 20 मिलियन डॉलर्स यानी 180 करोड़ 54 लाख रुपये का कलेक्शन किया. अब तक नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज़्यादा कमाई का रिकॉर्ड 'बाहुबली 2' के बाद शाहरुख खान की 'पठान' का नाम था. मगर 'पठान' को पीछे धकेल कर 'धुरंधर' ने सेकेंड पोजिशन पर जगह बना ली है. 'पठान' ने नार्थ अमेरिका में 17.49 मिलियन डॉलर्स यानी 157 करोड़ 90 लाख रुपये कमाए थे. अमेरिका में 'धुरंधर' का कलेक्शन पठान से 14 फीसदी ज्यादा है.

# 'टॉक्सिक' के टीज़र के खिलाफ़ शिकायत दर्ज

कन्नड़ा एक्टर यश की 'टॉक्सिक' का टीज़र और इसका इंटिमेट सीन चर्चा में रहा. मगर इसके चलते मेकर्स उलझन में पड़ गए हैं. दरअसल आम आदमी पार्टी की विमंस विंग ने टीज़र के खिलाफ़ कर्नाटक राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. NDTV की रिपोर्ट के इस शिकायत में लिखा गया है कि 'टॉक्सिक' के टीज़र के ये सीन महिलाओं और बच्चों के लिए सही नहीं हैं. ये उनकी सामाजिक सुरक्षा और स्त्रियों की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं. और इनसे कन्नड़ा सांस्कृतिक मूल्यों का भी अपमान हुआ है. इसलिए इस टीज़र को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटवाया जाए. आयोग ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

# 'धुरंधर 2'-'टॉक्सिक' के क्लैश का फायदा सलमान को होगा!

'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' 19 मार्च को रिलीज़ हो रही हैं. इस टकराव से इन फिल्मों के दर्शक बंटेंगे. मगर सलमान खान को इस क्लैश से बड़ा फायदा होगा. ख़बर है कि सलमान 'बैटल ऑफ गलवान' का ट्रेलर इन दोनों फिल्मों के साथ अटैच करने जा रहे हैं. ये दोनों फिल्में बहुत बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने वाली हैं. फिर 19-20 मार्च को ईद भी है. इस त्योहार पर सलमान की फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड ग़ज़ब का रहा है. इसलिए सलमान ने ट्रेलर लॉन्च के लिए ये दिन चुना है. हालांकि ट्रेलर लॉन्च के बारे में अब तक मेकर्स तरफ़ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.

# रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' का ट्रेलर रिलीज़

रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' का ट्रेलर आया है. इस बार कहानी सिग्नल पर भीख मांगने वाली बच्चियों की किडनैपिंग पर आधारित है. इस रैकेट की सरगना अम्मा नाम से बुलाई जाने वाली क्रूर औरत है. ये किरदार मल्लिका प्रसाद ने निभाया है. अभिराज मीनावाला इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. ये 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वीडियो: यश की 'टॉक्सिक' ने आने से पहले ही कैसे 'धुरंधर' को पीछे छोड़ दिया?

Advertisement

Advertisement

()