The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dharmendra Death: Apne 2 cancelled, Anil sharma will not make this Sunny Deol, Bobby Deol led film without Dharamji

"अपने 2 तो अपनों के साथ ही बन सकती है, धरम जी के बिना बनाना नामुमकिन"

'अपने 2' की स्क्रिप्ट तैयार थी, घोषणा हो चुकी थी, शूट शुरू होने वाला था, मगर...

Advertisement
Sunny Deol, Dharmendra, Bobby Deol
'अपने 2' अब नहीं बनेगी. डायरेक्टर ने कहा धरमजी के बिना वो इस फिल्म की कल्पना भी नहीं कर सकते.
pic
अंकिता जोशी
26 नवंबर 2025 (Updated: 26 नवंबर 2025, 08:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Dharmendra, Sunny Deol और Bobby Deol स्टारर Apne का सीक्वल कैंसल करने के बारे में Anil Sharma ने क्या कहा? Ranveer Singh की Dhurandhar को कम शोज़ मिलें, इसके लिए Dhanush-Kriti Sanon की Tere Ishk Mein के मेकर्स ने क्या दाव लगाया है? Mahavatar Narsimha Oscar 2026 में किस कैटेगरी में चुनी गई है?

# "धरम जी के बिना अपने 2 बनाना नामुमकिन है"

साल 2007 की फिल्म 'अपने' सुपरहिट रही. अगस्त में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इसकी सीक्वल अनाउंस कर दिया था. स्क्रिप्ट भी फाइनल हो गई थी. इसमें वो देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी को भी दिखाने वाले थे. मगर अब ये फिल्म नहीं बनेगी. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अनिल शर्मा ने कहा, 

"अपने तो अपनों के बिना नहीं बन सकती. धरम जी के बिना ये फिल्म बनाना नामुमकिन है. सब कुछ ट्रैक पर था. स्क्रिप्ट रेडी थी. मगर धरम जी चले गए. कुछ सपने अधूरे ही रह जाते हैं."

# अंतत: ... बनेगी जैकी चैन-क्रिस टकर की 'रश आर 4'

जैकी चैन और क्रिस टकर स्टारर फिल्म 'रश आर 4' सालों तक अटकी रही. मगर डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक अब ये फिल्म ट्रैक पर आ गई है. साल 2017 में डायरेक्टर ब्रेट रैटनर ने बयान दिया था कि प्रोडक्शन हाउस ने ऐन वक्त पर हाथ खींच लिया. इसलिए फिल्म अटक गई. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेकिरन प्रेसीडेंट डॉनल्ड ट्रम्प के हस्तक्षेप के बाद प्रोडक्शन हाउस ने अपना फैसला बदला. और इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट करने के लिए हामी भरी.  

# 'तेरे इश्क़ में' का एक सीन भी नहीं काटा CBFC ने

धनुष और कृति सैनन की फिल्म 'तेरे इश्क़ में' का सर्टिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो गया है. CBFC ने इसे U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है. फिल्म में कई वायलेंट और इंटेंस फाइट सीन हैं. मगर CBFC ने इसके कोई विजुअल्स नहीं हटवाए. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक सिर्फ एक डायलॉग में एक अश्लील शब्द बदलवाया गया है. फिल्म दो घंटे 49 मिनट की है. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# ऑस्कर 2026 की रेस में शामिल 'महावतार नरसिम्हा'

नीरज घेवान की 'होमबाउंड' के बाद एक और भारतीय फिल्म ऑस्कर 2026 की रेस में शामिल हो गई है. ये है देश की सबसे कमाऊ एनिमेशन फिल्म 'महावतार नरसिम्हा'. इसे बेस्ट एनिमेटेड फीचर की कैटैगरी में शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इसका मुकाबला 35 फिल्मों से होगा. इनमें 'K-पॉप डीमन हंटर्स', 'स्कार्लेट' और 'एलियो' जैसी फिल्में शामिल हैं.

# 'धुरंधर' की राह में रोड़ा, थिएटर मालिकों को मिली चेतावनी!

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' प्रॉमिसिंग लग रही है. ख़ास तौर पर ट्रेलर आने के बाद दर्शकों और फिल्म ट्रेड, दोनों की ही उम्मीदें बढ़ गई हैं. मगर 'धुरंधर' की राह में एक रोड़ा है. और वो है धनुष-कृति की फिल्म 'तेरे इश्क़ में'. ये 28 नवंबर को रिलीज़ हो रही है. इसके मेकर्स ने सिनेमाघरों के सामने एक ऐसी शर्त रख दी है, जिसका सीधा नुकसान 'धुरंधर' को होगा. इस बारे में बॉलीवुड हंगामा ने विशेष सूत्र के हवाले से लिखा, 

"AA फिल्म्स ने सिंगल-स्क्रीन थिएटर्स से एक अग्रीमेंट साइन करवाया है. इसमें लिखा है कि इस हफ्ते सभी शो 'तेरे इश्क़ में' के नाम होंगे. थिएटर्स ने ये शर्त मान भी ली है. लेकिन डिस्ट्रीब्यूशन टीम ने ये भी कहा है कि सिनेमाघरों को अगले हफ्ते भी 'तेरे इश्क़ में' के दो शो रखने होंगे. तब ही वो ‘तेरे इश्क में’ रिलीज़ कर पाएंगे. अगर सिंगल स्क्रीन थिएटर मालिक ये शर्त मान लेते हैं, तो ‘धुरंधर’ को केवल दो शो मिलेंगे. इससे थिएटर मालिक परेशान हैं क्योंकि वो 'धुरंधर' को भी पर्याप्त शो देना चाहते हैं."

# 'किस किस को प्यार करूं 2' का ट्रेलर आया

कपिल शर्मा स्टारर फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' का ट्रेलर आया है. इसमें कपिल चार लड़कियों के प्यार में उलझे हुए और हालात से बचने की कवायद करते दिख रहे हैं. ट्रेलर में असरानी भी नज़र आ रहे हैं. हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आएशा खान इसकी फीमेल लीड्स हैं. मनजोत सिंह भी फिल्म में ज़रूरी किरदार में हैं. अनुकल्प गोस्वामी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वीडियो: धर्मेंद्र हर साल नया सूट सिलाकर किस बात का इंतज़ार करते थे?

Advertisement

Advertisement

()