The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Coolie Controversy: Aamir Khan says he's not watched this Rajinikanth starrer, but public reaction is insane

'कुली बड़ी गलती' विवाद पर आमिर की सफाई के बाद दर्शक उन्हें श्याणा क्यों बोल रहे हैं!

आमिर ख़ान के रिएक्शन के बाद भी जनता क्यों बोल रही कि अब लग रहा है 'कुली' को गलती बताने वाला इंटरव्यू फेक नहीं था.

Advertisement
Coolie, Aamir Khan Cameo
आमिर खान ने रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' में दाहा नाम का किरदार निभाया है.
pic
अंकिता जोशी
16 सितंबर 2025 (Published: 08:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan ने Rajinikanth के प्रेम में Coolie कर तो ली, मगर अब तक फिल्म देखी नहीं. इस पर इंटरनेट वाली पब्लिक कैसे रिएक्ट कर रही है? Jr NTR और Rishab Shetty किस फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं? Paresh Rawal और Akshay Kumar स्टारर फिल्म Welcome To The Jungle कब रिलीज़ होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# आमिर ने कहा - अब तक 'कुली' नहीं देखी, जनता बोली, "श्याणे हो" 

आमिर खान को जानने वाला हर शख्स ये जानता है कि वो स्क्रिप्ट से पूरी तरह संतुष्ट हुए बग़ैर हामी नहीं भरते. चाहे वो कितना ही बड़ा प्रोजेक्ट क्यों न हो. दर्जनों सवाल पूछते हैं, जब तक कि उन्हें अपने हर "क्यों" का जवाब न मिल जाए. मगर ऐसा लग रहा है जैसे 'कुली' के लिए उन्होंने तमाम लॉजिक ताक पर रख दिए. लोकेश कनगराज ने उन्हें कैमियो का ऑफर दिया, आमिर ने स्क्रिप्ट पढ़े बग़ैर ही हां कह दी. वजह, रजनीकांत के प्रति प्रेम. 'कुली' के प्रमोशनल इवेंट पर आमिर ने ख़ुद ये बात कही थी. तीन दिन पहले एक न्यूज़ कटिंग इंटरनेट पर आग की तरह फैली. इस अपुष्ट न्यूज़ कटिंग के मुताबिक 'कुली' को आमिर अपनी बड़ी ग़लती मानते हैं. फिर आमिर के प्रोडक्शन हाउस ने एक लेटर जारी किया. जिसमें आमिर की टीम ने इन ख़बरों को झूठा करार दिया. उनकी टीम ने बोला कि आमिर ने तो अब तक ये फिल्म देखी ही नहीं है. अब सोशल मीडिया पर लोग आलोचना करते हुए कमेंट कर रहे हैं.

X पर एक यूज़र ने लिखा,

"जब बिना कहानी पढ़े फिल्म करने का रिस्क ले ही लिया था, तो फिल्म देखने को जोखिम भी उठा ही लो. ये क्या बात हुई, कि आप किसी भी स्टार की दीवानगी में कुछ भी बकवास बनाते रहें और उसे हम झेलें."

रेडिट पर एक यूज़र ने लिखा,

“अब लग रहा है वो 'कुली' को ग़लती बताने वाला इंटरव्यू फेक नहीं था. पहले इंटरव्यू दिया, बाद में लेटर जारी कर दिया. वाकई, स्मार्ट तो है आमिर खान.”

aamir
आमिर खान ने ‘कुली’ नहीं देखी. ये पता लगने के बाद लोग इंटरनेट पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 

# हैनरी कैविल स्टारर 'हाईलैंडर' का शूट टला

1986 में आई फैंटसी एक्शन फिल्म 'हाईलैंडर' की रीमेक बन रही है. 'द विचर' सीरीज़ फेम हैनरी कैविल इसमें एक अमर यौद्धा का रोल कर रहे हैं. दी हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक हैनरी अपने रोल के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे, तभी उन्हें चोट लग गई. ऐसे में अगले महीने से शुरू होने वाला शूट अब आगे बढ़ गया है. इस फिल्म को चैड स्टाहेलस्की डायरेक्ट कर रहे हैं.

#  Jr NTR की 'ड्रैगन' में ऋषभ शेट्टी की एंट्री? 

Jr NTR को लेकर डायरेक्टर प्रशांत नील एक्शन फिल्म 'ड्रैगन' बना रहे हैं. मीडिया पोर्टल '123 तेलुगु' की ख़बर के मुताबिक - 'ड्रैगन' में ऋषभ शेट्टी भी नज़र आएंगे. वो इसमें कैमियो करने जा रहे हैं. हालांकि अभी मेकर्स या एक्टर्स की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. ये फिल्म 25 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# अप्रैल 2026 में रिलीज़ होगी 'वेलकम टु द जंगल'

परेश रावल ने 'वेलकम टु द जंगल' के बारे में बड़ा अपडेट दिया है. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में परेश ने बताया कि साल के अंत तक इसकी अचानक रुक चुकी शूटिंग एक बार फिर शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि मेकर्स अगले साल अप्रैल में इसे रिलीज़ करेंगे. फिल्म कैसी है, इसके जवाब में परेश ने कहा,

"बहुत ज़बर्दस्त और धमाल फिल्म है." 

इस फिल्म में परेश के साथ अक्षय कुमार सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रवीना टंडन और लारा दत्ता सहित 19 एक्टर्स नज़र आएंगे. इसे अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं.

# 26 सितंबर को इंडिया में रिलीज़ होगी 'होमबाउंड'

कान फिल्म फेस्टिवल और TIFF में प्रीमियर हो चुकी नीरज घेवान की फिल्म 'होमबाउंड' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इंडिया में भी. ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा इसमें लीड रोल में हैं.

# 'छावा' के डायरेक्टर की फ़िल्म में श्रद्धा कपूर

'छावा' के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर एक और हिस्टॉरिकल फिल्म बनाने जा रहे हैं. न्यूज़ बाइट्स के मुताबिक ये फिल्म महाराष्ट्र की एक मशहूर लावणी डांसर की लाइफ पर बेस्ड होगी. ये रोल श्रद्धा कपूर निभाएंगी. इसके लिए श्रद्धा कथक और लावणी सीख रही हैं. नवंबर में फिल्म की शूटिंग शूरू हो जाएगी.

वीडियो: रजनीकांत की 'कुली' पर फेक कलेक्शन का आरोप, हंसिनी एंटरटेनमेंट ने दी कड़ी चेतावनी

Advertisement