The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhanush might be a part of Marvel cinematic universe with his entry in Avengers Doomsday the cinema show

रॉबर्ट डाउनी जूनियर के साथ 'एवेंजर्स: डूम्स डे' में नज़र आएंगे धनुष!

धनुष इससे पहले रूसो ब्रदर्स की ही नेटफ्लिक्स फिल्म 'द ग्रे मैन' में काम कर चुके हैं.

Advertisement
dhanush
फिल्म से MCU का हिस्सा बन सकते हैं धनुष
pic
गरिमा बुधानी
7 अगस्त 2024 (Published: 06:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Avengers Doomsday में दिख सकते हैं Dhanush, कल से शुरू होगा Yash की Toxic का शूट शुरू, 14 अगस्त को Stree 2 के स्पेशल नाइट शोज़ रखे जाएंगे. सिनेमा की दुनिया की सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'एवेंजर्स: डूम्स डे' में दिख सकते हैं धनुष

खबरें हैं कि धनुष रूसो ब्रदर्स की 'एवेंजर्स: डूम्स डे' से MCU का हिस्सा बन सकते हैं. फिल्म के एक किरदार के लिए उनसे बातचीत चल रही है. धनुष इससे पहले रूसो ब्रदर्स की ही नेटफ्लिक्स फिल्म 'द ग्रे मैन' में काम कर चुके हैं.

2. सिद्धार्थ की अगली फिल्म का शूट शुरू

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी अगली फिल्म 'मिट्टी' का शूट शुरू कर दिया है. ये शूट उत्तराखंड में चल रहा है. कहानी भी उसी बैकग्राउंड पर सेट है. ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो फैमिली और रिलेशनशिप्स की कहानी कहती है. 'मिट्टी' को बलविंदर सिंह जंजुआ डायरेक्ट कर रहे हैं.

3. कल से 'टॉक्सिक' का शूट शुरू करेंगे यश

8 अगस्त से यश अपनी अगली फिल्म 'टॉक्सिक: अ फेयरी टेल ऑफ ग्रोन अप्स' का शूट शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल बेंगलुरु में शूट होगा. फिल्म को गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं. इसमें यश के साथ कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और नयनतारा जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.

4. मराठी फिल्म 'नाद' का मोशन पोस्टर आया

मराठी फिल्म 'नाद' का मोशन पोस्टर आ गया है. फिल्म में किरण गायकवाड़, सपना माने और यशराज अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसे प्रकाश जनार्दन पवार ने डायरेक्ट किया है. 'नाद' 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

5. धनुष की अगली फिल्म में हो सकती हैं कृति सेनन

पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, धनुष की अगली फिल्म 'तेरे इश्क में' के लिए कृति सेनन से बातचीत चल रही है. उन्हें फिल्म में फीमेल लीड के लिए अप्रोच किया गया है. इस फिल्म को आनंद एल. राय डायरेक्ट कर रहे हैं. अक्टूबर से इसके प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा. 'तेरे इश्क में' को 2025 में रिलीज़ करने की तैयारी है.

6. 'स्त्री 2' के लिए स्पेशल नाइट शोज़ रखे जाएंगे

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स 14 अगस्त की रात को फिल्म के स्पेशल शोज़ रखेंगे. ये पेड शोज़ होंगे. जल्द ही फिल्म के टिकेट्स की बिक्री शुरू होगी. 'स्त्री 2' को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है.

वीडियो: कैप्टन मिलर, धनुष की झामफाड़ एक्शन फिल्म में CBFC ने क्या 14 बदलाव करवाए?

Advertisement