"दबंग 4 ज़रूर बनेगी और कमाल बनेगी"
पिछले दिनों सलमान खान 'दबंग 4' की स्क्रिप्ट एक बार रिजेक्ट कर चुके हैं.

हिंदी सिनेमा के सबसे आइकॉनिक पुलिस ऑफिसर्स में से एक Chulbul Pandey का बड़े पर्दे पर कमबैक होने जा रहा है. खबर है कि Salman Khan और Arbaaz Khan साथ मिलकर Dabangg 4 पर काम कर रहे हैं. इस बात का पुष्टि खुद अरबाज़ ने ही की है.
टाइम्स नाव से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि 'दबंग' फ्रैंचाइज़ पर अभी ताला नहीं लगा है. इसकी चौथी फिल्म अभी पाइपलाइन में है. मगर उस पर काम कब शुरू होगा, ये फिलहाल तय नहीं. अरबाज़ कहते हैं,
"ये फिल्म अभी पाइपलाइन में है. मगर मुझे इसकी टाइमलाइन नहीं पता. तो यही मेरा जवाब है, जो थोड़ा साधारण भी लगता है. क्योंकि सबका कॉमन सवाल यही होता है कि दबंग 4 कब आएगी? इसलिए मेरा जवाब भी यही है.”
अरबाज़ ने बताया कि वो इस फिल्म को लाने में कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते हैं. वो कहते हैं,
"हम इस पर काम कर रहे हैं और हमें कोई हड़बड़ी नहीं है. फिल्म अपने समय के हिसाब से ही बनेगी. मगर ये कुछ ऐसा है, जिस पर मैं और सलमान लंबी बातचीत करेंगे और बनाएंगे. ये ज़रूर बनेगी. मुझे नहीं पता कि कब. मगर जब भी बनेगी कमाल बनेगी."
वैसे सिर्फ़ अरबाज़ ही नहीं, खुद सलमान भी 'दबंग 4' को लाने का हिंट दे चुके हैं. इसी साल 16 जुलाई को वो इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) सीजन 2 के लॉन्च इवेंट में गए थे. वहां वो मंच पर खड़े होकर लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने ISRL के ब्रैंड नेम वाली टीशर्ट के साथ काला चश्मा भी लगाया था. बातचीत के दौरान उन्होंने अपना चश्मा उतारा, फोल्ड किया और इधर-उधर देखने लगे. बगल में खड़े सज्जन को लगा कि वो अपना चश्मा कहीं रखना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अपना हाथ आगे बढ़ा दिया. मगर सलमान ने सबको चौंकाते हुए वो चश्मा अपनी टीशर्ट के पिछले हिस्से में खोंस लिया. 'दबंग' स्टाइल में. ये देखकर वहां खड़े सभी लोग तालियां पीटने लगे. लगे हाथ सलमान ने भी कह दिया- "ये 'दबंग 4' के लिए है."
पिछले दिनों खबर आई थी कि सलमान और अरबाज, तिग्मांशु धूलिया के साथ कोलैबरेट करने वाले हैं. ‘दबंग 4’ की स्क्रिप्ट लिखने का जिम्मा तिग्मांशु को दिया गया था. उस स्क्रिप्ट के मुताबिक चुलबुल पांडे का किरदार पुलिस की नौकरी छोड़कर पॉलिटिक्स में उतर आया. तिग्मांशु ने सलमान को जब ये स्क्रिप्ट सुनाई, तो उन्हें कुछ खास पसंद नहीं आई. ‘दबंग 3’ का हश्र देखने के बाद सलमान इस फ्रैंचाइज़ की चौथी किश्त को बनाने में किसी किस्म की जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते. जब तक उन्हें स्क्रिप्ट पूरी तरह पसंद नहीं आती, तब तक वो इस फिल्म पर काम नहीं शुरू करेंगे.
वीडियो: 'मुन्नी बदनाम' गाने के लिए दबंग की, सलमान खान ने गाना ही छीन लिया- सोनू सूद


