The Lallantop
Advertisement

JNU जाने और 'पठान' बिकिनी विवाद पर पहली बार क्या बोलीं दीपिका पादुकोण?

दीपिका पादुकोण प्रतिष्ठित टाइम मैग्ज़ीन के कवर पर दिख रही हैं. इसी मैग्ज़ीन के साथ इंटरव्यू में उन्होंने ट्रोलिंग और आलोचना पर बात की है.

Advertisement
deepika padukone, pathaan bikini controversy, jnu protest,
JNU मे्ं दीपिका पादुकोण. बीच वाली फोटो टाइम के फोटोशूट से. तीसरी फोटो फिल्म 'पठान' से.
pic
श्वेतांक
12 मई 2023 (Updated: 12 मई 2023, 08:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Deepika Padukone पर एक ठप्पा लग गया है. उन्हें सोशल मीडिया पर लेफ्टिस्ट, लिबरल और पता नहीं क्या-क्या बुलाया जाता है. उनकी फिल्मों के ऊपर भी बढ़िया विवाद हुए हैं. Padmavat वाला बखेड़ा हुआ. फिर Chhapaak के टाइम वो JNU चली गईं. जहां स्टूडेंट प्रोटेस्ट चल रहा था. उसके बाद Pathaan आई. जहां उनकी बिकिनी के रंग पर हंगामा हुआ. फाइनली दीपिका ने इस सभी विवादों पर बात की है.

deepika padukone, time magazine
टाइम मैग्ज़ीन के कवर पर दीपिका पादुकोण.

इन दिनों दीपिका पादुकोण प्रतिष्ठित टाइम मैग्ज़ीन (Time) के कवर पर दिखाई दे रही हैं. The Global Star: Deepika Padukone is bringing the world to bollywood. दीपिका की फोटो के साथ ये बात भी टाइम मैग्ज़ीन के कवर पर लिखी हुई है. यानी एक ऐसी ग्लोबल स्टार बताया गया है, जो दुनिया को बॉलीवुड तक ला रही हैं. इसी मैग्ज़ीन के साथ उनका इंटरव्यू भी हुआ. यहां पूछा गया कि लगातार उनकी आलोचना होती रहती है. इसे वो कैसे लेती हैं, या इस बारे में वो क्या सोचती हैं.

इसके जवाब में दीपिका ने कहा-

''मुझे नहीं पता कि मुझे इस बारे में कुछ महसूस करना चाहिए या नहीं. मगर सच्चाई ये है कि मैं इस बारे में कुछ भी फील नहीं करती.''         

दीपिका ने इतना कहकर अपनी बात खत्म कर दी. इन दिनों दीपिका की एक क्लिप सोशल मीडिया पर चल रही है. ये उस इंटरव्यू की शूटिंग के दौरान का है. उनसे रणवीर सिंह से जुड़ा कुछ सवाल पूछा जाता है और उसी वक्त रणवीर वहां आ जाते हैं. क्योंकि वो भी पास में ही शूट कर रहे थे. पब्लिक इसे एक दम लौकिक टाइप की चीज़ बताकर शेयर कर रही है.

दीपिका पादुकोण आखिरी बार शाहरुख खान के साथ 'पठान' में दिखाई दी थीं. इन दिनों वो ऋतिक रौशन के साथ 'फाइटर' की शूटिंग कर रही हैं. ये पहला मौका है, जब ये दोनों स्टार्स साथ काम कर रहे हैं. इसके साथ वो प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर 'प्रोजेक्ट K'भी शूट कर रही हैं. वो शाहरुख खान की अगली फिल्म 'जवान' में कैमियो भी कर रही हैं. इसके अलावा वो हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक का भी हिस्सा हैं. इस फिल्म को वो प्रोड्यूस भी कर रही हैं.

वीडियो: दीपिका पादुकोण ने नाटू-नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में जैसे इंट्रोड्यूस किया, वो वायरल!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement