The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhurandhar 2 Teaser: 31 January is speculated to be the release date of Ranveer Singh film Glimpse

31 जनवरी को आएगा 'धुरंधर 2' का पहला तोड़फोड़ टीज़र?

'धुरंधर 2' के तीन टीज़र आने वाले हैं. इनमें से दो को CBFC ने A सर्टिफिकेट दिया है.

Advertisement
Dhurandhar 2 Teaser, Ranveer Singh Dhurandhar
'धुरंधर 2' 19 मार्च को रिलीज़ होगी. इसी दिन यश की 'टॉक्सिक' भी आने वाली हैं.
pic
अंकिता जोशी
29 जनवरी 2026 (अपडेटेड: 29 जनवरी 2026, 06:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranveer Singh की Dhurandhar 2 का Teaser कब आएगा? क्या Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 के सीन की नकल के मामले रणवीर सिंह के खिलाफ़ FIR हुई है ? प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास के बाद Arijit Singh क्या करने वाले हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 31 जनवरी को रिलीज़ होगा 'धुरंधर 2' का टीज़र

'धुरंधर 2' के टीज़र का इंतज़ार करोड़ों फैन्स कर रहे हैं. पहले ये बात सामने आई कि टीज़र 'बॉर्डर 2' के साथ सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा. मगर ऐसा नहीं हुआ. अब सोशल मीडिया पर ये बात पढ़ने में आ रही है कि 'धुरंधर 2' का टीज़र 31 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा. एक रेडिट पेज पर कैरेक्टर्स की डीटेल सहित लंबी चौड़ी पोस्ट और डेट भी लिखी गई. हालांकि मेकर्स ने अब तक कोई घोषणा नहीं की है. हम याद दिला दें, कि 'धुरंधर 2' के तीन टीज़र आने वाले हैं. इनमें से दो को CBFC ने A सर्टिफिकेट दिया है. और एक टीज़र को U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है. 

 # 'हाईलैंडर' से हेनरी कैविल का फर्स्ट लुक आया

1986 में आई फैंटसी एक्शन फिल्म 'हाईलैंडर' का रीमेक बन रहा है. हेनरी कैविल इसमें लीड रोल कर रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक रिवील किया है. इसमें वो अमर योद्धा कोनर मक्लाउड के कैरेक्टर में नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म को शैड स्टाहेलस्की डायरेक्ट कर रहे हैं.

# देवी की नकल कर बुरे फंसे रणवीर सिंह, FIR दर्ज

रणवीर सिंह मुश्किल में फंस गए हैं. हिंदू धार्मिक भावनाओं का अपमान करने के लिए उनके खिलाफ़ FIR दर्ज कराई गई है. दरअसल 28 नवंबर को गोवा में हुए International Film Festival of India में उन्होंने 'कांतारा चैप्टर वन' के एक सीन को मिमिक किया था. जीभ निकालकर, आंखें चढ़ाकर चावुंडी देवी की भौंडी नकल की थी, और देवी को फीमेल घोस्ट यानी भूतनी कहा था. इसके विरोध में प्रशांत मेथल नाम के बेंगलुरु बेस्ड वकील ने FIR दर्ज कराई है. मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है. 8 अप्रैल को इस मामले पर पहली सुनवाई होगी.

# बाबूराव के बिना 'हेरा फेरी 3' डिजास्टर होगी: परेश रावल

'हेरा फेरी 3' के संकट ख़त्म ही नहीं हो रहे हैं. परेश रावल के नए बयान ने फैन्स को एक बार फिर सकते में डाल दिया है. दी कॉमेडी फैक्ट्री नाम के यूट्यूब चैनल पर हुए एक शो में परेश ने कहा,

"हेरा फेरी के प्रोड्यूसर और एक एक्टर के बीच कुछ समस्या है. उसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है. एक बार वो मसला सुलझ जाए, मैं फिल्म साइन कर लूंगा. मगर एक बात मैं बिना शेखी बघारे कहता हूं कि अगर मेकर्स बाबूराव के बिना ये फिल्म बनाने की सोच रहे हैं, तो वो बहुत बड़ी डिज़ास्टर साबित होगी. शायद मैं अपनी तारीफ कर रहा हूं. मगर सच यही है."

# अरिजीत की पहली फिल्म से डेब्यू करेंगी नवाज़ की बेटी शोरा

प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने के बाद अब अरिजीत सिंह फिल्में बनाएंगे. NDTV की जुलाई की रिपोर्ट के मुताबिक उनका पहला प्रोजेक्ट एक पैन इंडिया जंगल एडवेंचर फिल्म होने वाला है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक शांति निकेतन में इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. और पिंकविला के अनुसार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा इसमें लीड रोल कर रही हैं. नवाज़ भी इसमें कैमियो करेंगे. हालांकि अभी तक अरिजीत या मेकर्स ने ऑफिशियली इसकी पुष्टि नहीं की है.

# 'कोहरा 2' का ट्रेलर आया, रिलीज़ 11 फरवरी को

वेब सीरीज़ 'कोहरा' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर आया है. मोना सिंह और बरुण सोबती इसमें पुलिस ऑफिसर बने हैं. दोनों एक पेचीदा मर्डर केस सुलझाते नज़र आ रहे हैं. मगर गुत्थी उलझती ही जाती है. सीरीज़ में रणविजय सिंह और अनुराग अरोड़ा भी अहम किरदारों में हैं. सुदीप शर्मा इसके डायरेक्टर हैं. ये 11 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी.

वीडियो: सिनेमाघरों में 'बॉर्डर 2' के साथ नहीं रिलीज हुआ 'धुरंधर 2' का टीजर, आदित्य धर ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()