The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhruv Rathee Threatens to Destroy Dhurandhar, Now Deleting Comments Amid Backlash

ध्रुव राठी ने 'धुरंधर' को बर्बाद करने की धमकी दी, अब लोगों के कमेंट डिलीट कर रहे हैं!

धमकी के बावजूद 'धुरंधर' 800 करोड़ पार गई. लोगों का आरोप है कि इसके बाद ध्रुव राठी ने 2 हज़ार से ज्यादा कमेंट्स डिलीट करवा दिए हैं.

Advertisement
dhruv rathee, ranveer singh, dhurandhar,
'धुरंधर' 2025 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है.
pic
शुभांजल
22 दिसंबर 2025 (Published: 02:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Dhurandhar की रिलीज़ से पहले यूट्यूबर Dhruv Rathee ने इसकी तुलना आतंकी संगठन ISIS से कर दी थी. मगर देखते-ही-देखते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये कमा लिए. हर तरफ़ इसकी चर्चा होने लगी. ऐसे में ध्रुव ने एक और पोस्ट डालकर बताया कि वो इस फिल्म के सो कॉल्ड प्रोपेगैंडा को बर्बाद कर देंगे. उन्हें उम्मीद थी कि उनकी इस वीडियो से 'धुरंधर' की रफ़्तार पर लगाम लगेगी.  मगर उनका प्रयास बैकफ़ायर कर गया. हाल ये है कि उनके फॉलोवर्स ही उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. मजबूर होकर उन्हें अपने यूट्यूब चैनल से कमेंट्स तक डिलीट करने पड़ रहे.

ध्रुव राठी ने 20 दिसंबर यानी 'धुरंधर' की रिलीज़ के तीसरे शनिवार को X पर एक पोस्ट डाली थी. तब तक फिल्म ने 700 करोड़ रुपये कमा लिए थे. पोस्ट में उन्होंने 'धुरंधर' को लगभग धमकाते हुए लिखा,

"एक 300 करोड़ की प्रोपेगैंडा फिल्म को बर्बाद करने के लिए एक यूट्यूब वीडियो काफ़ी है. और मैं गारंटी देता हूं कि इस वीडियो के बाद इतना बड़ा हंगामा मचेगा कि वो लोग संभल ही नहीं पाएंगे. वीडियो आज रात को रिलीज़ होगा."

dhruv rathee
ध्रुव राठी की पोस्ट.

इस बात पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. ऐसे में वो डेढ़-दो घंटे बाद एक और पोस्ट डालकर कहते हैं,

"अभी से ही रोना शुरू हो गया. रुको ज़रा, सब्र करो. बवंडर आ रहा है."

dhruv rathee
ध्रुव राठी की पोस्ट.

वादे के मुताबिक, ध्रुव ने रात को 'रियलिटी ऑफ धुरंधर फिल्म' नाम से एक वीडियो रिलीज़ की. इसमें उन्होंने आदित्य धर, ‘धुरंधर’ और वर्तमान केंद्र सरकार पर आलोचना और आरोपों की बरसात कर डाली. इस दौरान उन्होंने 'धुरंधर' को 'द ताज स्टोरी' और 'द बंगाल फाइल्स' से ज़्यादा खतरनाक सिनेमा बताया. उनके मुताबिक, बाकी दोनों फिल्में खराब थीं. लेकिन रणवीर सिंह की फिल्म एंगेजिंग है, जिसके कारण इसका प्रोपेगैंडा और भयानक है.

खैर, ध्रुव ने अपनी तरफ़ से तो फिल्म को खूब कोसा. मगर ये बात उनके फैन्स को भी रास नहीं आई. जनता ने उन्हें इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा,

"भाई, आमिर खान से भी सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी की उम्मीद की जा सकती है. जब वो PK फिल्म बना रहे थे, तब तुम कहां थे? तब तुम्हें ये सब क्यों याद नहीं आया?"

dhurandhar dhruv rathee
एक यूजर का कमेंट.

दूसरे ने लिखा,

"अब इन्हें (ध्रुव) ये कौन बताएगा कि उनका वीडियो फिल्म की मार्केटिंग में और मदद करेगा. चाहे वो वीडियो में कितने भी फैक्ट्स क्यों न रख दें, मेकर्स पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि ये एक फिक्शन है. असल में ध्रुव का वीडियो ये सुनिश्चित करेगा कि धुरंधर और लंबे समय तक चलती रहे."

dhruv rathee
एक यूजर का कमेंट.

तीसरे ने ध्रुव की वीडियो के टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा,

"बिहार इलेक्शन खत्म होने के 10 दिन बाद वीडियो आई थी.  अब 500 करोड़ रुपये कमाने के बाद धुरंधर पर वीडियो आ रही है. सही चूना लगा रहा है तू अपने फॉलोवर्स को."

dhruv rathee
एक यूजर का कमेंट.

इस तरह के कई कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं. ध्रुव की वीडियो में भी नेगेटिव कमेंट्स की बाढ़ आ गई थी. मगर फिर अचानक वो गायब होने लगे. लोगों ने आरोप लगाया कि ध्रुव राठी की टीम उनके कमेंट्स को डिलीट कर रही है. दावा तो ये भी किया जा रहा कि उन्होंने दो हज़ार से ज्यादा कमेंट्स डिलीट करवा दिए हैं. कुछ समय बाद ‘धुरंधर’ वाली वीडियो के कमेंट सेक्शन की सेटिंग बदल दी गई. पता चला कि ध्रुव ने केवल सब्सक्राइबर्स के लिए ही कमेंट बॉक्स खुला रखा है. यानी ध्रुव राठी के यूट्यूब चैनल को जिन्होंने एक हफ्ते पहले से सब्सक्राइब किया है, सिर्फ़ वो ही उस वीडियो पर कमेंट कर सकेंगे. खुद ध्रुव ने भी एक पोस्ट में इस बात को स्वीकारा है. उन्होंने लिखा,

"मैंने अभी अपना कमेंट सेक्शन सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए खुला रखा है. अब सारे अंधभक्तों और आईटी सेल ट्रोल्स को कुछ भी लिखने से पहले मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना पड़ेगा. मज़े करो."

dhruv rathee
ध्रुव राठी की पोस्ट.

बता दें कि ध्रुव राठी ने 'धुरंधर' की रिलीज़ के थर्ड सैटरडे को ये वीडियो डाली थी. फिल्म ने उस दिन 34.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अगले दिन इसकी कमाई बढ़कर 38.25 करोड़ रुपये हो गई. खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 836.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि फिल्म की कमाई का 1000 करोड़ रुपए के पार जाना तय है.

वीडियो: 'धुरंधर' ने पाकिस्तान में बैन के बावजूद कौन-सा रिकॉर्ड बना दिया?

Advertisement

Advertisement

()