The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Deepika Padukone got an offer from MHCU, will play Ghost in Streeverse?

दीपिका बनेंगी चुड़ैल! मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में मिली एंट्री

'स्त्रीवर्स' में शामिल हुईं दीपिका. मैडॉक ने एक नहीं, दो फिल्मों के ऑफर दे डाले.

Advertisement
Deepika Padukone, AI
स्त्रीवर्स में शामिल हुईं दीपिका, मैडॉक ने एक नहीं दो फिल्मों के ऑफर दिए.
pic
अंकिता जोशी
1 दिसंबर 2025 (Updated: 1 दिसंबर 2025, 07:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या Deepika Padukone, Maddock Horror Comedy Universe (MHCU) की फिल्म करने वाली हैं? IFFI में Ranveer Singh ने Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 से जोड़ कर ऐसी कौन सी हरक़त कर दी, जिसकी लोग आलोचना कर रहे हैं? Chitrapati V Shantaram में Siddhant Chaturvedi कर लुक कैसा है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# MHCU के स्त्रीवर्स में चुड़ैल बनेंगी दीपिका पादुकोण?

मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में दीपिका पादुकोण के शामिल होने की ख़बर है. मिड-डे की रिपोर्ट कहती है कि मैडॉक ने उन्हें एक नहीं, बल्कि दो फिल्में ऑफर की हैं. पहली स्त्रीवर्स की फिल्म है जिसमें उन्हें बंगाली भूतनी शाखचुनी का रोल ऑफर किया गया है. उन्हें दूसरा रोल मैडॉक की बड़े बजट की फैंटसी फिल्म में दिया गया है. दीपिका को दोनों कॉन्सेप्ट पसंद आए हैं, मगर फैसला वो पूरी स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही लेंगी.

# 'एवेंजर्स: डूम्सडे' से MCU में वापसी करेगा आयरन मैन!

रॉबर्ट डाउनी जूनियर की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा में है. इसमें एक तरफ आयरन मैन का कॉमिक स्टाइल इलस्ट्रेशन है. और दूसरी तरफ डॉक्टर डूम के रूप में उनकी तस्वीर है. इस पोस्ट के बाद से ये थ्योरी चल पड़ी है कि 'एवेंजर्स: डूम्सडे' दो टाइमलाइंस में घटेगी. रॉबर्ट डाउनी जूनियर, डॉक्टर डूम का कैरेक्टर भी करेंगे और आयरन मैन भी बनेंगे. कोलाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक 'एवेंजर्स: डूम्सडे' का ट्रेलर 19 दिसंबर को आएगा.

# 'चित्रपति वी. शांताराम' में तमन्ना होंगी, फर्स्ट लुक आया

लेजेंडरी फिल्ममेकर वी. शांताराम की बायोपिक बन रही है. टाइटल है 'चित्रपति वी. शांताराम'. इसमें वी. शांताराम का किरदार सिद्धांत चतुर्वेदी निभाएंगे. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म में तमन्ना भाटिया को भी कास्ट किया गया है. मेकर्स ने सिद्धांत चतुर्वेदी का फर्स्ट लुक भी रिवील किया है. सेट पर बड़े से फिल्म कैमरे, लाइट्स और प्रॉप्स के बीच सिद्धांत अपने किरदार में दिख रहे हैं. इस फिल्म को प्रसिद्ध मराठी फिल्म 'नटसम्राट' के को-राइटर अभिजीत देशपांडे डायरेक्ट करेंगे.

# 'आवारापन 2' में शबाना आज़मी निभाएंगी अहम किरदार

इमरान हाशमी और दिशा पाटनी स्टारर 'आवारापन 2' से शबाना आज़मी भी जुड़ गई हैं. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक वो उन्हें एक ज़रूरी रोल में कास्ट किया गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक उनका किरदार फिल्म को रोमांचक मोड़ देगा. इस फिल्म को नितिन कक्कड़ डायरेक्ट कर रहे हैं. ये 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# रणवीर ने देवी को भूत बोला, लोगों ने भद्द पीट दी

रणवीर सिंह अपनी फिल्म 'धुरंधर' के प्रमोशन में लगे हुए हैं. वो गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के मंच पर भी गए. यहां उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, कि वो बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल ऋषभ शेट्टी उस दिन फेस्टिवल में ख़ास मेहमान के तौर पर शामिल हुए. मंच से रणवीर ने उनकी फिल्म 'कांतारा चैप्टर वन' और उसमें ऋषभ के काम की काफी तारीफ़ की. मगर एक सीन की नकल करना उन्हें महंगा पड़ गया. दरअसल फिल्म के एक सीन में ऋषभ शेट्टी के किरदार में चावुंडी देवी की आत्मा प्रवेश करती है. मज़ाकिया अंदाज़ में उस सीन की नकल करते हुए रणवीर ने कहा, 

"ऋषभ मैंने 'कांतारा' थिएटर में देखी. आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस. खासकर जब फीमेल घोस्ट आपके शरीर में आती है." वो परफॉर्मेंस, वो शॉट आउटस्टैंडिंग था." 

रणवीर यहीं नहीं रुके. मंच से उतरने के बाद भी वो ऋषभ शेट्टी के सामने उसी सीन की नकल करते दिखे. हालांकि ऋषभ शेट्टी उन्हें रोकते नज़र आए. लोग रणवीर की इस हरक़त से बहुत नाराज़ हैं. एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा, 

"रणवीर सिंह बड़बोले हैं. कुछ भी बक रहे हैं. देवी का सम्मान नहीं कर सकते, तो भूत बोलकर अपमान तो मत करो. आने दो 'धुरंधर' को. जनता जवाब देगी."  

# शकुन बत्रा की फिल्म से OTT डेब्यू करेंगे वीर हीरानी

राजकुमार हीरानी के बेटे वीर हीरानी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. मगर पिता की फिल्म से नहीं, शकुन बत्रा के प्रोजेक्ट से. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक शकुन बत्रा डिजिटल प्लैटफॉर्म के लिए एक फिल्म बना रहे हैं. वीर इसमें लीड रोल करेंगे. फीमेल लीड के तौर पर वामिका गब्बी को साइन किया गया है. 

वीडियो: ‘कल्कि 2’ से दीपिका पादुकोण बाहर, प्रभास के साथ ईगो क्लैश की चर्चा तेज!

Advertisement

Advertisement

()