नानी-राघव जुयाल की एक्शन फिल्म से जुडे़ंगा 'मार्वल' का धांसू सुपरहीरो?
नानी की फिल्म के लिए हॉलीवुड सुपरस्टार रायन रेनॉल्ड्स को अप्रोच किया गया है.

Salman Khan को एक बार फिर कोर्ट ने नोटिस क्यों भेजा है? Akshay Kumar ने Welcome to the Jungle पर क्या नया अपडेट दिया है? Vivek Oberoi Aftab Shivdasani और Riteish Deshmukh की Masti 4 का ट्रेलर कैसा है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# नानी की 'दी पैराडाइज़' से जुड़ेगा मार्वल का ये सुपरहीरो?
तेलुगु एक्टर नानी एक इंटेंस एक्शन फिल्म 'दी पैराडाइज़' कर रहे हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक़ मेकर्स ने इस फिल्म के लिए 'डेडपूल' फेम एक्टर रायन रेनॉल्ड्स को एप्रोच किया है. वो उन्हें बतौर प्रेजेंटर इस फिल्म से जोड़ना चाहते हैं. हालांकि अभी रायन की टीम से बातचीत चल रही है. राघव जुयाल इस फिल्म में नेगेटिव रोल कर रहे हैं. श्रीकांत ओडेला के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# मिलाप जावेरी की 'मस्ती 4' का ट्रेलर आया
'मस्ती 4' का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर वैसा ही है, जैसी उम्मीद थी. डबल मीनिंग जोक्स और सेक्शुअल कॉमेडी की झलक ट्रेलर में भी देखने को मिली. ये ट्रेलर 28 अक्टूबर को आना था, मगर सेंसर बोर्ड ने इसे पास नहीं किया था. संभवत: कुछ बदलावों के साथ इसे रिलीज़ किया गया है. ये 'मस्ती' फ्रैंचाइज़ की चौथी फिल्म है. इसमें विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफ़ताब शिवदासानी की तिकड़ी ने कमबैक किया है. श्रेया शर्मा, एलनाज़ नोरोज़ी और रूही सिंह इसमें फीमेल लीड्स हैं. मिलाप ज़वेरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 नवंबर को रिलीज़ होगी.
# जल्द बनेगी 'ममी 4', ब्रेंडन और रेचल करेंगे वापसी
पॉपुलर 'ममी' फ्रैंचाइज़ की चौथी फिल्म बनने जा रही है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक इस फ्रैंचाइज़ की पिछली फिल्मों में नज़र आ चुके ब्रेंडन फ्रेसर और रेचल वाइज़ इसमें वापसी कर रहे हैं. मैट बेट्टिनेली-ऑल्पिन और टायलर जिलेट इसे डायरेक्ट करेंगे.
# सलमान खान फिर फंसे कानूनी पचड़े में, कोर्ट ने भेजा नोटिस
पान मसाला के विज्ञापन के लिए शाहरुख, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के बाद अब सलमान खान मुश्किल में पड़ गए हैं. वो राजश्री पान मसाला के विज्ञापन में नज़र आते हैं. कोटा कंज्यूमर कोर्ट में उनके खिलाफ़ एक याचिका दायर की गई है. कोर्ट ने भी सलमान और कंपनी को लीगल नोटिस भेजा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये पीटिशन भाजपा लीडर और राजस्थान हाई कोर्ट में वकालत कर रहे इंदर मोहन सिंह हनी ने फाइल की है. याचिका के मुताबिक़ कंपनी पान मसाले में केसर होने का दावा करती है. पांच रुपये के पाउच में 4 लाख रुपये किलो की केसर कैसे हो सकती है. पीटिशनर ने अपील की है कि ये विज्ञापन बैन किया जाए. और सलमान खान को मिले सारे अवॉर्ड्स भी वापस ले लिए जाएं. कंपनी प्रोपराइटर और सलमान, दोनों को 27 नवंबर तक इस मामले पर अपना जवाब कोर्ट को देना है.
# अक्षय ने चुपके से रिलीज़ कर दिया 'वेलकम 3' का टीज़र
'वेलकम' फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म 'वेलकम टु द जंगल' के बारे में अक्षय की तरफ से बड़ा अपडेट आया है. 4 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने 'ऊंचा लंबा कद' गाने का रीक्रिएटेड वर्जन पोस्ट किया. ओरिजनल गाने में कटरीना कैफ़ थीं. मगर रीक्रिएटेड वर्जन में दिशा पाटनी हैं. टीज़र पोस्ट करते हुए अक्षय ने लिखा, "हमारे दिल से आपके दिल तक. क्या थ्रोबैक है. 18 साल बीत गए और आज भी ऑल टाइम फेवरेट. बहुत सारे नॉस्टैल्जिया के साथ दिशा पाटनी और मैं लेकर आ रहे हैं ‘वेलकम टु द जंगल’. हमारी क्वीन कटरीना को हम कभी नहीं भूल सकते." इस टीज़र ने 'वेलकम' फैन्स को राहत दी है, क्योंकि 2023 में अनाउंस हुई ये फिल्म कई बार टली. शेल्व होने की ख़बरे भी आईं. अब ख़बर है कि ये फिल्म दिसंबर में रिलीज़ हो सकती है. इसे अहमद खान ने डायरेक्ट किया है.
# कार्तिक आर्यन की 'नागज़िला' की शूटिंग शुरू
कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'नागज़िला' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. धर्मा प्रोडक्शंस की इस फिल्म की मुहूर्त पूजा में करण जौहर भी शामिल हुए. फिल्म में राशि खन्ना बतौर फीमेल लीड कास्ट की गई हैं. 'फुकरे' वाले मृगदीप सिंह लाम्बा इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. ये 14 अगस्त 2026 को रिलीज़ होगी.
वीडियो: प्रभास की Kalki 2898 AD में श्रीकृष्ण का रोल महेश बाबू, नानी ने नहीं बल्कि इस एक्टर ने निभाया है


