The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhurandhar 2: Is Ranveer Singh Heading for a Mega Clash With Yash, Salman Khan and Ajay Devgn

रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2' का यश, सलमान और अजय देवगन के साथ होगा क्लैश!

सलमान 'बैटल ऑफ गलवान' को ईद पर रिलीज़ करना चाहते हैं. वहीं 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' को इस डेट पर लाने की घोषणा पहले ही हो चुकी है.

Advertisement
salman khan, battle of galwan, ajay devgn, dhamaal 4, ranveer singh, dhurandhar, yash, toxic,
'धुरंधर' का फर्स्ट कट 7 घंटे से अधिक लंबा था. इस वजह से इसे 2 पार्ट्स में लाया जा रहा है.
pic
शुभांजल
5 दिसंबर 2025 (Published: 03:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2026 में इतनी बड़ी फिल्में आने वाली हैं कि अभी से रिलीज़ डेट्स को लेकर मारामारी शुरू हो गई है. बाकी क्लैश एक तरफ़ और ईद 2026 का क्लैश एक तरफ़. इस दिन Salman Khan, Yash और Ajay Devgn की फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. और अब खबर ये है कि Ranveer Singh की Dhurandhar 2 इसी तारीख पर आ रही है. बस एक खेल ये है कि सलमान ने अब तक Battle Of Galwan की रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की है. 

'धुरंधर' 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. ये पहले ही पता चल चुका था कि मेकर्स इस मूवी को दो पार्ट्स में लाने वाले हैं. खबरें थीं कि ‘धुरंधर 2’ अगले साल मई में रिलीज़ हो सकती है. मगर मेकर्स ने इसी फिल्म के आखिर में सीक्वल की रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी. 'धुरंधर: रीवेंज' नाम से ये फिल्म 19 मार्च, 2026 को यानी ईद के मौके पर रिलीज़ होगी.

अब दिक्कत ये है कि इसी दिन अजय की 'धमाल 4', यश की 'टॉक्सिक' और सलमान की 'बैटल ऑफ गलवान' भी आने वाली हैं. हालांकि सलमान ने अब तक अपनी फिल्म की ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की है. लेकिन इन्साइड इन्फो यही है कि ईद पर अपने ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए वो एक बार फिर अपनी फिल्म को इसी मौके पर लाना चाहते हैं.

जहां तक 'टॉक्सिक' की बात है, इसे बना रही KVN प्रोडक्शंस काफ़ी पहले ही ईद 2026 की डेट बुक कर चुकी है. अजय की मल्टी स्टारर 'धमाल 4' के लिए भी यही तारीख तय हुई है. 04 दिसंबर तक ये बहस चल रही थी कि यश और अजय 'बैटल ऑफ गलवान' को रास्ता देंगे या नहीं. लेकिन 'धुरंधर 2' की एंट्री ने इस भिड़ंत को और पेचीदा बना दिया है.

ये चारों बड़े बजट और बड़े स्टार्स की फिल्में हैं. ऐसे में हर कोई ईद रिलीज़ को भुनाना चाहता है. ईद अगले साल 19-20 मार्च को पड़ रही है. ये गुरुवार और शुक्रवार का दिन है. इस मौके पर जो फिल्म आएगी, उसे एक्सटेंडेड वीकेंड मिलेगा. यानी एक एक्स्ट्रा दिन. इससे फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल आ सकता है.

इंटरनेट पर लोगों का कहना है कि अजय और सलमान अच्छे दोस्त हैं, इसलिए दोनों एक-दूसरे से क्लैश करने से बचेंगे. रही 'टॉक्सिक' की बात, तो इसकी शूटिंग अभी चल ही रही है. फिल्म कई दफ़ा डिले हो चुकी है. ऐसे में संभावना ये भी जताई जा रही है कि शायद मेकर्स इसे तय तारीख पर रिलीज़ न कर सकें. मगर फिलहाल इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया.

ऐसे में 'धुरंधर 2' को ईद 2026 पर लाना आदित्य धर की सोची-समझी रणनीति है. क्योंकि उन्हें पता है कि ‘धुरंधर 2’ को लेकर मार्केट में बढ़िया बज़ है. वो इसे जितनी जल्दी लाएंगे, उन्हें उसका उतना फायदा मिलेगा.  

वीडियो: रणवीर सिंह के 'धुरंधर' को पाकिस्तान से किसने धमकी दी?

Advertisement

Advertisement

()