The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • comedian Gaurav Gupta engaged with a Pakistani audience member during his US-Canada tour

कॉमेडियन गौरव गुप्ता ने लाइव शो में पाकिस्तानी फैन से कहा, हनुमान चालीसा सुनाओ

गौरव गुप्ता, पाकिस्तानी फैन से कहते हैं कि उनमें बड़ी हिम्मत है कि इतना कुछ होने के बाद भी वो लाइव शो देखने आए.

Advertisement
gaurav gupta
गौरव गुप्ता ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर खुद शेयर किया है.
pic
मेघना
1 जून 2025 (Updated: 1 जून 2025, 03:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Indian comedian Gaurav Gupta अपने एक शो की वजह से चर्चा में हैं. गौरव ने अपने US-Canada tour में पहुंचे एक पाकिस्तानी फैन से मज़ाक किया, जिसे अब मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है. ऑपरेशन सिंदूर और हाल ही में हुए पहलगाम अटैक को टीज़ करते हुए गौरव ने पाकिस्तानी फैन से लाइव शो में हनुमान चालीसा सुनाने को कह दिया. जिसके बाद से गौरव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

दरअसल, बीते कई महीनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. पाकिस्तान के पहलगाम पर अटैक करने के बाद इंडिया की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर से उसका जवाब दिया गया था. इसी तनाव के बीच भारत में कई पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स और शोज़ बैन कर दिए गए थे. अब हाल ही में कॉमेडियन गौरव यूएस और कनाडा में टूर करने पहुंचे थे. उनके शो पर एक पाकिस्तानी फैन पहुंचा. ऑडियंस इंटरैक्शन के दौरान  गौरव ने उनके साथ की गई हल्की-फुल्की बातचीत और मज़ाक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.

30 मई को गौरव ने ये वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया था. उन्हें जब पता चलता है कि उनके दर्शकों के बीच कोई पाकिस्तानी फैन भी है, तो वो हैरान रह जाते हैं. कुछ दर्शक सिंदूर, सिंदूर भी चिल्लाने लगते हैं. उन्हें शांत करने के बाद गौरव सभी से कहते हैं कि वो तमीज़ से पेश आएं. गौरव उस पाकिस्तानी फैन से कहते हैं,

''भाई, आपके अंदर बहुत हिम्मत है जो आप इस शो पर आए. हमें लगा था सभी आर्टिस्टों को बैन कर दिया गया है. मगर ऑडियंस मेंम्बर्स अभी भी अलाउड हैं.''

फिर गौरव मज़ाक-मज़ाक में उस शख्स से कहते हैं-

''चलो, तुम हनुमान चालीसा पढ़ो अब.''

उनके इतना कहने के बाद जनता हूटिंग करने लगती है. गौरव फिर उस शख्स से उसका नाम पूछते हैं और कहते हैं कि उन्हें उनका मज़ाक समझ में तो आया ना? जब फैन जवाब देता है तो गौरव फिर मज़ाक में कहते हैं,

''तो तुम्हें समझ नहीं आता, नहीं मिलेगा तुम्हें? इतने सालों से कह रहे हैं कि नहीं मिलेगा,नहीं मिलेगा, फिर आ जाते हो तुम.''

यहां गौरव कश्मीर और कश्मीर से जुड़े मुद्दों का ज़िक्र कर रहे हैं. अब लोग गौरव के इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं. कह रहे हैं कि उन्होंने बदला ले लिया. बदतमीज़ी नहीं, बोल-बोल के गौरव ने ग्रेसफुली पाकिस्तानी को रोस्ट कर दिया. मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गौरव के इस अंदाज़ को पसंद नहीं कर रहे. उनका कहना है कि गौरव चाहते तो इस मौके को पॉज़िटिव वे में बदल सकते थे. मगर उन्होंने मज़ाक उड़ाना ठीक समझा.

ख़ैर, गौरव गुप्ता जाने-माने कॉमेडियन हैं. वो साल 2017 में आने वाले रिएलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' के टॉप 12 फाइनलिस्ट में से एक थे. इसी शो के बाद से गौरव देश और विदेशों में स्टैंडअप शो करते हैं.  

वीडियो: कॉमेडियन Kunal Kamra ने Eknath Shinde पर टिप्पणी की, Shiv Sena ने स्टूडियो तोड़ दिया

Advertisement