The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Deepika Padukone joins the lead cast of Allu Arjun and Atlee AA22 x A6 as a warrior

इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण, एटली और अल्लू अर्जुन की AA22xA6 में होंगी. उनके दमदार रोल को लेकर ये बातें पता चली हैं.

Advertisement
deepika padukone
दीपिका पादुकोण दूसरी बार एटली के साथ काम करने जा रही हैं.
pic
मेघना
7 जून 2025 (Published: 01:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun और Atlee की AA22xA6 को लेकर बड़ी ख़बर आई है. फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश ख़त्म हो गई. Sun Pictures ने अनाउंस किया कि इस फिल्म में Deepika Padukone होंगी. इस मेगाबजट फिल्म के अनाउंसमेंट टीज़र को देखकर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये उनके करियर की सबसे हटकर फिल्म होने वाली है. जिसमें वो किसी योद्धा के किरदार में दिख सकती हैं.

करीब डेढ मिनट के इस अनाउंसमेंट टीज़र में एटली और दीपिका दिख रहे हैं. एटली, दीपिका को स्टोरी का नरेशन दे रहे हैं. या फिल्म के बारे में बता रहे हैं. जिसे सुनकर ना सिर्फ दीपिका उत्साहित होती हैं बल्कि एटली की तारीफ भी करती हैं. AA22xA6 के अनाउंसमेंट वीडियो में जिस तरह अल्लू अर्जुन कई सारे कैमरों के बीच खुद के किरदार को समझते हैं, उसी तरह दीपिका भी बहुत सारे कैमरों और लाइट्स् के बीच अपने मोशन कैप्चर्स मोमेंट के वक्त एटली से बातें करते दिखाई दे रही हैं.

इस अनाउंसमेंट टीज़र में दीपिका के रोल को लेकर कुछ-कुछ चीज़ें समझ आती हैं. जैसे उनका किरदार घुड़सवारी करना जानता होगा. उसे कुल्हाड़ी चलानी आती होगी. हालांकि फिल्म की कहानी या इसका प्लॉट अभी बाहर नहीं आया है. मगर बताया जा रहा है कि ये इंडियन सिनेमा इतिहास की कुछ बड़ी और महत्वकांक्षी फिल्मों में से एक होगी.

मेकर्स AA22xA6 को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. तभी तो उन्होंने दुनियाभर के तमाम बड़े स्टूडियोज़ के साथ फिल्म के वीएफएक्स के लिए कोलैबरेट किया है. ये एक हैवी VFX वाली फिल्म होगी, जिसके लिए अल्लू और दीपिका दोनों को ही फीज़िकल ट्रेनिंग की ज़रूरत होगी. जब से फिल्म का अनाउंसमेंट टीज़र आया है, तभी से लोग अल्लू अर्जुन के रोल को लेकर कयास लगा रहे हैं. अब दीपिका के रोल को लेकर भी चर्चा शुरू हो चुकी है.

कुछ दिनों पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि फिल्म में अल्लू एक क्रीचर के रोल में दिखाई देंगे. वो फुल टू एक्शन मोड में होंगे. अल्लू के इस स्पेशल रोल के लिए उनका लुक यूनिक होगा. जिसमें सिनेमैटिक इफेक्स्ट, प्रोस्थैटिक्स और तगड़े वीएफएक्स का इस्तेमाल होगा. कहानी की बात करें तो ये फिल्म पैरलल यूनिवर्स के सेटअप पर बनाई जाएगी. जिसमें मल्टीपल किरदार होंगे. जो अलग-अलग समय पर अलग-अलग युद्ध का हिस्सा बनेंगे. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि अल्लू अर्जुन फिल्म में जुड़वा भाई का किरदार प्ले कर सकते हैं.

Sun Pictures के बैनर तले बन रही इस फिल्म में कुल तीन हीरोइनें होने वाली हैं. पहली दीपिका पादुकोण. दूसरी Mrunal Thakur और तीसरी के लिए जान्हवी कपूर से बातचीत चल रही है. बाकी दीपिका और एटली पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं. शाहरुख खान की 'जवान' में दीपिका का एक्सटेंडेड कैमियो था. फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया था.

बीते दिनों खबर आई थी कि दीपिका ने खुद को प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से अलग कर लिया है. इसके बाद चर्चा होने लगी की उन्हें 'कल्कि 2' से भी निकाल दिया गया है. हालांकि 'कल्कि 2' वाली बातों को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. दीपिका आखिरी बार, रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नज़र आई थीं.

वीडियो: ऋतिक रोशन की फाइटर में दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर को देख सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?

Advertisement