धनुष की 'रायन' ने बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ाया
ये उनकी 50 वीं फिल्म है. इसे धनुष ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है.
Freedom at Midnight का टीज़र आया, Game Changer से कियारा आडवाणी का नया पोस्टर आउट, धनुष की ‘रायन’ 80 करोड़ रुपये के पार. Entertainment की दुनिया से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# 'फ्रीडम एट मिडनाइट' का फर्स्ट ड्रॉप आयावेब सीरीज़ 'फ्रीडम एट मिडनाइट' का टीज़र आ गया है. ये सीरीज़ लैरी कॉलिन्स और डोमिनिक की लिखी इसी नाम की किताब पर बेस्ड है. सीरीज़ को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है. इसमें भारत-पाकिस्तान के विभाजन के दौरान की अनकही कहानियों को दिखाया जाएगा. 'फ्रीडम एट मिडनाइट' सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. मेकर्स ने अभी इसकी रिलीज़ डेट नहीं अनाउंस की है.
# 'गेम चेंजर' से कियारा आडवाणी का नया पोस्टर आयाकियारा आडवाणी के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने 'गेम चेंजर' से उनका नया पोस्टर रिलीज़ किया है. फिल्म में रामचरण और कियारा आडवाणी लीड रोल्स में हैं. प्रोड्यूसर दिल राजू ने हाल ही में अनाउंस किया था कि उनकी 50वीं फिल्म 'गेम चेंजर' 2024 के क्रिसमस के आसपास रिलीज़ होगी. फिर खबर आई कि फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज़ की जा सकती है. हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.
# वाणी कपूर की 'बदतमीज़ गिल' की शूटिंग पूरीवाणी कपूर की आने वाली फिल्म 'बदतमीज़ गिल' की शूटिंग पूरी हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर पूरी टीम की एक फोटो पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी. फिल्म में परेश रावल, शीबा चड्ढा और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले हैं.
# धनुष की 'रायन' 50 करोड़ के पारट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, धनुष की 'रायन' ने रिलीज़ के पांच दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ और वर्ल्डवाइड 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ये उनकी 50 वीं फिल्म है. ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इसे धनुष ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है.
# IIFM में कबीर खान-इम्तियाज़ अली की फिल्मकबीर खान, इम्तियाज़ अली, ओनिर और रीमा दास की फिल्म 'माय मेलबर्न' 2024 के इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न (IIFM ) की ओपनिंग फिल्म होगी. ये एक एंथोलॉजी फिल्म है. जिसमें सच्ची घटनाओं पर आधारित कई छोटी-छोटी कहानियां होंगी.
# वरुण धवन की फिल्म से श्रीलीला बाहर?खबरें थी कि वरुण धवन और डेविड धवन की फिल्म से श्रीलीला ने किनारा कर लिया है. इस फिल्म को 'है जवानी तो इश्क होना है' कहा जा रहा है. अब ई टाइम्स से बात करते हुए प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने बताया, " हम उन्हें रोल के लिए सिर्फ कंसीडर कर रहे थे." जब उनसे पूछा गया कि क्या श्रीलीला का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया गया है तो उनका जवाब था "नहीं." आपको बता दे इस फिल्म से श्रीलीला बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं.
वीडियो: मूवी रिव्यू: कैसी है धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर'?