आज के सिनेमा शो में हम बात करेंगे- 1. हाउस ऑफ द ड्रैगन का नया पोस्टर आउट 2. महेश बाबू सरकारारू वारी पाटा अब प्राइम वीडियो पर रिलीज. 3. रामा राव ऑन ड्यूटी को रिलीज की तारीख मिल गई है 4. शिल्पा शेट्टी की निकम्मा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. 5. क्या आदिपुरुष के लिए प्रभास ने बढ़ाई फीस?