The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Controversy over a scene from Sunny Deol, Randeep Hooda Jaat, Christian community files complaint

सनी देओल की 'जाट' के इस एक सीन पर बवाल, जेल चले जाएंगे एक्टर्स?

Sunny Deol की Jaat में Randeep Hooda के एक सीन को लेकर बवाल हो गया है. ईसाई समुदाय ने कहा है कि अगर इस पर एक्शन नहीं लिया गया तो वो सिनेमाघरों का घेराव करेंगे.

Advertisement
sunny deol, randeep hooda, jaat
कुछ दिनों पहले तमिलनाडु की जनता ने 'जाट' का विरोध किया था. साथ ही इसे बैन करने की मांग की थी.
pic
मेघना
16 अप्रैल 2025 (Published: 09:08 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol स्टारर Jaat को पब्लिक का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में सनी के अलावा Randeep Hooda के रोल को लेकर चर्चा है. दरअसल, रणदीप के एक सीन को लेकर विवाद बढ़ गया है. पंजाब के ईसाई समुदाय ने रणदीप के चर्च वाले सीन पर आपत्ति जताई है. साथ ही मांग की है कि इस मामले में प्रोड्यूसर्स के खिलाफ FIR की जाए. क्या है पूरा मामला, कौन सा है वो सीन, आइए जानते हैं.

'जाट' में एक सीन है, जहां रणदीप हुडा का किरदार चर्च में खड़ा है. वो यीशु मसीह की तरह खड़े हैं. इसी सीन को लेकर लोगों ने विरोध जताया है. ईसाई समुदाय ने जालंधर कमिश्नरेट से लिखित शिकायत की है. उन्होंने मांग की है कि दो दिन के अंदर-अंदर फिल्म के प्रोड्यूसर्स के खिलाफ FIR दर्ज की जाए. वरना वो पंजाब स्तर पर सिनेमा हॉल्स का घेराव करेंगे. इस मामले में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ने उचित एक्शन लेने का आश्वासन दिया है.

सोशल मीडिया पर इस शिकायती खत की तस्वीर भी वायरल हो रही है. जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को दी गई शिकायत में विकलव गोल्डी ने कहा,

''कुछ दिनों पहले फिल्म 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. इसमें एक्टर रणदीप हुडा, यीशु मसीह और हमारे धर्म में इस्तेमाल होने वाली पवित्र चीज़ों के साथ बेअदबी से पेश आए. फिल्म में कहा गया कि यीशु मसीह सोया हुआ है. इसके बाद हुडा के किरदार ने सबको गोलियां मारनी शुरू कर दी. ऐसे में जो लोग मसीह विरोधी हैं वो ऐसी फिल्में देखकर हमारे चर्चों पर अटैक करेंगे. गोल्डी ने आगे कहा कि उनकी मांग है कि पुलिस इसके खिलाफ कड़ा एक्शन ले. साथ ही फिल्म को बैन करे. साथ ही उन्होंने सभी एक्टर्स की गिरफ्तारी की मांग भी की है.''

jaat
ईसाई समुदाय द्वारा पुलिस कमिश्नरेट को लिखा गया खत.

 

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर फिल्म को बैन करने की मांग हो रही थी. तमिलनाडु की जनता का कहना था कि पिक्चर में लिट्टे समुदाय को आतंकवादी बताया गया है. उनकी गलत छवि दिखाई गई है. लोगों ने इस वजह से भी फिल्म को बैन करने की मांग की थी. 

ख़ैर, अब देखना होगा इस मामले में पुलिस क्या एक्शन लेती है. मेकर्स की तरफ से कोई बयान आता है या नहीं. 'जाट' की कमाई की बात करें तो छह दिनों में फिल्म ने 53.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये से खुली फिल्म ने दूसरे दिन, 7 करोड़, तीसरे दिन 9.7 करोड़, पहले संडे को 14 करोड़, पहले सोमवार को 7.2 करोड़ और पहले मंगलवार को 6 करोड़ रुपये कमाए. ओवसीज़ मार्केट में फिल्म ने सिर्फ 7.6 करोड़ रुपये कमाए हैं. 'जाट' का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 56.15 करोड़ रुपये हो गया है. 

वीडियो: सनी देओल की 'जाट' को लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड क्यों हो रहा है?

Advertisement