The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhruv Rathee Draws ISIS Parallel with Ranveer Singh Upcoming Film Dhurandhar

'धुरंधर' के ट्रेलर पर बिफरे ध्रुव राठी, बोले - "ये ISIS जैसा है.."

ध्रुव राठी ने डायरेक्टर आदित्य धर के लिए लिखा कि उन्होंने घटियापन की हद पार कर दी है.

Advertisement
dhruv rathee, ranveer singh, dhurandhar,
लोग ध्रुव के वीडियोज़ निकालकर उन्हें कॉल आउट करने लगे.
pic
शुभांजल
18 नवंबर 2025 (Published: 07:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आजकल जब भी किसी फिल्म में खून-खराबा होता है, तो उसकी तुलना Ranbir Kapoor स्टारर Animal से कर दी जाती है. इस कड़ी में Kill, Marco और Baaghi 4 जैसी फिल्में शामिल हैं. Aditya Dhar की अपकमिंग मूवी Dhurandhar को भी इस तुलना से गुजरना पड़ा है. लेकिन फिल्म पर मचने वाला हंगामा सिर्फ इतने पर ही नहीं रुका. यूट्यूबर Dhruv Rathee ने फिल्म के ट्रेलर को आतंकी संगठन ISIS जैसा बता दिया.

ISIS यानी इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया. ये मिडल ईस्ट का वही टेरर ऑर्गेनाइजेशन है, जो लोगों की गर्दन काटते हुए सरेआम वीडियो अपलोड किया करता है. ध्रुव राठी ने इसी ISIS और 'धुरंधर' के बीच समानताएं बताई. X पर इस फिल्म की आलोचना करते हुए वो लिखते हैं,

“आदित्य धर ने सच में बॉलीवुड में घटियापन की हद पार कर दी है. उनकी नई फिल्म (धुरंधर) के ट्रेलर में इतनी हिंसा, ख़ून-खराबा और टॉर्चर है कि इसे देखना ठीक वैसा है, जैसा आप ISIS का गला काटने वाला वीडियो देखें और उसे मनोरंजन कह दें.”

ध्रुव ने आगे लिखा,

"पैसे के लालच में वो इतने आगे बढ़ गए हैं कि युवाओं के दिमाग में ज़हर घोल रहे हैं. वो उन्हें हिंसा के प्रति बेपरवाह बना रहे हैं और भयानक टॉर्चर को बढ़ावा दे रहे हैं. अब सेंसर बोर्ड को दिखाना चाहिए कि उन्हें ज़्यादा दिक्कत किससे है- लोगों के किस करने से या किसी को ज़िंदा चमड़ी उतारते दिखाने से."

dhurandhar
ध्रुव राठी का पोस्ट.

इस बात को पढ़ कुछ लोगों ने ध्रुव को उन वीडियोज़ की याद दिला दी, जब वो 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'पठान' जैसी फिल्मों को प्रमोट कर रहे थे. एक यूजर ने लिखा,

"तीन महीने पहले आप वॉर 2 और YRF यूनिवर्स को प्रमोट कर रहे थे. मगर अब आपको धुरंधर से दिक्कत होने लगी?"

dhurandhar
एक यूजर का कमेंट. 

दूसरे ने कमेंट किया,

"आलोचना करना ठीक है, लेकिन किसी फिल्म ट्रेलर की तुलना ISIS बिहेडिंग्स से करना हद से ज़्यादा है. फिल्ममेकर्स की आतंकियों से तुलना किए बिना भी उनकी आर्ट पर सवाल उठाया जा सकता है. चीजें ज़िम्मेदारी से डिस्कस करो, न कि सनसनी फैलाकर."

dhurandhar
एक यूजर का कमेंट.

तीसरे ने लिखा,

"किसी फिल्म ट्रेलर की तुलना ISIS के गला काटने वाली वीडियो से करना आलोचना नहीं, बल्कि गुस्से के नाम पर किया गया मूर्खतापन है. अगर बहस का स्टैंडर्ड ऐसा है, तो समस्या आदित्य धर की फिल्म में नहीं, बल्कि आपकी दलील के स्टैंडर्ड में है."

dhurandhar
एक यूजर का कमेंट.

बता दें कि हालिया समय में सेंसर बोर्ड ने कई फिल्मों के किसिंग सीन्स पर कैंची चलाई है. इनमें 'सुपरमैन', 'थामा' और 'सैयारा' जैसी फिल्में तक शामिल हैं. ध्रुव ने इसी बात को हवाला बनाकर सेंसर बोर्ड पर ताना मारा था.

वीडियो: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के सेट पर दिखा पाकिस्तान का झंडा, लोग बोले- 'इसे भी बैन करो'

Advertisement

Advertisement

()